कत्ल के मामले में 6 दोषियों को सुनाई उम्र कैद और 10 हजार जुर्माना

कपिल नागपाल, पंचकुला

पंचकूला कोर्ट में आज मर्डर मामले में 6 दोषियों को सुनाई उम्र कैद और 10 हजार जुर्माना की सज़ा। 2013 का है मामला। जब सज़ा सुनाई तो कोर्ट को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया। और दोषियों को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट से कैदी बस में बैठाया गया।

आश्रम में रेपकांड, बाबा ने दो लड़कियों को बनाया हवस का शिकार

Demokratic Front(प्रिंस) – 29 जनवरी 2020
शर्मसार हुई इंसानियत

रायपुरानी इलाके में स्थित छोटा त्रिलोकपुर आश्रम में रहने वाला एक बाबा दो लड़कियों के साथ रेप कर फरार हो गया है|पीड़ित लड़कियों ने पुलिस के पास जाकर रेप की शिकायत लिखवाई है|लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाबा को ढूढ़ना शुरू कर दिया है|पुलिस आरोपी बाबा को जल्द से जल्द से गिरफ्तार करने की बात कह रही है|

हिमाचल के बद्दी की हैं दोनों लड़कियां

पुलिस ने बताया कि, दोनों पीड़ित लड़कियां हिमाचल के बद्दी की रहने वाली हैं और हाल ही में छोटा त्रिलोकपुर आश्रम में बाबा की सेवा के उद्देश्य से आई थीं|उन्हें नहीं मालूम था कि बाबा क्या मंसा रखता था|बाबा दुष्कर्मी निकला और उसने दोनों लड़कियों के साथ तीन दिनों तक दुष्कर्म किया।

राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) का पंचकुला मे जल्द होगा विस्तार

Demokraticfront (प्रिंस) , पंचकुला – 30 जनबरी 2020

राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) के जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा जी ने कहा समस्त भारतवर्ष के हर राज्य हर स्टेट हर गांव में अनेकों ब्राह्मण सभाएं हैं और अगर ब्राह्मण समाज को अपना अस्तित्व देश दुनिया और संसार में बरकरार रखना है तो ब्राह्मण समाज को एक मंच पर एकत्रित होना पड़ेगा और राष्ट्रहित के लिए अपना कदम उठाना पड़ेगा

आज से नहीं ब्राह्मणों ने सदियों से राष्ट्र हित के लिए अपना कदम उठाया है और  हर आम इंसान की आवाज बुलंद करनी है  और हर जाति बिरादरी हर  धर्म को अपने साथ लेकर चलना हमारा दायित्व है और सुन लो तुम जो

ब्राम्हण को पाखंडी बोलोगे तो,

मै भी ब्राम्हण हूँ

तुम क्षत्रिय को अत्याचारी बोलोगे तो*

मै भी क्षत्रिय हूँ

तुम वैश्य को अवसरवादी बोलोगे तो*

मै भी वैश्य हूँ

और तुम शुद्र को लालची बोलोगे तो*

मै भी शुद्र हूँ

एक नजर इतिहास हमारा पढ़ लेना, हमने रक्त से शब्द सजाए हैं

शब्द रूपी सेना का निर्माण हमने तब भी किया था आज भी करेंगे क्योंकि हम ब्राह्मण हैं अपनी कलम की स्याही से हम समस्त जगत को एक धागे में पिरो कर रख भी सकते हैं और बिखेर भी सकते हैं

राजकीय महाविद्यालय कालका में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

कालका , ( चन्दरकान्त शर्मा ) :

राजकीय महाविद्यालय कालका में कॉलेज प्राचार्या कुसुम आध्या की अध्यक्षता में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । प्रस्तुत कार्यक्रम में संगीत विभाग की प्रो . नीना शर्मा और प्रो . सुशील कुमार के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से परिपूर्ण गीत सुनाए । पूरा महाविद्यालय देशभक्ति के गीतों से गंज उठा । एनसीसी विंग के इंचार्ज प्रो . यशवीर और प्रो . डॉ . गुरप्रीत के निर्देशन में बहुत सुंदर परेड दिखायी । कॉलेज प्राचार्या कुसुम आध्या ने सबको गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है । इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था जिसका निर्माण बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने किया था । कॉलेज प्राचार्या कुसुम आध्या ने कहा दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है । कॉलेज प्राचार्या कुसुम आध्या ने महाविद्यालय में कार्यरत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के 11 सदस्यों को सम्मानित किया जिनके नाम इस प्रकार है ।

प्रो . डॉ . बिंदु , प्रो . डॉ . रामचंद , प्रो . जसपाल , प्रो . सुरेश कुमार , प्रो . डॉ . बिंदु रानी , प्रो . पुनीत , प्रो . अजय रतन , प्रो . शीतल ग्रोवर , प्रो . कोमल । नॉन – टीचिंग स्टाफ के सदस्यों दौलतराम और मीनाक्षी को भी सम्मानित किया गया । इन सदस्यों को सम्मान अपने कार्य क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान गया है । प्रस्तुत कार्यक्रम में महाविद्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मचारी राकेश कुमार को उनकी ईमानदारी के लिए सम्मानित व पुरस्कृत भी किया गया ।

कैंब्रिज मोंटसरी प्रीस्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया गया

कालका , ( चन्दरकान्त शर्मा ) :

कालका के बसंत विहार स्थित कैंब्रिज मोंटेसरी प्रीस्कूल में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के नन्हे – मुन्ने बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और देशभक्ति गीतों पर डांस किया। स्कूल टीचर्स ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व समझाया। बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। गणतंत्र दिवस का बच्चों में काफी उत्साह था। गणतंत्र दिवस हमारे देश का गौरव है।

अध्यापिका मिन्नी कालड़ा व सुविधा शर्मा को बेस्ट टीचर के अवार्ड से सम्मानित

कालका , ( चन्दरकान्त शर्मा) :

कालका अनाज मंडी में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया । इस शुभ अवसर पर तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । सोफिया कान्वेंट स्कूल कालका के छात्र – छात्राओं ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये । तहसीलदार ने इस अवसर पर सोफिया कान्वेंट स्कूल की अध्यापिका मिन्नी कालड़ा व सुविधा शर्मा को बेस्ट टीचर के अवार्ड से सम्मानित किया। सोफिया कान्वेंट स्कूल की छात्रा ऋद्धि बत्रा व छात्र अमित कुलश्रेष्ठ को सामाजिक विज्ञान में तथा आदिती राणा को गणित में सीबीएसई की 10वीं कक्षा 2019 में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया । अभिनव बातिश कक्षा दसवीं के छात्र को राष्ट्रीय स्तर पर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया ।

आज का राशिफल

Aries

29 जनवरी 2020: व्यापारियों के लिए समय ठीक नहीं है. किसी को उधार पैसा देने से बचें. कोई पुराना उधार आपको टेंशन दे सकता है. नौकरीपेशा लोग संभलकर रहें. ऑफिस में परेशानी हो सकती है. किसी बात का टेंशन हो सकता है. किसी से विवाद भी हो सकता है. मानसिक तनाव बढ़ेगा. पार्टनर की किसी बात पर मूड खराब हो सकता है. मौसमी बीमारियों से बचें. खाने-पीने का खास ध्यान रखें.

Taurus

29 जनवरी 2020: सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपके सोचने के तरीके में सकारात्मक बदलाव हो सकता है. संतान से सहयोग मिलेगा. अपनी प्लानिंग को मेहनत से पूरा करेंगे और उसका फायदा भी आपको मिल सकता है. दोस्तों और भाइयों से सहयोगमिल सकता है. पार्टनर से प्रेम और सहयोग कम ही मिलेगा.

Gemini

29 जनवरी 2020: बिजनेस में अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. पार्टनर से आपको सहयोग मिल सकता है. पार्टनर का सुझाव आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. फंसा हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है. आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं.अच्छा और मीठा बोलकर आप अपने काम पूरे करवा लेंगे. सेहत को लेकर टेंशन बढ़ सकती है. भोजन में सावधानी रखें.

Cancer

29 जनवरी 2020: कार्यस्थल पर वातावरण आपके हिसाब का नहीं होने से मूड खराब होगा. लव लाइफ की अनबन में कोई फैसला नहीं कर पाएंगे. रोजमर्रा के कामों की परेशानियां बनी रह सकती है. आपके वो काम भी पूरे नहीं हो पाएंगे जिनकी प्लानिंग आपने कर रखी थी. विवाद औरप्रतिस्पर्धा से बचने की कोशिश करें. किसी पर डिपेंड न रहें. सेहत संबंधी उतार-चढ़ाव भी आ सकते हैं.

