Saturday, February 1

चंडीगढ़ :सुखना लेक पर मछली पकड़ रहे शख्स के कांटे में फंसी लाश,मृतक 6 दिन से घर से था लापता

चंडीगढ़:

सुखना लेक पर मंगलवार दोपहर मछली पकड़ रहे एक शख्स के कांटे में एक लाश फांसने से हड़कंप मच गया। मछली पकड़ रहे शख्स ने तुरंत सूचना लेक चौकी पुलिस को दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने लाश को बाहर निकाल सेक्टर 16 के शव गृह में रखवा दिया है। मृतक की पहचान सेक्टर 22D के रहने वाले अरुण कुमार के रूप में हुई है पुलिस के मुताबिक मृतक बीते 6 दिन से अपने घर से लापता था हालांकि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि व्यक्ति की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है या कोई और कारण रहा।

जानकारी के अनुसार सेक्टर 22D में रहने वाला 28 वर्षीय अरुण कुमार चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र नीडल फैक्ट्री में काम करता था। घरवालों के मुताबिक वह 8 जनवरी को घर से क्रिकेट खेलने जाने के बात कह कर निकला था। लेकिन तब से वह घर नहीं लौटा। जिसको लेकर उन्होंने 9 जनवरी को सेक्टर 22 पुलिस चौकी में गुमशुदगी की डीडीआर भी दर्ज करा रखी थी। लेक चौकी पुलिस के मुताबिक दोपहर के वक्त जानकारी मिली थी की फिशिंग कर रहे हैं एक शख्स के कांटे में कोई भारी चीज फंस गई है। जिस पर वह काफी जोर लगा फंसी हुई वस्तु को बाहर निकालने का प्रयास करने लगा। लेकिन जोर लगाकर खींचने पर उसने पाया कि उसके कांटे में कोई व्यक्ति फंसा है। जिसके बाद उसने अनहोनी की संभावना को देखते हुए तुरंत सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को बाहर निकाल लिया। इसके बाद उसे सेक्टर 16 अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा की मृतक की मौत पानी में डूबने से हुई है या फिर उसके साथ किसी प्रकार की अनहोनी हुई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।