पंचकुला – धर्मपाल वर्मा :
पंचकूला जिले में बतोड़ ग्राम पंचायत की 384 एकड़ जमीन पर गांव के ही लगभग दो दर्जन दबंग किस्म के किसानों ने अवैध कब्जा कर रखा है l सब देख रहे हैं कि गांव के यह दबंग किसान लोग प्रशासन पंचायत और विभाग को ठेंगा दिखाकर अनाधिकार चेष्टा से ग्राम पंचायत की जमीन पर फसलें बोने काटने का काम आठ नो साल से करते आ रहे हैं l
पिछले सीजन में इस जमीन पर बोई गई गेहूं की फसल कटवा कर इसकी सारी आमद पंचायत को देने के मकसद से एक पूर्व महिला बी डीपीओ ने इस समस्या इस समस्या का समाधान करने की योजना बनाई थी व्हिच आती थी कि यह फसल कटवा कर इसे मंडी में बिकवा गए और जो हम धनी हो उसे ग्राम पंचायत के खाते में डलवा दिया जाए इसके लिए उन्होंने पुलिस से 1000 कांस्टेबल मांगे थे परंतु पुलिस ने कथित तौर पर बहाना बनाया और पुलिस सहायता देने से इंकार तो किया ही, कुछ रसूखदार तथा राजनीतिक लोगों ने उनका बरवाला से ट्रांसफर भी करा दिया l अब आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं कि जब इस तरह का हस्तक्षेप होगा तो कौन अधिकारी ग्राम पंचायत की मदद करने को आगे आएगा आपको बता दें कि महिला बीडीपीओ को स्थानांतरित करने का संबंधित लोगों ने एक नायाब तरीका निकाला ऊपर के दबाव से सरपंचों को कहा गया कि वे उक्त अधिकारी के खिलाफ काम ना करने तंग करने के आरोप लगाए ताकि इसी आधार पर उन्हें यहां से कहीं और स्थानांतरित करवाया जा सके और वे अपने मकसद में कामयाब हो गए परंतु उस झूठी शिकायत पर सरपंच ने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था l
सरपंच लक्ष्मण दास ने बताया कि अब पंचायत ने डी आर ओ के यहां केस दायर कर कब्जे हटवाने की मांग की हैl अब देखते हैं डी आर ओ इस मामले को कब तक निपटा पाएंगे l