Leo

29 जनवरी 2020: आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा. आज आप लोगों को भी प्रभावित करेंगे. आपके सोचने का तरीका लोगों को पसंद आएगा. आपकी दी गई सलाह से लोगों को फायदा होगा. किसी अच्छी खबर का इंतजार आपको रहेगा. लव लाइफ के लिए दिन सामान्य है. पार्टनर आपकी भावना समझेगा. जोड़ों का दर्द भी आपको परेशान कर सकता है.

Virgo

29 जनवरी 2020: परिवार की मदद मिल सकती है. आपकी मानसिक स्थिति संतुलित रहेगी और इससे आपके पारिवारिक जीवन में भी खुशी मिल सकती है. काम पूरे हो सकते हैं. आज आपको करियर और निवेश के क्षेत्रों में कुछ नए और शानदार मौके भी मिल सकते हैं. पैसों की और परिवार की स्थिति पर आपको पूरा ध्यान देना चाहिए. सेहत में भी सुधार हो सकता है. बहुत दिनों से चली आ रही सेहत संबंधी परेशानी में राहत मिल सकती है.

Libra

29 जनवरी 2020: आपको मेहनत से सफलता मिलेगी. आपकी इच्छाएं पूरी भी हो जाएंगी. प्रमोशन मिलने के पूरे चांस भी बन रहे हैं. किसी भी तरह का मौका न जाने दें. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको जरूरी मदद मिलती जाएगी. आप लोगों से अपने काम निकलवाने में बहुत हदतक सफल रहेंगे. दिन अच्छे से बीतेगा. आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी.

Scorpio

29 जनवरी 2020: पैसों के मामलों में नुकसान हो सकता है. कुछ कानूनी मामलों में आप उलझ सकते हैं. समय का ध्यान रखें. कुछ खास कामों आपको ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती है. आज अचानक होने वाले किसी घटनाक्रम पर आप तुरंत कोई फैसला लेने से भी बचें. आपकी सेहतसामान्य रहेगी. थोड़ी थकान भी हो सकती है.

Sagittarius

29 जनवरी 2020: शेयर मार्केट में सोच-समझकर निवेश करें. आज आप बॉस के साथ अपने संबंधों को लेकर थोड़े सावधान रहें. जो लोग आपके करियर के लिए महत्वपूर्ण हैं, वे आज आपको थोड़ा परेशान भी कर सकते हैं. आपको अपनी बात रखने का अवसर थोड़े समय बाद मिलेगा. कोई खासकाम पूरा होने की उम्मीद थी, आज वो पूरा न हो तो तनाव में न आएं. आज आपको थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. शांति से दिन निकाल लें. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.

Capricorn

29 जनवरी 2020: आपको नुकसान हो सकता है. दिखावे और आडंबर से दूर रहें. परिवार में आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ बहस हो सकती है. एक्स्ट्रा जिम्मेदारी मिल सकती है. आज आपको पैसों के मामले में सावधान और चौकन्ना रहना होगा, वरना बड़ा नुकसान हो सकता है.आप थोड़े परेशानभी रहेंगे. पार्टनर के व्यवहार से दुखी हो सकते हैं. सेहत के लिहाज से सितारे कमजोर रहेंगे.

Aquarius

29 जनवरी 2020: करियर संबंधी कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. दुश्मनों पर आप हावी रहेंगे. पुराने विवाद भी सुलझाने की कोशिश करेंगे और स्थिति अपने फेवर में कर लेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. कुछ उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. आज नए लोगों से मुलाकात होगी.आपको मदद भी मिल सकती है. बिजनेस में कुछ नया करने में सफल भी हो सकते हैं. सेहत के मामले में संभलकर रहें.

Pisces

29 जनवरी 2020: करियर से जुड़े संवेदनशील फैसले लेने में आज आप सावधानी रखें. सोच-समझकर निवेश करें. आज आप कोई खास काम भूल सकते हैं. आपके कामकाज में गलतियां हो सकती हैं. दूसरे लोग भी अपने हिस्से का काम आपको दे सकते हैं.आज आप जरूरत से ज्यादा थक भी सकते हैं. लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. सेहत पर ध्यान दें, छोटी-छोटी परेशानियां बढ़ सकती हैं.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः माघ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी प्रातः 10.46 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद प्रातः 12.13 तक, 

योगः शिव रात्रि 04.21 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.15, 

सूर्यास्तः 05.52 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।