Saturday, February 1

पंचकूला 24 जनवरी :

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला इकाई के संगठनात्मक चुनावों को लेकर पंचकूला विधानसभा में पड़ने वाले सभी 4 मंडलों की सिलसिलेवार बैठके संपन्न हुई। आज की बैठकों में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। उनके साथ जिला चुनाव अधिकारी रोजी मलिक, सह चुनाव अधिकारी अरुण भान, जिला प्रभारी डॉ संजय शर्मा एवं जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

   शिक्षा मंत्री  कंवर पाल गुज्जर ने सभी नवनियुक्त बूथ अध्यक्षों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा कहा कि मैं आप सभी जुझारू एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी विश्व का एकमात्र ऐसा राजनीतिक संगठन है जिसमें बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय  स्तर तक लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराए जाते हैं।  चुनाव अधिकारी रोजी मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 2 दिनों में हमने जिला पंचकूला की दोनों विधानसभाओं में लगभग सभी मंडलों में जाकर बैठके कर मंडल अध्यक्षों के लिए रायशुमारी कर ली है। बीते कल हमने कालका विधानसभा के सभी 4 मंडलों में अलग-अलग बैठकें कर मंडल अध्यक्षों के नाम के लिए रायशुमारी के की थी। आज अभी तक सिलसिलेवार बैठकों में पंचकूला विधानसभा के 4 मंडलों में जिसमें बरवाला के साथ माता मनसा देवी, चण्डी देवी एवं नाड्डा मंडल आते है की बैठके पूर्ण हो चुकी है। सुबह बरवाला मंडल में जाकर हमने बैठक की। बाक़ी तीन मंडलों की अलग अलग बैठके यहाँ भाजपा कार्यालय में समपन हुई। जिसमें बूथ अध्यक्षों द्वारा दिए गए मंडल अध्यक्ष पद के लिए दिए गए नाम हमारे पास आ चुके हैं। उन्होंने कहा जिला पंचकूला में दोनों विधानसभाओं को मिलाकर 410 बूथ आते हैं। जिसमें 213 कालका विधानसभा में तथा 197 पंचकूला विधानसभा में आते हैं। इन सभी मंडलों की बैठकों में रायशुमारी करने के पश्चात जो भी नाम मंडल अध्यक्षों के लिए हमारे पास आएंगे उन्हें मंडल अध्यक्ष पद  की जिम्मेवारी सौंप दी जाएगी।