Wednesday, August 27

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल महामहिम सत्यदेव नारायण आर्य कहां तंत्र का आधार मतदाता है और तंत्र की रक्षा सुरक्षा के लिए सभी मतदाताओं को अपने कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए जिससे कि देश में लोकतंत्र की गरिमा और आत्मा सुरक्षित रहे। राज्यपाल ने इस अवसर पर मौजूद सुरक्षाकर्मी विद्यार्थियों कई वर्गों के लोगों को शपथ दिलाई 25 जनवरी को निर्वाचन आयोग स्थापना दिवस पर मतदाता दिवस विशेष रूप से मनाया जाता है।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने के प्रति उत्साहित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हमें लोकतंत्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहते हुए और बिना प्रभावित हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि देश को मजबूत और कर्तव्यनिष्ठ सरकार देना मतदाता का परम कर्तव्य है।