ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के गरीब बच्चों को स्टेशनरी एवं उनकी माताओं को कम्बल वितरित
जयपुर 27, 2020:
गरीब बच्चों की शिक्षा एवं नशामुक्ति के लिए कार्य करने वाली प्रमुख सामाजिक संस्था ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन व मानव मिलन संस्था के तत्वावधान में आज प्रताप नगर में झुग्गियों में रहकर जीवन जी रही महिलाओं को कम्बल एवं ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के निःशुल्क शिक्षाकेंद्र में अध्यनरत उनके बच्चों को स्टेशनरी एवं फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें २५ महिलाओं को कम्बल एवं ३५ गरीब बच्चों को स्टेशनरी, नोटबुक , बिस्कुट व फलों को वितरण किया गया जिन्हें पाकर बच्चे एवं उनकी माताएँ बहुत प्रसन्न हुए.
ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि गरीब परिवारों की मदद के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मानव मिलन संस्था के अध्यक्ष प्रमोद चौरड़िया ने बच्चों एवं उनके अविभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि कडकडाती ठण्ड से बचने के लिए आज का हमारा यह कम्बल कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण में एक छोटी सी मदद है . विकसित राष्ट्र के निर्माण में अशिक्षा, गरीबी, भुखमरी आज भी बहुत बड़ी बाधा बनकर खड़े हुए हैं. हमको यदि भगवान ने थोडा सा अधिक दिया है तो हमारा मानवीय कर्त्तव्य है कि जरूरतमंदों के साथ उसमें से कुछ शेयर करें. माताओं को प्रेरित करते हुए चौरड़िया ने कहा कि यह हमारी छोटी से भेंट है . पर इन नन्हे मुन्हे बच्चों को जो हमारे देश का भविष्य है उनको पढाये बिना वास्तव में समाज का कल्याण होना मुस्किल है क्योंकि शिक्षा ही गरीबी से लड़ने का सबसे ताकतवर हथियार है . इस युग में जो पढ़ेगा अब केवल वही आगे बढ पायेगा.
ह्यूमन लाइफ के फाउंडर हेमराज चतुर्वेदी ने सही को संवोधित करते हुए कहा कि बड़ा से बड़ा सकारात्मक परिवर्तन केवल शिक्षा के बल पर ही संभव है और इसीलिए समृद्ध लोगों को अशिक्षा एवं गरीबी मिटने के लिए बच्चों की मदद करना सबसे बड़ा देशहित एवं राष्ट्र निर्माण का कार्य है और जो माताएँ बच्चों को स्कूल भेजने की बजाय धंधा, मजदूरी, नौकरी आदि करवाते हैं वे सच में उनके हितैषी नहीं हैं बल्कि उनकी जिन्दगी को गर्त में डालने वाले हैं, उन्होंने बाल मजदूरी को पाप कर्म बताया. हेमराज चतुर्वेदी ने कहा कि ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन भुखमरी एवं कुपोषण की हालत में पल बढ़ रहे बच्चों को पहचान कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के मिशन में जुटी हुई है. अच्छे लोगों को भी इस सेवाकार्य में जुड़ना चाहिए. किसी का जीवन सँवारने से अधिक पुण्यदायी कोई अन्य कार्य नहीं हो सकता.
इस अवसर पर मानव मिलन के कोषाध्यक्ष पूनम चंद जैन, डॉ सूर्यशेखर डागा, कुशल मेहता ,प्रदीप पुरोहित , रेखाश्री श्रीमाल, मधु डागा, सुशीला मेहता आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिनके कारण कार्यक्रम सफल रहा . अंत में हेमराज चतुर्वेदी ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!