रोहतक ब्रेकिंग
वीसी और डायरेक्टर को साथ ले जाकर वार्ड 12 के बाहर बने अमृत स्टोर में की छापेमारी।
महंगी दरों पर ऑर्थो इम्पलांट और दवाइयां बेचे जाने का हुआ खुलासा। अमृत स्टोर की बजाय मार्केट में मिलता है सस्ती दरों पर सामान। विधायक कुंडू ने पहले खुद का ओपीडी कार्ड बनवाकर खरीदी दवाएं और इम्प्लांट। पीजीआई डायरेक्टर ने मरीजों के बाहर से खरीदने पर लगाई है पाबंदी। मौके पर मौजूद रहे पीजीआई के अधिकारियों से कोई जवाब देते नही बना। मीडिया से बातचीत में वीसी ने दिए जांच के आदेश। कुंडू बोले इस करप्शन की स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को कल कागजात के साथ सारे सबूत देकर करेंगे शिकायत।
अनिल विज को बताया दबंग और ईमानदार।
कहा, विज से है इंसाफ की आस। कुंडू बोले, भरस्टाचारियों की नींद हराम कर दूंगा। पीएम मोदी और सीएम खट्टर की ईमानदारी से प्रभावित होकर दे रखा है सरकार को समर्थन लेकिन गलत बात को गलत कहने से नहीं है गुरेज।