88 साल की बुजुर्ग को परिवार ने बनाया बंधक भूखे प्यासे काटी रात

पंचकूला 10 नवंबर

पंचकूला निवासी सतीश कुमार वोहरा ने भाई के परिवार पर आरोप लगाया है के न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करते हुए उन्होंने उनकी विध्वा माता और उनकी पत्नी को जबरन घर में बंद कर दिया है वोहरा का आरोप है उनका उनके भाई की पत्नी और बेटे अवैध रूप से इस मकान पर कब्जा किए हुए हैं और अवैध पीजी चला रहे हैं पंचकूला न्यायालय से 1 नवंबर को निर्देश जारी किए गए थे के मकान नंबर 28 सेक्टर 8 के ग्राउंड फ्लोर पर कमला वोहरा के रहने का अधिकार है जिसकी प्रति संबंधित सेक्टर 5 के थाने में पहुंचा दी गई थी वोहरा और उनकी पत्नी ने बताया कि कल उनकी पत्नी सुलोचना वोहरा उनकी सास कमला वोहरा को अंजना वोहरा जोकि चला रही हैं ने उन्हें इस कमरे में बंद कर दिया और एस के वोहरा को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा कल से यह दोनों महिलाएं भूखी प्यासी कमरे में बंद हैं जबकि रात को महिला पुलिस कर्मियों संघ पुलिस ने मौके पर आई थी जस की तस बनी हुई और अभी तक दोनों महिलाएं कमरे में बंद है।

आज का राशिफल

Aries

10 नवंबर 2019: एक सांस लेने का समय है अब तक का महीना आपके लिए व्यस्त रहा है, लेकिन आज आप मन की शांति पा सकेंगे. आप स्वयं को ध्यान और आराम के लिए इच्छुक पाएंगे. यह एक अच्छी बात है. अपने दोस्तों और परिवार के लिए भी कुछ समय बनाने की कोशिश करें.

Taurus

10 नवंबर 2019: आज व्यस्त रहने की उम्मीद है. आपके पास करने के लिए बहुत सारी चीज़ें हैं, और आप इसे प्रबंधित करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं. अपने सभी कार्यों से निपटने का सबसे आसान तरीका एक टू-डू सूची बनाकर और पहले जो आपको आवश्यक है उसे प्राथमिकता देना है. इस तरह, आपके पास पूरे दिन का पालन करने के लिए एक संरचना होगी और चीजें गड़बड़ नहीं होंगी.

Gemini

10 नवंबर 2019: आप अपने आप को किसी ऐसे व्यक्ति को याद कर सकते हैं जिसके साथ आप दोस्ती करते थे. आपके लिए मिथुन राशि की सबसे अच्छी बात, अतीत को भूलकर आगे बढ़ना होगा. उस व्यक्ति को अपने जीवन में वापस आमंत्रित करें और अपने जीवन को बीन होने दें. किसी ऐसे दोस्त को तम खोइए जिसे आपका दिल जाने नहीं दे.

Cancer

10 नवंबर 2019: आज आप जिन कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे हैं, वे आपके भविष्य के लिए फायदेमंद माने जा रहे हैं. अभी, आप नहीं सोच सकते कि वे महत्वपूर्ण हैं, लेकिन आपके द्वारा बनाए गए कनेक्शन आपकी ज़रूरत के समय में आपकी मदद करने जा रहे हैं. आज किसी भी सामाजिक सभा से बचने की कोशिश न करें.

Leo

10 नवंबर 2019: यदि आप जो चाहते हैं उसके बारे में बहुत अधिक दबंग हैं, तो लोग आपकी मदद करने में थोड़ा सशंकित हो सकते हैं. आदेशों को इधर-उधर फेंकने के बजाय, अन्य लोगों के सुझाव मांगें और फिर अपनी राय उनके सामने रखें. एक टीम के रूप में चीजें करें, न कि बॉस के रूप में.

