झुग्गीवासियों को समझाया स्वच्छता का महत्त्व, बस्ती में चारों तरफ की साफ सफाई

प्रेरित करने के लिए बच्चों को साबुन , टूथ ब्रश , दन्तमंजन व भोजन बांटकर सभी ने मिलकर लगाया झाड़ू

2 जनवरी,2020: पंचकुला

आज २ जनवरी को आज शिक्षा एवं नशामुक्ति के लिए कार्य करने वाली प्रमुख सामाजिक संस्था ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के स्लम स्कूल की प्रताप नगर शाखा के बच्चों एवं परिवारजनों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की जाग्रति हेतु स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया.
ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर चतुर्वेदी ने बताया की मानव मिलन संस्था के अध्यक्ष व आज से कार्यक्रम के मुख्या अतिथि प्रमोद चौरड़िया के नेतृत्व में उनकी संस्था के करीब २० सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन से ५० से अधिक गरीब बच्चोंएवं उनके परिजनों को स्वच्छता के माध्यम से स्वास्थ्य बने रहने के टिप्स दिए . फिर सभी कार्यकर्ताओं ने स्लम स्कूल के बच्चों एवं महिला पुरुषों के साथ परिसर एवं बस्ती में झाड़ू लगाकर सुन्दर बनाया. सभी को स्वच्छता अपनाने का सन्देश देने के लिए स्वच्छता स्लोगन बोलते गाते बस्ती में झाड़ू लगाकर साफ़ सुन्दर बनाया . बच्चों ने स्वच्छता के बिषय पर कविताए गईं.

इस अवसर पर मानव मिलन संस्था के अध्यक्ष प्रमोद चौरड़िया ने झुग्गीवासियों को प्रेरित करते हुए कहा की गंदगी में जीवाणु , वायरस एवं मच्छर पैदा होते हैं जो दाद खाज खुजली जैसे त्वचा रोगों के अलाव तायफायड, कोलेरा , टीबी , एंथ्रेक्स जैसे बीमारियाँ हो जाती है जो कभी कभी महामारी का रूप ले लेती हैं .अगर स्वच्छ नहीं रहोगे तो स्वस्थ भी नहीं रहोगे . स्वच्छता अच्छे मनुष्यों की पहिचान है. सोच के बाद साबुन से अच्छे से हाथ धोना और दाँतों की सफाई, स्नान, साबुन से कपड़ों की सफाई हर दिन बहुत जरूरी है.

डॉ सूर्य शेखर डागा ने बच्चों को संवोधित करते हुए कहा कि घर , स्कूल , आसपास की सफाई बहुत जरूरी है. अन्यथा बिमारियां होंगी और इसलिए जहाँ भी घर के आसपास कूदा दिखे तो एकत्रित करके कूड़ेदान में डालना चाहिए. भोजन करने से पहले हाथ धोने की छोटी आदत से जीवन कई संक्रमणकारी रोगों से बचा जा सकता है. स्वच्छता नहीं होगी तो तन मन धन हर तरह से नुकसान ही होगा.

इस अवसर पर हेमराज चतुर्वेदी ने सभी बच्चों को जीवन में स्वच्छता बरतने की शपथ दिलाई और सबके लिए नारा दिया – सब रोगों की एक दवाई – चरों तरफ हो साफ़ सफाई . सभी को स्वच्छता का बिशेष सामाजिक महत्त्व समझाते हुए ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर हेमराज चतुर्वेदी ने कहा की सभी मनुष्य सामान हैं कि यह अस्वच्छता ही है जिसके कारण समाज में छुआछूजैसी बुराई ने जन्म लिया था. जीवाणु संक्रमण के भय से पढ़ा लिखा व्यक्ति अस्वच्छ लोगों के साथ सम्बन्ध बनाने से डरते हैं . इसिलए स्वच्छता को व्यवहार में लाना सामाजिक हित में भी बहुत आवश्यक है . इसके बाद उपस्थित बच्चों को भोजन करवाया एवं ठण्ड से बचने के लिए उन्होंने ऊनी टोपे बांटे गए .

कार्यक्रम में श्रीमती संगीता लोधा, पूनमचंद लोढा, निर्मल जैन, विजय जैन, रेखाश्री श्रीमाल अशोकश्री श्रीमाल ,प्रदीप पुरोहित , राजेंद्र कोठारी, पूनम जैन, कुशल मेहता, दीपाली जैन, मुस्कान चंद्रा, भावना कर्मचंदानी आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जिनकी प्रेरणा एवं सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply