aaj ka pancang
विक्रमी संवत्ः 2076,
शक संवत्ः 1941,
मासः माघ़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः द्वितीया अरूणोदय काल 06.16 तक है,
वारः रविवार,
नक्षत्रः धनष्ठिा अरूणोदयकाल 06.49 तक है,
योगः व्यातिपात रात्रि 02.24 तक,
करणः बालव,
सूर्य राशिः मकर,
चंद्र राशिः मकर,
राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.16,
सूर्यास्तः 05.51 बजे।
नोटः आज पंचक सांय 05.39 से प्रारम्भ हो रहे हैं। पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं। पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है। चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!