Virgo

10 नवंबर 2019: आपका क्षति नियंत्रण कौशल आज सबसे बड़ा साबित होने जा रहा है. लोगों को उनकी ज़रूरत के समय में आपके पास आने वाला है, जैसा कि आपको हमेशा सबसे अच्छी सलाह लगती है. हालांकि, अपनी खुद की सलाह का पालन करना न भूलें – और अपने जीवन को वापस ट्रैक पर लाएं.

Libra

10 नवंबर 2019: आप आज बहुत रचनात्मक रूप से प्रेरित होने जा रहे हैं. यदि कोई कला, या पुस्तक, या संगीत है, जिस पर आप काम कर रहे हैं – आज का दिन इसे प्राप्त करने का सबसे अच्छा दिन है. आपके सिर के अंदर और बाहर विचार बहने वाले हैं, इसलिए उन्हें बर्बाद न करें

Scorpio

10 नवंबर 2019: हो सकता है कि चीजें आपके अनुसार नहीं चल रही हों, लेकिन यह ठीक है. एक बदलाव के लिए, ब्रह्मांड को अपने जीवन के नियंत्रण में रहने दें. कभी-कभी नियंत्रण छोड़ना सबसे अच्छी बात है जो आप अपनी उत्पादकता और मानसिक पवित्रता दोनों के लिए कर सकते हैं.

Sagittarius

10 नवंबर 2019: आपकी राय आज दूसरों के लिए बहुत मायने रखने वाली है. लोग आपको देखेंगे और जवाब के लिए आपके पास आएंगे. आप बुतों के लिए गुरु की तरह माने जाएंगे. अपने नेतृत्व कौशल को ब्रज करना सुनिश्चित करें ताकि आप उन सभी प्रश्नों के लिए तैयार हों जो लोग आपके ऊपर फेंकने जा रहे हैं.

Capricorn

10 नवंबर 2019: आज आप विशेष रूप से मंडी महसूस कर सकते हैं. यह सब कुछ आपके आसपास होने के कारण हो सकता है. आपको वह अधिकार नहीं मिल रहा है जो आप चाहते हैं और हकदार हैं. लेकिन याद रखना, धैर्य एक गुण है. तो बस इस बात पर पकड़ बनाए रखें कि आप क्या चाहते हैं जो आपको मिल रहा है, लेकिन यह बस थोड़ी देर लेने वाला है.

Aquarius

10 नवंबर 2019: आज आपके चारों तरफ सकारात्मक ऊर्जा रहने वाली है. आप ऊर्जावान और शांत महसूस करेंगे. इस दिन को एक शक्ति दिवस के रूप में उपयोग करें ताकि आप उन सभी कार्यों को पूरा कर सकें जो आप अगले दिन के लिए छोड़ रहे हैं. जब आपके पास ऊर्जा हो और शिथिलता न हो तो बेहतर है.

Pisces

10 नवंबर 2019: एक नया खेल शुरू करने और उसे अपनाने के लिए एक अच्छा दिन है. आप हमेशा सोफे पर बैठकर टीवी नहीं देख सकते. आपको थोड़ी ताजी हवा और थोड़ा व्यायाम करने की आवश्यकता है. यदि आप एक पूर्ण खेल के लिए जाने का मन नहीं करते हैं, तो बस एक सैर के लिए जाएं. इससे आपका सिर साफ हो जाएगा

आज का पंचांग

पंचांग 10 नवंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी सांय 04.33 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः रेवती सांय 05.19 तक है, 

योगः वज्र प्रातः 10.41 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः तुला, 

चंद्र राशिः मीन,

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.43, 

सूर्यास्तः 05.28 बजे।

नोटः आज सांय 05.19 से पंचक समाप्त हो रहे हैं। और वैकुण्ड चतुर्दशी व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

