Sunday, February 2

सीएए के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन में कोटा में प्रदर्शनकारियों की गुंडागर्दी की तस्वीर सामने आई है. पिछले 14 दिनों से कोटा में ईदगाह इलाके में CAA के खिलाफ लगातार प्रदर्शन चल रहा था.

यहां देर रात प्रदर्शनकरियों के भेष में छिपे कुछ असामाजिक तत्वों ने गुंडागर्दी शुरु कर दी और वहां से गुजर रही एक कार को रोक लिया. प्रदर्शनकारियों ने कार सवार दो शिक्षकों के साथ मारपीट करते हुए उनकी कार में तोड़फोड़ कर दी.

जैसे-तैसे हाथ पैर जोड़कर अपनी जान बचा कर जब पीड़ित शिक्षक पंकज शर्मा और अंकुर गुप्ता सुबह किशोरपुरा थाने पहुंचे और बदमाशों के खिलाफ शिकायत दी तो ड्यूटी पर मौजूद ASI अब्दुल लतीफ ने भी पीड़ित पक्ष को धमका दिया और शिकायत न देने की सलाह दी. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने अपने समर्थकों को थाने पर बुलवा लिया और देखते ही देखते थाने के बाहर हंगामा खड़ा हो गया.

पुलिस के आला अधिकरियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य थाने से पुलिस टीम को भेज कर पीड़ित पंकज शर्मा और अंकुर गुप्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रदर्शन के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

साथ ही पीड़ित शिक्षकों ने किशोरपुरा थाने में एसपी सिटी के नाम पर ASI अब्दुल लतीफ के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और धमकाने की शिकायत दी है. मामले पर ड्यूटी ऑफिसर राजवीर चौधरी के अनुसार आरोपी ASI अब्दुल लतीफ के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. देश में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जब CAA-NRC के नाम पर गुंडागर्दी की तस्वीर आ रही है.

मामले पर अब कोटा पुलिस किसी भी कीमत पर शहर में ऐसी गुंडागर्दी को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है जो किसी के लिए महज एक राजनीतिक ईंधन हो और पूरे देश के लिए दहशत.