छात्रवृत्ति योजना में 45 करोड़ के घोटाले के पर्दाफाश होने के बाद 5 आरोपी गिरफ्तार, अभी और खुलासों की उम्मीद

पंचकूला :

हरियाणा में 45 करोड़ 31 लाख का घोटाला सामने आया।घोटाले को अंजाम देने के लिए फर्जी एडमिशन और फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया गया। एसपी विजिलेंस मनबीर सिंह ने पत्रकारवार्ता में किया खुलासा करते हुए बताया की पोस्ट मेट्रिक स्कीम में 5 आरोपी गिरफ्तार हुए, आरोपियों ने कई चोंकाने वाले खुलासे किए।

पोस्ट मेट्रिक स्किम में रविन्द्र सिंह सांगवान ,तत्कालीन उपनिदेशक, निवासी पानीपत, सुरेंदर कुमार लिपिक कार्यालय ज़िला कल्याण अधिकारी सोनीपत, राहुल निवासी रोहतक, गुरुदेव कौर और कुमारी रितिका निवासी डेराबस्सी को गिरफ्तार किया है।

एसपी विजिलेंस ने कहा कि मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद। पंचकूला ,हिसार और रोहतक के विजिलेंस थानों में है मामला दर्ज।

घोटाले में पंचकूला से 89,61,372  रुपये, रोहतक से 23,06,92,273 और हिसार से 21,35,28,753 जोकि कुल मिलाकर 45,31,82,398 का हुआ घोटाला।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply