आज का राशिफल

Aries

08 जनवरी 2019: आज का दिन आपके उत्साह को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप अपने कामों को संभालने में और मन से लगे होगे। आप देखेंगे। कि आज आपको परिवार के लोगों से भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिससे आपको कुछ कामों में आसानी हो रही है। वैसे आप धर्म लाभ लेने के लिए किसी यात्रा में जाने की तैयारी में होगे।

Taurus

08 जनवरी 2019: आज के दिन को आप कुछ साख बनाने तथा जमीन आदि के विवादों में विरोधी पक्ष को घेरने के लिए स्वतः ही अपनी स्थिति को मज़बूत करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज पिता व चाचा से आप कुछ मामलों में सहमति प्राप्त कर रहे है। किन्तु निजी संबंध बिगड़ रहे है। नौकरी के क्षेत्रों में तनाव की स्थिति हो रही है। 

Gemini

08 जनवरी 2019: आज के दिन को आप एक अवसर की तरह बनाने में लगे होगे। जिससे भावी योजनाओं का  सही खाका तैयार हो। आप देखेंगे कि कार्यालय में कुछ कामों को संभालने की जिम्मेदारी आपको दी गई है, जिसे आप सक्रिता के साथ अंजाम दे रहे है। स्वास्थ्य समान्य होगा। किसी सगे रिश्तेदार से तनाव होगे।

Cancer

08 जनवरी 2019: आज आपके आजीविका के क्षेत्रों में भाग-दौड़ की अधिक स्थिति होगी। जिससे आपको सही वक्त में भोजन करने व सुस्ताने का भी समय नहीं होगा। आप जहाँ कुछ घर-परिवार के कामों को निपटाने को सोचेंगे। वहीं कार्यालय के कामों को संभालने में लगे होगे। जिससे आपकी सेहत में थकान होगी। दवा का सेवन हो सकता है।

Leo

08 जनवरी 2019: आप आज अपने बेटे/बेटी को वैवाहिक सूत्रों से जोड़ने के लिए किसी निकट व्यक्ति से चर्चांए उठायेंगे। आप देखेंगे कि लोग आपकी बातों को गौर से सुन रहे है। जिससे आपका विश्वास उनके प्रति और बढ़ जायेगा। स्वास्थ्य अच्छा होगा। व्यवसाय में बढ़त हेतु आपको और मेहनत करनी होगी। लेन-देन मे चिंता होगी।

Virgo

08 जनवरी 2019: आज आप काम-काज को पहले की ही तरह संभाने में पूरी तरह से सक्रिय होगे। आप कुछ नया करने के लिए तैयार होगे। स्वास्थ्य पहले ही की तरह बेहतर होगा। जिससे आपके चेहरे में रौनकता होगी। प्रेम संबंधों में आज आप अधिक उदार होगे। आप साथी को कुछ उपहार देना चाहेंगे। बच्चे की शिक्षा की चिंता होगी।

Libra

08 जनवरी 2019: आज आप अपने कामों को साधने के लिए कुछ लोगों से सम्पर्क बढ़ाने की पहल को शुरू कर देंगे। जिससे अधिक से अधिक कार्मिक लाभ को प्राप्त किया जा सकें। आज आप अपने सगे भाई के साथ समांजस्य बनाने में लगे होगे। आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली होगा। घर की देख-रेख के लिए आपको भाग-दौड़ करनी होगी।

Scorpio

08 जनवरी 2019: आज आप अपने अनुभवों से अपने विरोधियों को पीछे छोड़ने में कामयाब होगे। जिससे आपके उत्साह में बढ़त की स्थिति होगी। वैसे आज आपको कई मामलों में अधिक रूपये खर्च करने होगे। स्वास्थ्य कुछ कमजोर व पीड़ाओं से युक्त होगा। जिससे आपको किसी अस्पताल तक जाना पड़ सकता है।

Sagittarius

08 जनवरी 2019: आप आज अपने घर-परिवार के मामलों में अधिक सकारात्मक स्थिति को मज़बूत करने में लगे होगे। किन्तु सफलता कुछ ही मात्रा में होगी। जिससे आपकी उम्मीद और बढ़ जायेगी। प्रेम संबंधों में आज मधुरता की स्थिति पहले से अधिक मज़बूत होगी। भूमि के विवादों में धन व समय की बर्बादी की स्थिति होगी।

Capricorn

08 जनवरी 2019: आज आप अपने सगे नाते-रिश्तेदारी में मिलने के लिए जायेगे। जिससे संबंधों की मधुरता में इज़ाफा होगा। सेहत के लिए आज का दिन बहुत अच्छा नहीं होगा। जिससे आप परेशान होगे। आपको किसी चिकित्सक की सलाह लेनी होगी। प्रेम संबंध आज बिगड़ने के संकेत देगे। आप साथी को कुछ आवेश में कह देंगे।

Aquarius

08 जनवरी 2019: आज आप अपने काम करने की कुछ क्षमताओं को बढ़ाने के उपायों पर लोगों के साथ चर्चाएं करेंगे। आप देखेंगे कि, तकनीक मामलों में बढ़त बनाना बहुत ही जरूरी हो गया है। जिससे आप किसी संस्था के मध्य जुड़ना चाहेंगे। आज आपकी आय बढ़ी हुई होगी। सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव का क्रम होगा। प्रेम संबंध सुखद होगे।

Pisces

08 जनवरी 2019: आज का दिन आपको काम-काजी बढ़त देने वाला होगा। जिससे आप अपने कामों को और अच्छी तरह से करने के लिए तैयार होगे। आप देखेंगे कि संसाधनों की कमी कुछ हद तक आज पूरी हो गई। किन्तु योजनाओं को अंतिम रूप देने की चुनौती है। प्रेम संबंधों में आप उपहारों को लेगे-देगे भी। धन अधिक व्यय होगा।

पोलिस फाइल से

पंचकूला, 07 जनवरी :- 1. (10 ग्राम 40 मिलीग्राम स्मैक बरामद)

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना पिंजौर की टीम द्वारा आज दिनांक 07.01.2019 को दो आरोपियानन से10 ग्राम 40 मिलीग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गयी । पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि थाना की टीम ने दौराने गस्त दौकड़का (सूरजपुर बस अड्डा) कालका, पंचकुला रोड पर एक कार को रूकने का इशारा किया जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे जिन्होने अपना नाम सतीश पुत्र बिहारी वासी अमरावती एन्कलेव पिंजौर तथा सतपाल उर्फ सत्ता पुत्र अच्छरू राम, वासी गांव रज्जिपुर बतलाया । कार चालक सतीश से 5 ग्राम 30 मिलीग्राम स्मैक तथा सतपाल उर्फ सत्ता से 5 ग्राम 10 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई । दोनो आरोपियो को पेश माननीय अदालत किया गया तथा न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

2. (मोबाईल छीनने के आरोपी को किया काबू)

पुलिस थाना पिंजौर द्वारा दिनांक 06.01.2019 को आरोपी बाबूराम पुत्र राजेश वासी गांव नसीराबाद, थाना रायबरेली, जिला प्रतापगढ़, उ0प्र0 को बिटाना रोड पिंजौर से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी बाबूराम ने कल शाम 6:30 बजे अपने घर के बाहर खडे सतीश पुत्र हंसराज से मोबाईल छीनने कि कोशिश की थी । आरोपी को काबू करके पेश माननीय अदालत किया गया जँहा से उसे न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

3. पुलिस थाना रायपुर रानी के अभियोग संख्या 152/18 धारा 395, 397, 427 IPC के तहत आरोपी निसार पुत्र सुखबीर अली वासी गांव गढ़ी कोटाह, थाना रायपुर रानी, पंचकुला को गढ़ी कोटाह से विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके पेश अदालत किया गया ।

सत्ता में आते ही दो सप्ताह में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना:केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हरियाणा पेंशन बहाली संघर्ष समीति को दिया समर्थन खट्टर सरकार में चार साल से सडक़ों पर हैं कर्मचारी जिस सरकार ने कर्मचारियों को तंग किया वह कभी सत्ता में नहीं आई