ओवैसी पर बरसे उद्धव ठाकरे

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज का दिन स्वर्ण अक्षरों से लिखने वाला दिन है न्याय देवता को प्रणाम. इतने दिनों से राम की कहानियां सुन रहे थे, आज विवाद खत्म हुआ है. सभी समाज का धन्यवाद. आज सभी को बालासाहेब की याद आ रही होगी. उन्होंने पहले कहा था कि गर्व से कहो हम हिन्दू है. मैं आडवाणी से मिलूंगा

चंडीगढ़:

अयोध्या विवाद मामले में 70 सालों तक चली कानूनी लड़ाई और सुप्रीम कोर्ट में 40 दिनों तक लगातार चली सुनवाई के बाद शनिवार को ऐतिहासिक फैसला आ गया. फैसला विवादित जमीन पर रामलला के हक में सुनाया गया. फैसले में कहा गया कि राम मंदिर विवादित स्थल पर बनेगा और मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में पांच एकड़ जमीन अलग से दी जाएगी. अदालत ने कहा कि विवादित 02.77 एकड़ जमीन केंद्र सरकार के अधीन रहेगी. केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को मंदिर बनाने के लिए तीन महीने में एक ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज का दिन स्वर्ण अक्षरों से लिखने वाला दिन है. न्याय देवता को प्रणाम. इतने दिनों से राम की कहानियां सुन रहे थे, आज विवाद खत्म हुआ है. सभी समाज का धन्यवाद. आज सभी को बालासाहेब की याद आ रही होगी. उन्होंने पहले कहा था कि गर्व से कहो हम हिन्दू है. मैं आडवाणी से मिलूंगा.”

ठाकरे ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को करारा जवाब देते हुए कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट नहीं है. दरअसल, ओवैसी ने फैसले पर नाखुशी जाहिर की है. उन्होंने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च है, लेकिन अचूक नहीं है. उन्होंने अयोध्या भूमि विवाद मामले में फैसले को तथ्यों के ऊपर आस्था की एक जीत बताया. वहीं, सुन्नी वक्फ बोर्ड अयोध्या पर पुनर्विचार याचिका नहीं दाखिल करेगा. मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी फैसले पर संतुष्ट हैं.

ठाकरे ने यह भी कहा कि वह 24 नवंबर को अयोध्या जाएंगे. उन्होंने आगे कहा, “आनंद है, सभी को होना चाहिए, इससे किसी को तकलीफ नहीं होना चहिए. शिवनेरी जहां शिवाजी का जन्म हुआ है, वहां की मिट्टी लेकर गया था. एक साल के भीतर काम हुआ, अभी शिवनेरी जाकर नमन करूंगा. जिन लोगों की उस वक्त जान गई, उन लोगों को नमन करता हूं.” 

राम मंदिर पर आए फैसले ने ओवैसी के बिगड़े बोल

नई दिल्ली: 

अयोध्या मामला:

अयोध्या भूमि विवाद को लेकर पांच जजों की पीठ ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड विवादित ढांचे पर अपना एक्सक्लूसिव राइट साबित नहीं कर पाया. कोर्ट ने विवादित ढांचे की जमीन हिंदुओं को देने का फैसला सुनाया, तो मुसलमानों को दूसरी जगह जमीन देने के लिए कहा है. AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फैसला आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “मैं कोर्ट के फैसले से संतुष्‍ट नहीं हूं. सुप्रीम कोर्ट वैसे तो सबसे ऊपर है, लेकिन अपरिहार्य नहीं है. हमें संविधान पर पूरा भरोसा है, हम अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं, हमें खैरात के रूप में 5 एकड़ जमीन नहीं चाहिए. हमें इस पांच एकड़ जमीन के प्रस्‍ताव को खारिज कर देना चाहिए. हम पर कृपा करने की जरूरत नहीं है.”

ओवैसी ने आगे कहा, ”अगर मस्जिद वहां पर रहती तो सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला लेती. यह कानून के खिलाफ है. बाबरी मस्जिद नहीं गिरती तो फैसला क्या आता है. जिन्होंने बाबरी मस्जिद को गिराया, उन्हें ट्रस्ट बनाकर राम मंदिर बनाने का काम दिया गया है.”

