Sunday, February 2

कपिल नागपाल, पंचकुला

शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने के मामले में पंचकूला महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम साजिद अली है, जोकि पंजाब में पड़ते जीरकपुर के पीर मुछल्ला का रहने वाला है।

महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान ने बताया कि आरोपी साजिद अली के खिलाफ साल 2019 के अक्टूबर में एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता पिछले काफी लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे और आरोपी साजिद अली युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बना रहा था।

पुलिस ने बताया कि काफी लंबे समय तक संबंध बनाने के बाद आरोपी ने युवती से शादी करने को मना कर दिया था जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी थी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

वही आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया है।