पंचकूला। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार के सत्ता में आते ही पंद्रह दिनों के भीतर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया जाएगा। केजरीवाल सोमवार को पंचकूला के शालिमार ग्रांउड में हरियाणा पेंशन बहाली संघर्ष समीति द्वारा किए जा रहे आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे थे। केजरीवाल ने पेंशन बहाली की मांग कर रहे कर्मचारी नेताओं से विचार विमर्श करके उनके आंदोलन को सही करार देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के उनके संघर्ष में पूरी तरह से उनके साथ है।

इस अवसर पर कर्मचारियों से रूबरू होते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में पिछले चार वर्ष से जब से खट्टर सरकार ने सत्ता संभाली है तब से कर्मचारी अपने दफ्तरों में कम और सडक़ों पर अधिक रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में कभी गैस्ट टीचरों के धरने तो कभी रोडवेज की हड़ताल और आशा वर्करों के आंदोलन अखबारों की सुर्खियां बने हैं। कर्मचारियों की अपनी जायज मांगे पूरी करवाने और अपने अधिकार हासिल करने के लिए धरने-प्रदर्शनों का सहारा लेना पड़ रहा है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा समेत पूरे देश का राजनीतिक इतिहास इस बात का गवाह है कि जिस भी सरकार ने कर्मचारियों को परेशान किया है और उनके मांगों को पूरा नहीं किया वह कभी सत्ता में नहीं आई। जिस सरकार में कर्मचारी दुखी होंगे वह सरकार कभी नहीं चल सकती। केजरीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कर्मचारी विरोधी मुख्यमंत्री करार देते हुए कर्मचारियों से आहवान किया कि वह पूरी एकजुटता के साथ आम आदमी पार्टी का समर्थन करें।

आप सुप्रीमों ने कहा कि हरियाणा में जिस दिन आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आएगी तो पंद्रह दिनों के भीतर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में भी कर्मचारियों की पेंशन योजना को लागू किया है। जिसे केंद्र सरकार ने अटका रखा है।

इस अवसर पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले चार साल के दौरान विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कर्मचारियों की हर मांग का समर्थन करते हुए सरकार के विरूद्ध किए गए संघर्ष में उनका साथ दिया है। नवीन जयहिंद ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले हर संघर्ष में आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता बढ़चढ़ कर साथ देंगे।

Khaira will launch Punjabi Ekta Party on January 8

Sukhpal Khaira

Chandigarh, January 7,2019: Former AAP leader Sukhpal Singh Khaira who resigned from the party recently on Sunday said that he will not resign from the post of MLA.

He said that he was being attacked by members of AAP, “but I am not going to resign from the post of legislative member. Those who have problem with me being an MLA could approach the speaker of legislative assembly”. He added that those criticizing him should learn about anti-defection law.

Khaira during a press conference at his home said that he has support of six other party MLAs who could also resign from the party.

Khaira also lashed out at AAP chief Arvind Kejriwal and said that he was “a dictator who did not want anyone else to lead the party”. 

It is expected that Khaira will launch his own party on January 8 with the name Punjabi Ekta Party. A meeting of Khaira with leaders of Punjab Democratic Alliance will be held at Ludhiana to announce the names off those contesting in LS polls on January 11-12. 

Khaira informed that Master Baldev Singh will soon resign from AAP and will be the LS election candidate from Faridkot representing Khaira’s party.

1000 वर्ग फीट से छोटे घर के सवर्ण मालिक आएंगे आरक्षण के दायरे में

केंद्र सरकार ने अब आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को सरकारी नौकरी और उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों में 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया है.

नई दिल्‍ली : मोदी सरकार की कैबिनेट ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने अब आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को सरकारी नौकरी और उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों में 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया है. देश के करोड़ों लोगों को केंद्र सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा. इस फैसले की 10 प्रमुख बातें ये हैं-

1. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले पर मुहर लगाई गई. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि यह आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दिया जाएगा.

2. बताया जा रहा है कि आरक्षण का फॉर्मूला 50%+10% का होगा. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा में मंगलवार को मोदी सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने संबंधी बिल पेश कर सकती है.

3. केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री विजय सांपला के मुताबिक जिन लोगों की सालाना आमदनी 8 लाख से कम होगी उन्‍हें आरक्षण का लाभ मिलेगा. 

यह भी पढ़ें :सवर्णों को भी आरक्षण, सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन का दायरा 50% से बढ़कर 60% होगा

4. जिन सवर्णों के पास खेती की 5 एकड़ से कम जमीन होगी, उन्‍हें आरक्षण का लाभ मिलेगा.

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान. फाइल फोटो

5. इस आरक्षण का लाभ वे सवर्ण पा सकेंगे, जिनके पास आवासीय भूमि 1000 वर्ग फीट से कम होगी.

6. जिन सवर्णों के पास अधिसूचित नगर पालिका क्षेत्र में 100 गज से कम का आवासीय प्‍लॉट है वे इस आरक्षण का लाभ उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : 8 लाख से कम आमदनी वाले गरीब सवर्णों को मिलेगा 10% आरक्षण, जानिए क्‍या होंगी लाभ की शर्तें?

7. इसके अलावा जिन सवर्णों के पास गैर अधिसूचित नगर पालिका क्षेत्र में 200 गज से कम का आवासीय प्‍लॉट है उन्हें इस आरक्षण का लाभ मिल सकेगा. 

8. सूत्रों का यह भी कहना है कि सरकार संविधान में संशोधन के लिए बिल ला सकती है. इसके लिए संविधान के अनुच्‍छेद 15 और 16 में संशोधन होगा. 

अखिलेश यादव ने एक ही दिन में 13 खनन पट्टों को दी थी मंजूरी, हो सकती है पूछताछ: सीबीआई

एजेंसी ने कहा कि अखिलेश ने 14 खनन पट्टों को मंजूरी दी थी जिसमें 13 को 17 फरवरी 2013 को मंजूरी दी गई थी. 

अखलेश ने जिन 14 खनन पट्टों को मंजूरी दी थी जिसमें 13 को 17 फरवरी 2013 को मंजूरी दी गई थी. ऐसा ई-टेंडरिंग प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए किया गया था

सीबीआई ने आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला, समाजवादी पार्टी के विधान पार्षद रमेश कुमार मिश्रा और संजय दीक्षित (बसपा के टिकट पर 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ने और हारने वाले) समेत 11 लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में शनिवार को 14 स्थानों पर छापेमारी की थी

नई दिल्ली: विपक्षी दलों से आलोचना का सामना कर रही सीबीआई ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में अवैध खनन मामले का ब्योरा देते हुए दावा किया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यालय ने एक ही दिन में 13 खनन पट्टों को मंजूरी दी थी. सूत्रों के अनुसार उनसे सीबाआई पूछताछ भी कर सकती है. एजेंसी ने कहा कि यादव के पास खनन विभाग भी कुछ समय के लिये था. उन्होंने 14 खनन पट्टों को मंजूरी दी थी जिसमें 13 को 17 फरवरी 2013 को मंजूरी दी गई थी. ऐसा ई-टेंडरिंग प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए किया गया था. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दावा किया कि 2012 की ई-टेंडर नीति का उल्लंघन करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी हासिल करने के बाद 17 फरवरी को हमीरपुर की जिलाधिकारी बी चंद्रकला ने खनन पट्टे दिये थे. 

उस नीति का 29 जनवरी 2013 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मंजूरी दी थी. सीबीआई ने समाजवादी पार्टी प्रमुख यादव की भूमिका का ब्योरा तब दिया जब उन्होंने और अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर राजनीतिक फायदे के लिये जांच एजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

यादव ने रविवार को लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि भाजपा विपक्षी दलों के नेताओं को धमकाने के लिये औजार के रूप में सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. विपक्षी दलों में से कुछ के नेता सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाने का प्रयास कर रहे हैं. यादव ने कहा था, ‘‘अब हमें सीबीआई को बताना पड़ेगा कि गठबंधन में हमने कितनी सीटें वितरित की हैं. मुझे खुशी है कि कम से कम बीजेपी ने अपना रंग दिखा दिया है. इससे पहले कांग्रेस ने हमें सीबीआई से मिलने का मौका दिया था और इस बार यह बीजेपी है जिसने हमें यह अवसर दिया है.’’