सुप्रीम कोर्ट के पांचों जजों की सहमति से फैसला सुनाया गया है. फैसला पढ़ने के दौरान पीठ ने कहा कि ASI रिपोर्ट के मुताबिक नीचे मंदिर था. CJI ने कहा कि ASI ने भी पीठ के सामने विवादित जमीन पर पहले मंदिर होने के सबूत पेश किए हैं. CJI ने कहा कि हिंदू अयोध्या को राम जन्म स्थल मानते हैं. हालांकि, ASI यह नहीं बता पाया कि मंदिर गिराकर मस्जिद बनाई गई थी. मुस्लिम गवाहों ने भी माना कि वहां दोनों ही पक्ष पूजा करते थे. रंजन गोगोई ने कहा कि ASI की रिपोर्ट के मुताबिक खाली जमीन पर मस्जिद नहीं बनी थी. साथ ही सबूत पेश किए हैं कि हिंदू बाहरी आहते में पूजा करते थे.

साथ ही CJI ने कहा कि सूट -5 इतिहास के आधार पर है जिसमें यात्रा का विवरण है. सूट 5 में सीतार रसोई और सिंह द्वार का जिक्र है. सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए शांतिपूर्ण कब्जा दिखाना असंभव है. CJI ने कहा कि 1856-57 से पहले आंतरिक अहाते में हिंदुओ पर कोई रोक नहीं थी. मुसलमानों का बाहरी आहते पर अधिकार नहीं रहा.

अयोध्या विवाद निर्णय के चलते जिला में धारा 144 लागू

कोरल, पंचकुला 09 नवम्बर :-

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, ह0पु0से0 ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या राम मन्दिर विवाद में निर्णय दिए जाने के चलते जिला पंचकुला में अमन, चैन व शांति बनाए रखने के लिए जिला में तुरंत प्रभाव से धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं । असमाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिती को भंग किया जा सकता है ।

    पुलिस उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार जिला में सार्वजनिक स्थलों पर पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंद रहेगा । कोई भी व्यक्ति तेजधार हथियार जैसे कुल्हाड़ी, चाकू, छुरा, तलवार, साईकिल चैन, बरछी, फरसा, जेली, गंडासी, लाठी, बंदूक या पिस्तौल के साथ नहीं घूम सकता और न ही हथियारों का खुले मे प्रदर्शन कर सकता है । सभी पैट्रोल पम्प के मालिकों को निर्देश दिये गये है कि वह खुले मे पैट्रोल व डीजल नही बेचेगे । उन्होंने कहा कि आदेशों की अवलेहना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि सभी जिलावासी सामाजिक सौहार्द बनायें रखते हुए शांति व सामाजिक भाईचारा बनाये रखने में सहयोग करें ।

रैड क्रॉस के पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस शिविर का समापन

कोरल, पंचकूला,9 नवम्बर:

उपायुक्त एवं जिला रैड क्रॉस समिती के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के मार्ग निर्देशन में जिला रैड क्रोस   के पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस शिविर का समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 पंचकूला में हुआ । इस शिविर जिला शिक्षा अधिकारी हरमिन्दर सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कैम्प निदेशक रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उदेश्य स्वास्थ्य सेवा व मित्रता है। शिविर के दौरान प्रतिभगियों को प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या , रक्तदान, अंगदान, कन्या भ्रूण हत्या, नशा मुक्ति, मोबाइल का दुरुपयोग, एच् आई वी एड्स, सड़क सुरक्षा ,स्वछता , संक्रमित रोग इत्यादि विषयो की जानकारी दी गई।

इस दौरान डॉक्टर उदिता बाल्याण ने एच् आई वी एड्स विषय की जानकारी दी। नीलम कौशिक प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या लेक्चरार ने बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी के साथ महिला सशक्तिकरण व कन्या भ्रूण हत्या की भी जानकारी दी । डॉक्टर सरोज अग्रवाल डिप्टी सिविल सर्जन  ने हेपेटाइटिस बी , सी व अन्य रोगों की जानकारी दी।डॉक्टर पीयूष जैन ने स्वछता व दवाई देते समय सावधानी बरतने बारे जानकारी दी। डॉक्टर विशाल सैनी ने समाज को दी जा रही विभिन पेंशनो की जानकारी दी।

इस शिविर के दौरान स्पीच कम्पटीशन व पैन्टिन्ग कंपीटिशन भी करवाया गया । जिसका परिणाम इस प्रकार रहा । स्पीच कंपीटिशन  में मयंक प्रथम सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12 ए दिव्तीय महक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला, तृतीय दीपिका  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिटना तथा  पैन्टिन्ग में प्रथम आरती राजकीय  कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, दिव्तीय मुकेश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला व तृतीय करण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला । इन सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि ने  संबोधन में कहा की प्रतिभागियों को इस प्रकार के शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए , ओर इस जानकारी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें । श्रीमती नीलम कौशिक सामाजिक कायकर्ता को भी कैम्प बेहतर सेवाएं देने के लिए सन्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत मे कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ भी ली गई ।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 09.11.2019

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Deepak R/o # 91, DMC, Chandigarh on 08.11.2019, from Sector 38/38 West light point and recovered 5 Gram heroin from his possession. A case FIR No. 185, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two people arrested for consuming liquor at public place

          Two cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-19 & 49, Chandigarh against two person who were arrested while consuming liquor at public places on 08.11.2019. Later he was released on bail.

Eve-teasing

A girl resident of Distt. Samba, J&K, reported that unknown persons on uber cab No. PB01B-0922, who followed her and passed wrong comments and abused her near Gurudwara chowk on 08.11.2019. A case FIR No. 274, U/S 354A, 354D, 341, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

A girl resident of Mohali reported that unknown driver of CTU bus No. CH01GA-5375, hit to her Activa Scooter No. PB65AB-2298 near Sector 16/17 light point on 08.11.2019. Complainant got injuries and admitted in GH-16, Chandigarh. A case FIR No. 344, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Chandigarh reported that unknown person has abducted his sister namely Himanshi and his niece namely Sneha from her residence 06.11.2019. A case FIR No. 221, U/S 363 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 235, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Rajesh R/o # 68, Village Kishangarh, Chandigarh and was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near DT Mall, IT Park, Chandigarh on 08.11.2019. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV theft

          Harsh Kumar R/o # 251, Indian Express Society, Sector-48A, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant’s Honda city car No. CH03M-1919 from parking of Banyan tree School, Sector-48, Chandigarh on 06.11.2019. A case FIR No. 140, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Sarita R/o # 1423, Saini vihar, Phase-3, Baltana(PB) reported that unknown person stole away her Activa Scooter No.PB65R-0204 from infront of Japani garden, Sector-31, Chandigarh on 06.11.2019. A case FIR No. 275, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

SC orders that the disputed land must be given to Hindus.

BIG Breaking : SC orders that the disputed land must be given to Hindus. Centre to formulate a scheme within 3 months.
Muslims must be given alternate land.

AYODHYAVERDICT

A suitable plot of 5 acres must be granted to Sunni Waqf Board to set up a Mosque. The disputed land at Ayodhya must be given to a Board of Trustees for construction of #RamMandir. Centre to formulate scheme within 3 months.

AYODHYAVERDICT

#AYODHYAVERDICT

[09/11, 11:00 AM] www.demokraticfront.com: Muslims offered prayer inside the inner courtyard while the same was done by Hindus in the outer court yard : SC

AYODHYAVERDICT

[09/11, 11:00 AM] www.demokraticfront.com: Sunni Board cannot claim adverse possession : SC

AYODHYAVERDICT

[09/11, 11:01 AM] www.demokraticfront.com: SC holds that the mosque was not abandoned; mere cessation of namaz by Muslims cannot lead to inference that mosque was abandoned and they lost possession

AYODHYAVERDICT