Sunday, February 2

ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन स्कूल में गरीब बच्चों ने ७१ वां गणतंत्र दिवस मनाया। कार्यक्रम में सुभाष अग्रवाल (अग्रवाल सेनीटरी जगतपुरा) एवं उनकी धर्पमत्नि मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचें।

फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने मुख्यअतिथि एवं प्रो अवधेश कुमार भार्गव के साथ ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर श्री सुभाष अग्रवाल की ओर से सभी बच्चों को लड्डू, ड्राईंगबुक, कलर, बिस्किट, तिरंगे झंडे, आदि के उपहार दिये, बच्चों को संबोधित किया और बच्चों को ईनाम बांटे और सफल बनाया।

श्रीमति चंदा पांडेय व प्रो. भार्गव साहब ने भी बच्चों को प्रेरित किया।