Demokraticfront (प्रिंस) , पंचकुला – 30 जनबरी 2020
राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) के जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा जी ने कहा समस्त भारतवर्ष के हर राज्य हर स्टेट हर गांव में अनेकों ब्राह्मण सभाएं हैं और अगर ब्राह्मण समाज को अपना अस्तित्व देश दुनिया और संसार में बरकरार रखना है तो ब्राह्मण समाज को एक मंच पर एकत्रित होना पड़ेगा और राष्ट्रहित के लिए अपना कदम उठाना पड़ेगा
आज से नहीं ब्राह्मणों ने सदियों से राष्ट्र हित के लिए अपना कदम उठाया है और हर आम इंसान की आवाज बुलंद करनी है और हर जाति बिरादरी हर धर्म को अपने साथ लेकर चलना हमारा दायित्व है और सुन लो तुम जो
ब्राम्हण को पाखंडी बोलोगे तो,
मै भी ब्राम्हण हूँ
तुम क्षत्रिय को अत्याचारी बोलोगे तो*
मै भी क्षत्रिय हूँ
तुम वैश्य को अवसरवादी बोलोगे तो*
मै भी वैश्य हूँ
और तुम शुद्र को लालची बोलोगे तो*
मै भी शुद्र हूँ
एक नजर इतिहास हमारा पढ़ लेना, हमने रक्त से शब्द सजाए हैं
शब्द रूपी सेना का निर्माण हमने तब भी किया था आज भी करेंगे क्योंकि हम ब्राह्मण हैं अपनी कलम की स्याही से हम समस्त जगत को एक धागे में पिरो कर रख भी सकते हैं और बिखेर भी सकते हैं