उन्होंने कहा था, ‘‘समाजवादी पार्टी लोकसभा की अधिक से अधिक सीटें जीतने का प्रयास कर रही है. जो हमें रोकना चाहते हैं, उनके साथ सीबीआई है. एकबार कांग्रेस ने सीबीआई जांच कराई और मुझसे पूछताछ की गई थी. अगर बीजेपी यह सब कर रही है तो सीबीआई मुझसे पूछताछ करेगी, मैं उसका जवाब दूंगा. लेकिन, लोग भाजपा को जवाब देने के लिये तैयार हैं. ’’ सीबीआई ने आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला, समाजवादी पार्टी के विधान पार्षद रमेश कुमार मिश्रा और संजय दीक्षित (बसपा के टिकट पर 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ने और हारने वाले) समेत 11 लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में शनिवार को 14 स्थानों पर छापेमारी की थी.

यह छापेमारी हमीरपुर जिले में 2012-16 के दौरान खनिजों के अवैध खनन की जांच के सिलसिले में की गई थी. प्राथमिकी के अनुसार यादव 2012 से 2017 के बीच राज्य के मुख्यमंत्री थे और 2012-13 के दौरान खनन विभाग उनके पास ही था, जिसकी वजह से उनकी भूमिका जांच के दायरे में आई है. उनके बाद 2013 में गायत्री प्रजापति खनन मंत्री बने और उन्हें 2017 में चित्रकूट में रहने वाली एक महिला की बलात्कार की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था. 

प्रधानमंत्री द्वारा स्वर्ण वर्ग को 10% आरक्षण देने का फैसला स्वागत योग्य है: ज्ञान चंद गुप्ता

ज्ञान चंद गुप्ता

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आर्थिक रूप से पिछड़े हुए स्वरण वर्ग के लोगों के लिए 10% आरक्षण देने को मंजूरी दे दी है इसके तहत अब  अनारक्षित श्रेणी में आने वाले लोग इस फैसले का लाभ ले सकेंगे, अनारक्षित वर्ग में ऐसे बहुत से लोग हैं जो आर्थिक तौर पर बहुत कमजोर हैं और इनके उत्थान के लिए हमारी सरकार ने यह फैसला लिया है । यह एक ऐतिहासिक फैसला है और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए  स्वर्णिम वर्ग के लोगो के लिए लिये गए इस फैसले का मैं  हृदय से स्वागत करता हूं I

Police File

DATED

07.01.2019

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 03 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 03 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 07 persons were arrested while consuming liquor at public  place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-19= 1 case, PS-Mauli Jagran = 1 case, PS-34= 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Piyush Kumar @ Pawan (age-23 yrs) R/o VPO- Sainj, PS-Danjar, Distt.-Kullu, Himachal Pradesh from BDC, Sector-26, Chandigarh and recovered 95 gram Charas from his possession on 06.01.2019. A case FIR No. 06, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Defacement of Property Act

A case FIR No. 04 U/S 3 Delhi Prevention of Defacement of Public Property Act 2007 has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against unknown person who put black paint/color on the sign board of Rajeev Gandhi College Bhawan, near Shastri Nagar Light Point on 05.01.2019. Investigation of case is in progress.

Theft

          Kamlesh Chander R/o # 300, Phase-3, B-1, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown persons tried to stolen the money after broken the cash box of Sidh Baba Balak Nath Mandir, Sector-29, Chandigarh on 06.01.2019. A case FIR No. 04, U/S 380, 457, 511 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-46/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s purse containing cash Rs. 5,500/- to 6,000/- and ATM Card near Sidh Baba Balak Nath Mandir, Sector-29, Chandigarh on 30.12.2018. A case FIR No. 05, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Charanjit Singh R/o # 2040, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. CH-01BK-8063 while parked near complainant’s residence on night intervening 09/10.12.2018. A case FIR No. 04, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Krishan Kumar R/o # 3060/1, Sector-47/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s car No. CH-01AM-3326 while parked near complainant’s residence on 03.01.2019. A case FIR No. 05, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.      

