Saturday, February 1

पिंजौर ( चन्द्रकान्त शर्मा )

पिंजौर की शिव कॉलोनी में श्री सनातन धर्म सभा खेड़ा मंदिर में भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। यह कथा सोमवार 27 जनवरी तक चलेगी, 28 जनवरी को हवन व भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। कथावाचक बद्रीश महाराज ने बताया कि कथा का समय दोपहर 1 बजे से साए 5 बजे तक रहेगा।

इस शुभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया। कथावाचक बद्रीश महाराज ने दोपहर 1 से साय 5 बजे तक कथावाचन किया। जिसमें उन्होंने बताया की हमारे मानव जीवन मे भक्ति-ज्ञान का क्या स्थान व महत्व है, उन्होंने कहा कि जीवन रूपी भवसागर को हम पार कर सकते है अतः इस कलयुग में जितना हो सके ईश्वर के प्रति हमे आस्था, विश्वास और श्रद्धा रखकर भक्ति करनी चाहिए।

अंत मे भागवत भगवान की आरती में सभी नगरवासियो ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया।