26 जनवरी से कालका शिमला रेल मार्ग पर विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी

उत्तर रेलवे द्वारा पर्यटकों के लिए एक विशेष रेलगाड़ी संख्या 52459/60 आगामी 26 जनवरी से कालका शिमला रेल मार्ग पर चलाई जाएगी।

उत्तररेलवे के अम्बाला मण्डल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि यह नवचलित गाड़ी 25 अप्रैल 2019 तक रेलगाड़ी संख्या 7245/52 रेल मोटर कार के मार्ग और समय पर चलेगी। गाड़ी के पांच डिब्बों में पर्यटकों की आवश्यकताओं को देखते हुए तब्दीलियाँ की गई हैं जैसे कि सीटों के कवर, खिड़कियों पर ब्लाइंड्स, विनाइल रोल, पीबीसी फ्लोरिंग, 4 अग्नि शमन यंत्र और कुछ डिब्बे वातानुकूलित भी किये गए हैं।

यह विशेष गाड़ी कालका से सुबह 5:10 पर रवाना होकर 9:50 पर शिमला पहुंचेगी और शिमला से शाम 5:25 पर रवाना होगी और 10 :05 बजे कालका पहुंचेगी।

कालका शिमला रेल मोटर कार रेलगाड़ी संख्या 72451/52 , 26 जनवरी 2019 से 25 अप्रैल 2019 तक रदद् कर दी गई हैं।

A Cleaniness drive has been conducted at Mehar Chand Mahajan Boys Hostel No.1

A Cleaniness drive has been conducted at Mehar Chand Mahajan Boys
Hostel No.1,  the drive was started at  10 am today. The  residents of
hostel, all the employees as well as mess and canteen workers
participated with enthusiasm.


Story and photo by Rakehs Shah

The premises and surrounding of hostel was cleaned and a message to
the residents was passed regarding the need of clean and green
environment.


photo by Rakehs Shah

 The drive was lead by Prof. Emanuel Nahar, Dean student welfare (DSW)
 and Dr. Rajeev Kumar (Warden BH 1), Dr. Sanjeev ( Warden BH -3), and
Professor M. C. Sidhu, Deptt. Of Botany sensitized residents about
cleaniness in hostel soundings.

photo by Rakehs Shah

        Prof. Nahar, DSW also appreciated the initiative taken by the
hostel residents and staff.

Workshop on Curriculum Development at PU

Rakesh Shah, Chandigarh:

The Department of English and Cultural Studies, Panjab University, held a workshop on the recent revision in the post graduate curriculum, here today.

 The chairperson of the department, Prof. Deepti Gupta, in her inaugural address  emphasized the need to engage with a competing global environment as the basis for these revisions. One of the major issues discussed today was how well the new curriculum could be implemented by the affiliated institutions. The syllabus which is supposed to be implemented from July 2019 has undergone significant revision. Notably, modules on writing a dissertation and various outreach activities were introduced and more stress has been laid upon Cultural Studies in the revised syllabus. SDSA

Prof. Akshaya Kumar informed the audience about the UGC’s Open Basket
system enabling students to have multiple options to choose from. He also mentioned that the new syllabus once implemented, will be helpful to students attempting the NET exam.

The new syllabus will comprise segments on radio, television and social media as discussed by Dr Surbhi Goel. Prof. Pushpinder Syal spoke about the Linguistics and Language papers and suggested the methodology for them.

Dr Sudhir Mehra contrasted the earlier syllabus with the new one from the point of view of the student body. Dr Meenu Gupta discussed the changes in the British Literature courses.  Moreover, Prof. Aneel Raina stressed upon the various repercussions of the earlier syllabus and suggested multiple innovative teaching methodologies for the current curriculum. Towards the end of the workshop, there was a question-answer session where various teachers from the affiliated institutions posed their queries regarding the implementation of these changes.

 Prof. Gupta concluded the workshop on a positive note saying that such changes are influential in changing the mindset of individuals involved in the domain of higher education in India.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

पीड़ितों को मकान व मुआवजा उपलब्ध करवाए सरकार : विजय बंसल

सूरजपुर सियुडी में लोगो को सम्बोधित करने पहुंचे विजय बंसल कहा – भाजपा ने पहले मकान तुड़वाए, अब झूठी सांत्वना देकर गुमराह कर रहे

गत दिनों हरियाणा सरकार द्वारा 70 वर्षो से बसे , सूरजपुर सियुडी में सेकड़ो मकानों पर पिला पंजा चलाकर गरीबो के आइशियानो को तहस नहस करने का काम किया था।आज विजय बंसल पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार व प्रदेशउपाध्यक्ष हरियाणा किसान कांग्रेस ने पीड़ितों को सम्भोधित करते हुए कहा कि वह हर समय,मोर्चे पर उनके साथ खड़े है।पहले भाजपा सरकार ने गरीबो के मकान तुड़वाए अब झूठी सांत्वना देने के लिए राहत का आश्वासन देकर अपना जनविरोधी चेहरा भाजपा नेता स्वयं बेनकाब कर रहे है।यदि उन्हें जनता से सरोकार होता तो पहले लेबर कालोनी वासियो को पुनःनिवास देते फिर उन्हें तोड़ा जाता परन्तु भाजपा नेताओं ने पहले आंखे बंद कर तुड़वाया जिससे आज यह नोबत आई।

विजय बंसल ने कहा कि सरकार में करोड़ो रुपये खर्च करके पहले तो सड़क,बिजली आदि की सुविधाए मुहैया करवाई अब सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए बिना कोई पुनःनिवास उपलब्ध करवाए हुए मकानों को तोड़ने का काम किया जिससे सर्दी के मौसम में गरीबो को बिना छत के रहना पड़ रहा है।इसके साथ ही बंसल ने कहा है कि यदि सरकार ने गरीबो को पुनः निवास व मुआवजा नही दिया तो जल्द माननीय न्यायलय का सहारा लेकर याचिका दायर करी जाएगी।

विजय बंसल ने कहा कि इन दुकानों व मकानों के केस माननीय हाईकोर्ट में विचाराधीन है और कुछ लोगो ने रेगुलराइजेशन नीति के तहत राशि जमा करवाई हुई है जिसके चलते इन्हें तोड़ा नही जा सकता जिसके बाद प्रशासन व भारी पुलिस बल को गत दिनों बेरंग वापिस लौटना पड़ा था 

इसके साथ ही विजय बंसल ने कहा कि लेबर कालोनी को कानूनन गलत तोड़ा गया है, माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार यदि सरकार , सरकारी भूमि पर वर्षो से बसे मकान व कालोनी आदि को विस्थापित करती है तो विस्थापित करने से पूर्व 10 किमी के दायरे में पुनःनिवास नीति के तहत मकान व आशियाना फ्लैट्स आदि प्रदान करने आवश्यक है जैसे , पंचकूला में हुड्डा की भूमि और बसी हुई कालोनियों को विस्थापित करने से पूर्व आईशियाना फ्लैट्स दिए गए थे।बंसल ने प्रशासन व सरकार से मांग करी है कि जल्द से जल्द प्रभावित लोगों को उनके नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए तथा पुनःनिवास नीति के तहत आइशियाने स्थापित किए जाए क्योंकि यह लोग बरसो से रह रहे है तथा क्षेत्र के विकास में योगदान है।साथ ही सरकार ने भी करोड़ो रूपये खर्च करके सुविधाए उपलब्ध करवाई हुई है।

इसके साथ ही बंसल ने कहा कि इस सड़क को बनाने की आड़ में ठेकेदार व सरकारी अधिकारियों ने मिलकर अवैध माइनिंग करके सरकार को करोड़ो का चूना भी लगाया है ।इस सम्बंध में दोषी अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस से जांच करवाकर कार्यवाही करवाई जाएगी।

गणतन्त्र दिवस समारोह के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल

प्ंाचकूला 19 जनवरी।

         पंचकूला के सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड में आयोजित राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह के लिए सतलुज पब्लिक स्कूल में अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल हुई।  इस रिहर्सल में जिला के 8 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी।

       अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने डीसी माॅडल स्कूल सैक्टर 7, डीएवी सैक्टर 8, गुरूकुल सैक्टर 20, भवन विद्यालय सैक्ट 15, शिशु निकेतन एमडीसी सैक्टर 4, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 15, जेपीएस सैक्टर 1 व होली चाईल्ड विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। अतिरिक्त उपायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टीमों के आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 21 जनवरी को दोबारा से  प्रस्तुतियां देखी जाएगी। इसलिए सभी शिक्षक विद्यार्थियों को ओर अच्छी प्रस्तुति के लिए तैयार करें। 


    अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के राज्यपाल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगें तथा परेड की सलामी लेंगें। इस अवसर पर देशभक्ति एवं हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुती दी जाएगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भंगड़ा आदि का भी समायोजन किया जाए ताकि कार्यक्रमों को ओर ज्यादा बेहतर बनाया जा सके।  
        उन्होंने बताया कि 21 से 23 जनवरी तक लगातार  रिहर्सल आयोजित की जाएगी तथा फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सांस्कृतिक टीमों में ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को शामिल करेें ताकि अच्छा प्रदर्शन किया जा सके। 
    इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी सहित कई शिक्षक भी मौजूद रहे। 

अरोग्यम मोटर बाईक एंबुलेंस प्रोजेक्ट मोरनी पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है

-जहां चार पहिया वाहन नहीं जा सकता, वहां पहुंच, दे रही लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं
-मोटर बाईक से पहाड़ी क्षेत्र के मरीजों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल

प्ंाचकूला 19 जनवरी।

        वर्तमान हरियाणा सरकार ने मोरनी में पुलों, सडकों व पीने के पानी, शिक्षा के क्षेत्र में चहुमुखी विकास करवाया है। पंचकूला हरियाणा का ऐसा पहला जिला है जहां पर अरोग्यम एक निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मोरनी और पिंजौर खंड के पहाड़ी क्षेत्र के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है। इस प्रोजैक्ट को स्कोच ग्रुप द्वारा ओडर ऑफ मैरिट व स्कोच गोल्ड अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। 
अरोग्यम निशुल्क स्वास्थ्य सेवा से मोरनी एवं पिंजौर के पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है क्योंकि मोरनी के दुर्गंम रास्ते होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में काफी असुविधा हो रही थी। मुख्यमंत्री ने  अरोग्यम निःशुल्क सेवा का गत वर्ष 13 मई, 2017 को शुभारंभ किया। अरोग्यम निशुल्क सेवा मोरनी व पिंजौर में लोगों के घर-द्वार पर जाकर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ये सेवाएं लोगों को 6 बाईक एंबुलेंस के माध्यम से मुहैया करवाई जा रही हैं। 
    इस योजना के तहत अब तक कुल 748 मरीजों को पीएचसी मोरनी में लाया गया जबकि 580 को पीएचसी से इलाज के उपरांत उनके घर पर पहुंचाया गया। इसके साथ-साथ स्कूलों में बच्चों को स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में दी जाने वाली जानकारी के तहत 603 विजिट की गई और आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक हजार से अधिक विजिट की गई। इसके अलावा लगभग 9 हजार आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध करवाई गई। अरोग्यम द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के तहत अब तक लगभग 26 हजार किलोमीटर से अधिक का सफर तैय किया गया। 
उल्लेखनीय है कि इस परियोजना को युद्ध स्तर पर लागू करने व प्रभावी ढंग से लोगों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सराहनीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए गत सितंबर 2017 नेशनल कंस्टीट्यूशनल क्लब नई दिल्ली में स्कॉच गोल्ड अवार्ड एवं स्कॉच आर्डर ऑफ मैरिट से सम्मानित किया गया। उपायुक्त पंचकूला श्री मुकुल कुमार ने इस योजना को कारगर एवं प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए निजी तौर पर आरोग्यमों (पैरामैडिक्स) से बात-चीत कर इस योजना को घर-द्वार तक लेजाने में यदि किसी प्रकार की असुविधा होती है, तो प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान कर उन्हें राहत उपलब्ध करवाते हैं। 
यह योजना जिला प्रशासन द्वारा जिला रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से पिंजौर एवं मोरनी के दुर्गम क्षेत्रों में विशेष रूप से चलाई जा रही है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। यह योजना मोरनी क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल कर रही है। यही कारण है कि मोरनी क्षेत्र के लोग इस योजना को संचालित करने के लिए मुख्यमंत्री का विशेष तौर पर आभार प्रकट कर रहे हैं।
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने बताया कि  मोरनी क्षेत्र में गांवो व ढाणियों के अलग अलग होने के कारण उनकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दूरी अधिक है तथा वहां पर चार पहिया रोगी वाहन नहीं जा सकते थे। बच्चों की माताएं उनके टीकाकरण व अपने स्वास्थ्य के लिए बहुत बार छह से आठ किलोमीटर चलकर सब स्वास्थ्य केंद्र मोरनी तक पंहुचती थी। ऐसे स्थानों पर लोगों की सुविधा के लिए रक्तजांच, आपातकाल स्थिति और रोगी को अस्पातल तक पंहुचाने के लिए आरोग्यम बाईक की शुरूआत की गई, जो पूरी निष्ठा एवं लग्र के साथ काम कर रही हैं। इन वाहनों को चलाने के लिए पैरा मैडिक्स, जिनके पास चालक लाईसेंस है, को आलकैमिस्ट एवं आईवीवाई अस्पतालों में सामाजिक दायित्व निभाते हुए जिला प्रशासन को निशुल्क उपलब्ध करवाया गया है।

Police File

DATED : 19.01.2019

Two arrested for consuming liquor at public place

          Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 18.01.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested under NDPS Act

          Crime Branch of Chandigarh Police arrested Ashish Kumar R/o # 101, Village- Sujanpur Tihra, Distt.-Hamirpur, Himachal Pradeshfrom T-Point near Reliance Tower, Rehri Market, Sector-45/D, Chandigarh and recovered 15.50 gram heroin from his possession on 18.01.2019. A case FIR No. 25, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Vikram @ Dubai R/o # 1458, Teen Colony, Sector-52, Chandigarh from T-Point near Jungle Area, Sector-53, Chandigarh and recovered 35 injections of drugs from his possession on 18.01.2019. A case FIR No. 24, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Murder

A case FIR No. 15, U/S 302, 201 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against unknown person who murdered a unknown person, Jungle Area Back Side, Colony No. 4 near Panchayat Public School, Chandigarh on 18.01.2018. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Village-Dhanas, Chandigarh alleged that her husband resident of BDC, Sector-26, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 26, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress. 

Accident

A case FIR No. 18, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Mouli Jagran, Chandigarh on the statement of Santosh Kumar R/o # 2538, Vikas Nagar, Mouli Jagran, Chandigarh, who alleged that driver of motor cycle No. CH-04B-2367 namely Robin R/o # 181, Huddanpur, Distt.-Panchkula, Haryana hit to complainant’s pedestrian father near wine shop, Mouli Jagran, Chandigarh on 18.01.2019. Pedestrian person namely Rajinder Prasad # 2538, Vikas Nagar, Mouli Jagran, Chandigarh got injured and admitted in PGI, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 06, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the statement of Charan Budh R/o # 631, DMC, Chandigarh, who alleged that driver of motor cycle No. CH-01BK-5937 sped away after hitting to complainant’s alto car No. CH-04F-6164 driven by Gurdeep Singh R/o # 190, Tribune Colony, Govind Vihar, Kansal, Punjab near small Chowk, Sector-38/W, Chandigarh on 08.01.2019. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Sharma Ji Sahni R/o # 112, Village-Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor motor cycle No. PB-65E-9374 while parked near his residence on night intervening 14/15.01.2019. A case FIR No. 15, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Pankaj Marwal R/o # 78, Sector-9/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. CH-08M-5721 from parking of Old District Court, Sector-17, Chandigarh on 13.01.2019. A case FIR No. 18, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mahesh Kumar R/o # 142, Mori Gate, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s discover motor cycle No. CH-01AY-8272 while parked near his residence on night intervening 17/18.01.2019. A case FIR No. 09, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Bhim Singh R/o Village-Phablana, PO-Wazidpur, Tehsil-Bassi Pathana, Distt.-Fatehgarh Sahib, Punjab alleged that Kuldeep Singh R/o  Plot No.24, Gwala Colony, Village- Maloya, Chandigarh cheated Rs. 1,00,000/- from complainant on the pretext of enroll complainant’s son as constable in Chandigarh Police. A case FIR No. 05 U/S 406, 420 IPC & 13(1) (D) Prevention of Corruption Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

हम किसी भी कीमत पर इस सरकार को अस्थिर नहीं करेंगे. कांग्रेस और जेडीएस को चिंता करने की जरूरत नहीं है: बीएस येदियुरप्पा

 कांग्रेस खेमे में मचे सियासी घमासान के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा ने पार्टी के सभी विधायकों को बेंगलुरु वापस आने के लिए कहा है.

नई दिल्ली : कर्नाटक में 2 निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापस लेने का बाद मचा सियासी घमासान थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस खेमे में मचे सियासी घमासान के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा ने पार्टी के सभी विधायकों को बेंगलुरु वापस आने के लिए कहा है. इसी के साथ कर्नाटक की सियासत के नाटक का फिलहाल अंत माना जा रहा है. कर्नाटक में ड्रामे की शुरुआत से ही बीजेपी के सभी विधायक गुरुग्राम के एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे.

गुरुग्राम हैं कई विधायक
बता दें कि निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद बीजेपी के कई विधायक एनसीआर के गुरुग्राम में रह रहे थे. येदुरप्पा के बेंगलुरु वापस बुलाए जाने के पीछे कहा जा रहा है कि यह किसी सियासी गठजोड़ हो सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि येदुरप्पा बेंगलुरु में रविवार को विधायकों के साथ बैठक कर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

कांग्रेस-जेडीएस को चिंता की आवश्यकता नहीं- येदुरप्पा
कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता  बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि गुरुग्राम में मौजूद हमारे सभी विधायक बेंगलुरु लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम राज्य का दौरा करेंगे और सूखे की स्थिति का विश्लेषण करेंगे. हम किसी भी कीमत पर इस सरकार को अस्थिर नहीं करेंगे. कांग्रेस और जेडीएस को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे 4 विधायक
इससे पहले शुक्रवार को कर्नाटक में सत्तारुढ़ ग‍ठबंधन में दरार उजागर करते हुए चार नाराज कांग्रेसी विधायक यहां पार्टी विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में शामिल नहीं हुए. यह बै‍ठक भाजपा द्वारा कथित तौर पर एच डी कुमारस्वामी सरकार को हटाने के लिए की जा रही कोशिशों के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा था. 

सत्ता पर पड़ेगा असर!
आंकड़ों के लिहाज से चार विधायकों की गैरमौजूदगी से सात महीने पुरानी कांग्रेस-जद(एस) ग‍ठबंधन सरकार को तत्काल कोई खतरा नहीं है लेकिन इससे यह संकेत मिलता है कि अब भी असंतोष झेल रही कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है. सीएलपी नेता सिद्धरमैया ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस अनुपस्थित विधायकों रमेश जारकीहोली, बी नगेंद्र, उमेश जाधव और महेश कुमाताहल्ली को नोटिस जारी करेगी. हाल ही में कैबिनेट फेरबदल में मंत्रीपद से हटाए जाने के बाद से जारकीहोली बेहद नाखुश थे. 

Misa Bharti: इस केंद्रीय मंत्री का गंडासे से हाथ काटनी चाहती थी लालू यादव की बेटी मीसा भारती

2014 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव ने राजद से बगावत कर बीजेपी के टिकट पर राजद की मीसा भारती के खिलाफ पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत गये थे.

नई दिल्ली:बिहार की सियासत में इन दिनों बयानबाजी की बयार सी बह रही है. हर कोई अपने प्रतिद्वंदी पर वार करने का एक भी मौका छोड़ना नहीं चाह रहा है. इसी क्रम में आरजेडी से राज्यसभा सांसद और लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने पटना के बिक्रम में हो रहे कर्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पर आपत्तिजनक बयान दिया है.

बिक्रम में आरजेडी के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मीसा भारती ने रामकृपाल यादव के हाथ काटने की बात कह डाली. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले तक रामकृपाल यादव का वो बहुत सम्मान करती थीं, लेकिन ये सम्मान तब खत्म हो गया, जब उन्होंने सुशील कुमार मोदी के साथ हाथ मिला लिए. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि जिस दिन वो सुशील मोदी की किताब लेकर वह हाथ में खड़े थे, उस दिन मेरी अंदर से इच्छा हुई कि उसी कुटी काटने वाले गडासे से उसका हाथ काट दें.   

मीसा भारती ने राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि राजद के कोई भी संभावित उम्मीदवार अपनी दावेदारी पर खुलकर बात न करें. सीटों पर अभी फाइनल फैसला आना बाकी है. कोई भी निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव हीं लेंगे इसलिए कार्यकर्ता क्षेत्र में अपना काम करते रहें. 

आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव ने राजद से बगावत कर बीजेपी के टिकट पर राजद की मीसा भारती के खिलाफ पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत गये थे. 2014 की हार पर मीसा भारती ने कहा कि मैं तब हार गई थी, क्योंकि अचानक रामकृपाल यादव पलटी मार गये थे और कुछ अपने लोग भी नाराज थे.

‘‘जब बहनजी ने उन्हें छोड़ दिया, तब यह स्वभाविक है कि वह दीदी (ममता) को याद करेंगे.’’ स्मृति ईरानी

‘‘विपक्षी दल बार – बार कह रहे हैं कि वे बीजेपी से अकेले नहीं लड़ सकते और इससे उनकी नाकामी उजागर होती है.’
मोदी ने अक्सर ही इस बात पर जोर दिया है कि देश को एक मजबूत सरकार चाहिए, ना कि एक मजबूर सरकार. 

नई दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की विपक्षी दलों की रैली का समर्थन करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर शुक्रवार को बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि यह स्वभाविक है कि ‘बहनजी’ के छोड़ने के बाद वह ‘दीदी’ को याद करेंगे. 

कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में आज बीजेपी के खिलाफ होने वाली इस रैली में 20 से अधिक विपक्षी दलों के नेताओं के शरीक होने की उम्मीद है. बीजेपी की इस टिप्पणी में संभवत: बहनजी का जिक्र बसपा प्रमुख मायावती और दीदी का जिक्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए किया गया है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रैली से भगवा पार्टियों के प्रतिद्वंद्वियों के बारे में यह खुलासा होता है कि वे अपने बूते मुकाबला नहीं कर सकते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या ममता को राहुल के समर्थन पत्र से विपक्ष की मजबूती प्रदर्शित होती है, स्मृति ने जवाब दिया, ‘‘जब बहनजी ने उन्हें छोड़ दिया, तब यह स्वभाविक है कि वह दीदी (ममता) को याद करेंगे.’’ 

उन्होंने उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के हाल ही में गठबंधन की घोषणा किए जाने की ओर संभवत: इशारा करते हुए यह कहा. दरअसल, उप्र में दोनों दलों (सपा और बसपा) ने गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किया है. केंद्रीय मंत्री ने भरोसा जताया कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने (मोदी ने) अक्सर ही इस बात पर जोर दिया है कि देश को एक मजबूत सरकार चाहिए, ना कि एक मजबूर सरकार. 

उन्होंने रैली का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘विपक्षी दल बार – बार कह रहे हैं कि वे बीजेपी से अकेले नहीं लड़ सकते और इससे उनकी नाकामी उजागर होती है.’