Missing/Abduction

A lady resident of Village-Kaimbwala, Chandigarh reported that his daughter age about 15 years has been missing/abducted from near # 1609, Sector-07, Chandigarh since 05.01.2019. A case FIR No. 05, U/S 363 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh.       

Dowry

A lady resident of Sector-19/B, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Ambala City, Haryana harassed complainant’s to bring more dowry. A case FIR No. 19, U/S 323, 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-32, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt.-Ambala, Haryana harassed complainant’s to bring more dowry. A case FIR No. 20, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Trespassing

          Arvind Kumar R/o # 611/A, Village-Hallomajra, Chandigarh alleged that unknown person locked complainant’s room from outside and also stolen articles on 06.01.2019. A case FIR No. 06, U/S 453, 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police achieved a major success in “Burglary case” by arresting three accused, by the team of Police Station-36 Chandigarh.

Chandigarh 07.01.2019

          Keeping in view the increasing of burglary incidents a special team was constituted for prevention and detection of crime specially burglary, snatching & robbery incidents in PS area. The Special team did commendable job by arresting three burglars/thieves  accused Harsh Kumar S/o Ram Kumar R/o # 25/11, Mohalla Nangla Road, Marshal Pitch, Kankar Khera, Merrut, UP age 23 yrs, Sushil Singh S/o Hari Singh R/o Vill- Alipura , PS- Haparh, Distt. Haparh, UP, age 34 yrs, Manish S/o Mohan Lal R/o # 393, Street no. 25, Tel Mandi, Kasimpur, Merut Kant, UP, age 24 yrs.

          With the arrest of these accused case FIR no. 455 dated 30.12.18 u/s 380,457 IPC which was registered on the complaint of Ram Lal Jindal S/o Lt. Sh. Suraj Bhan R/o # 1195, Sec 42 B Chd, in which he reported that on 22.12.18 he along with his family had left for family trip in Rajasthan. On 30.12.18 at about 7.30 AM, when he returned back, he found that the lock of his house was broken and  2 laptops, 2 laptop charger,  two watches & artificial jewellery etc found stolen from his house, has been w/out and above said stolen property recovered from their possession.

Previous criminal record – 

1. As per interrogation of accused Sushil Kumar it has been revealed that he was also involved in 4 cases of property & other crime in PS- Modi Nagar, Distt. Ghaziabad, UP.   

2. As per interrogation of accused Harsh it has been revealed that he was also involved in two cases of property crime in PS- Transport Nagar, Merrut, UP. 

Modus Operandi:-

During their interrogation it has been revealed that all the accused come from UP and used to stay in the hotels of Chandigarh. In the day time they watched the locked houses and targeted the same at night.

 This case is still under investigation and more recoveries are expected from their custodial interrogation. 

Bhagwant Mann reached Amritsar to the leaders of Shiromani Akali Dal (Taksali)

Chandigarh, January 7,2019: After Sukhpal Singh Khaira and HS Phoolka resigned from the party recently, Aam Aadmi Party is finding new partners in Punjab ahead of Lok Sabha polls scheduled in April-May this year.

Member Parliament from Sangrur Bhagwant Mann reached Amritsar to meet the leaders of newly formed Shiromani Akali Dal (Taksali) who are already into talks with Sukhpal Singh Khaira for an alliance in the state. The new party could dent the vote-bank of SAD (Badal) from which it broke away recently.

While no details of the meeting were so far out, it has been learnt that AAP was now desperate to form an alliance in Punjab after the exit of senior leaders leaving the workers disappointed and discouraged.

Captain Amarinder Singh on Monday announced that Congress would not enter into an alliance with AAP in Punjab leaving fewer options for the latter.

The three leaders of SAD (Taksali) including Ranjit Singh Brahmpura, Ratan Singh Ajnala and Sewa Singh Sekhwan had already stated that they would form an alliance with a party having similar ideology.