कृष्णा डेयरी के मालिक संजय अरोरा की पत्नी और बच्चों का कत्ल

चंडीगढ़ – 23 जनवरी 2020: (खबर और फोटो कपिल नागपाल)

मनीमाजरा में मॉडर्न कांप्लेक्स स्थित एक बंद मकान में डेयरी मालिक की पत्नी और बेटा-बेटी का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। हत्या के बाद आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गए। पड़ोसियों की सूचना पर देर रात पुलिस ने घर का ताला तोड़कर तीनों के शव कब्जे में ले लिए और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतका की पहचान सरिता (45), उसके बेटे अर्जुन (16) और बेटी सेंसी (22) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक अर्जुन 12वीं कक्षा का छात्र था जबकि सेंसी लॉ कर रही थी। मकान नंबर 5012 में संजय अरोड़ा अपने परिवार के साथ रहते हैं और उनकी सेक्टर-9 पंचकूला में कृष्णा डेयरी नामक दुकान है। पड़ोसी कर्मवीर ने बताया कि बुधवार को उन्हें संजय अरोड़ा का पीजीआई से फोन आया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और वह पीजीआई में भर्ती हैं।

मकान नंबर 5012 : फोटो कपिल नागपाल

सूचना के बाद वह तुरंत उन्हें देखने पीजीआई पहुंच गए। पीजीआई से जब संजय अरोड़ा ने उन्हें अपने घर सूचना देने की बात कही और फोन लगाया तो घर पर किसी ने फोन नहीं उठाया। लगातार कई बार फोन करने पर भी जब घर पर फोन नहीं उठा तो संजय अरोड़ा ने कर्मवीर को घर पर सूचना देने को भेजा।

फोटो कपिल नागपाल

कर्मवीर जब मॉडर्न कांप्लेक्स स्थित संजय अरोड़ा के घर पहुंचा तो घर में बाहर से ताला लगा था जबकि अंदर लाइट जल रही थी। शक होने पर कर्मवीर ने पास से ही गुजर रही पीसीआर को बुला लिया। साथ ही पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। इसके बाद पीसीआर ने शक होने पर पुलिस टीम को बुला ली।

फोटो कपिल नागपाल

पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर घर का ताला तोड़ा तो अंदर तीनों के शव पड़े थे। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर एसएसपी, डीएसपी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी गई। देर रात तीन बजे तक इलाके में हड़कंप की स्थित रही। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा। पुलिस ये भी जांच कर रही है कि संजय अरोड़ा के हादसे और इस हत्या का आपस में कोई कनेक्शन है या नहीं।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply