जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय गर्ल्स चाईल्ड दिवस का आयोेजन किया गया

प्ंाचकूला 24 जनवरी।

            जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय गर्ल्स चाईल्ड दिवस के अवसर पर सैक्टर 15 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वंयसेवी संस्था बचपन बचाओ आन्दोलन के सहयोग से कार्यक्रम का आयोेजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विवेक गोयल ने की। 
    प्राधिकरण के सचिव ने कार्यक्रम में लड़कियों को कानूनी अधिकारों के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी देते हुए पोक्सो एक्ट, मैरिज रिसटेंट एक्ट, बाल श्रम अधिनियम 1986, बाल अधिकार व शिक्षा का अधिकार अन्य कानूनी अधिकारों की जानकारी देने के साथ किस प्रकार उनका लाभ लिया जा सकता है के बारे में अवगत करवाया। 
    इस शिविर मेें लगभग 150 छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से प्रश्न भी पूछे गए और छात्राओं ने इन प्रश्नों को संतोषजनक उत्तर भी दिए और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। प्राधिकरण द्वारा मोरनी खण्ड के अतंगर्त पड़ने वाले गांव दबसू, सैक्टर 5 स्थित गांव भैसां टिब्बा व सैक्टर 19 स्थित राजीव कालोनी में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित लोगों को कानूनी अधिकारों के बारे मंे जागरूक किया। शिविर में समाज सेवी संस्था बचपन बचाओ से पुनीत शर्मा व गजेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। 

इंजिनियरिंग विद्यार्थी ने बनाई मोड़ीफ़ाइड ईवीएम

छात्र का दावा है कि पहले से ही मौजूद EVM में इस टेक्नोलॉजी को फिंगर प्रिंट टेक्नोलॉजी के साथ मैच किया जाएगा.

कोलकाता : इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कार्यप्रणाली को लेकर विभिन्‍न राजनीतिक दल हमेशा से ही निशाना साधते रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद से ही इसपर सवाल उठाने वालों की संख्‍या भी बढ़ गई है. लेकिन अब कोलकाता के एक इंजीनियरिंग छात्र ने कई खूबियों वाली ईवीएम बनाने का दावा किया है. यहां के इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्र राकेश शील ने दावा किया है कि उसकी बनाई मॉडीफाइड ईवीएम से किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ संभव नहीं है.

राकेश शील तृतीय वर्ष का इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का छात्र है. इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट की तरफ से  कोलकाता के साल्ट लेक सेक्टर V में एक वर्कशॉप और प्रदर्शनी लगाई गई, जो 25 जनवरी तक चलेगी. इसी में इस मॉडीफाइड ईवीएम का प्रदर्शन किया गया है. इसे बनाने वाले राकेश का दावा है कि इससे मतदाताओं के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी नहीं हो पाएगी. लोग अपना वोट खुद दे पाएंगे. कोई भी दूसरा व्यक्ति किसी और का वोट नहीं दे पाएगा.

छात्र का दावा है कि पहले से ही मौजूद EVM में इस टेक्नोलॉजी को फिंगर प्रिंट टेक्नोलॉजी के साथ मैच किया जाएगा. यानी कि मशीन में वोट देने के पहले आपका फिंगरप्रिंट लिया जाएगा और जब आपका फिंगर प्रिंट दर्ज हो जाएगा, उसके बाद ही आप EVM का बटन दबा पाएंगे, इसके बिना ऐसा नहीं हो पाएगा. उस मशीन के पास ही नंबर या विभिन्न राजनैतिक दलों के चुनाव चिह्न भी मौजूद रहेंगे. लोग इन्‍हीं को देखकर बटन दबा सकेंगे.

एक बार वोट डालने के बाद अगर कोई व्यक्ति दोबारा वोट डालने पहुंचता है तो तुरंत पकड़ा जाएगा. क्‍योंकि उसके फिंगरप्रिंट पहले से ही उस मशीन में दर्ज हो चुके होंगे. यह प्रक्रिया आधार कार्ड के साथ भी जुड़ी रहेगी. छात्र का दावा है कि मतदाता की किसी भी तरह की निजी सूचना लीक नहीं होगी. क्‍योंकि मतगणना के ठीक पहले पूरा फिंगरप्रिंट डाटा डिलीट हो जाएगा, जिसके बाद ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी.

‘‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम मतपत्र के दौर में वापस लौटने नहीं जा रहे हैं.’’ सीईसी

नई दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने इलेक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों और मतपत्र (बैलट पेपर) से चुनाव कराने की विभिन्न दलों की मांग को सिरे से खारिज करते हुए गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग मतपत्र के दौर में वापस नहीं लौटेगा. 

अरोड़ा ने आयोग द्वारा ‘चुनाव प्रक्रिया को समावेशी एवं सहज बनाने’ के विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम मतपत्र के दौर में वापस लौटने नहीं जा रहे हैं.’’ 

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को तकनीकी गड़बड़ियों से बचाने के लिए किए गए उपायों का जिक्र करते हुये अरोड़ा ने कहा, ‘‘इस मशीन को सार्वजनिक क्षेत्र की उन दो कंपनियों ने बेहद पुख्ता तकनीकी सुरक्षा उपायों से लैस करते हुए बनाया है, जो हमारे देश के रक्षा प्रतिष्ठानों के लिए बहुत उल्लेखनीय काम कर रही हैं.’’

उन्होंने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वालों और मतपत्र की मांग करने वाले दलों का नाम लिये बिना कहा, ‘‘हम इसे (ईवीएम) फुटबॉल क्यों बना रहे हैं और इस पर छींटाकशी क्यों कर रहे हैं.’’ अरोड़ा ने कहा कि सम्मेलन में मौजूद लोग इस आरोप-प्रत्यारोप के सही या गलत होने पर फैसला करेंगे. 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ‘‘इसलिए एक बार फिर मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि समूचे चुनाव आयोग का मत है कि हम मतपत्र के दौर में वापस लौटने नहीं जा रहे हैं.’’ अरोड़ा ने कहा कि उस दौर में वापस नहीं लौटा जा सकता है जबकि मतपत्र बाहुबलियों द्वारा लूटे लिये जाते थे, मतगणना में देर होती थी और मतदान कर्मियों का उत्पीड़न भी होता था. इसलिए मौजूदा व्यवस्था ही कायम रहेगी.

“उन्होंने हमारी जमीन छीनी है,वो यहां रहने के लायक नहीं है”, संजय सिंह

भारतीय राजनीति में किसानों का बहुत महत्व है उनके द्वारा उगाये गए प्याज़ हों या खुद उनकी ज़मीन। नेता किस तरह उनकी ज़मीन हड़पते हैं इसकी एक बानगी है कौसर के इंडस्ट्रियल इलाके में 65.57 एकड़ साइकल फैक्ट्री की ज़मीन को “राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट” द्वार खरीदा जाना और बाद में ज़ाहिर होने पर उस सौदे का अमान्य होना। प्रश्न उठता है जब साइकल फैक्ट्री का प्रोजेक्ट फेल कर दिया गया तब किसानों से किया गया नौकरी का वादा भी फेल हो गया।

किसान सालों से एक के बाद एक फेल होते प्रोजेक्ट्स के कारण अपनी ज़मीन, नौकरी की उम्मीद से हाथ धोते रहे। पर क्या प्रोजेक्ट के फेल होने पर अधिगृहीत ज़मीन किसानों को वापिस की गयी? क्या नौकरी का वादा किसी और प्रोजेक्ट में पूरा नहीं किया जा सकता था?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी गए थे. इस दौरान एक तरफ जहां वो चुनाव प्रचार में लगे हुए थे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नजर आए. दरअसल ये लोग अमेठी के किसान थे जो कांग्रेस पर उनकी जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे थे.

बुधवार को गौरीगंज शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन राजीव गांधी फाउंडेशन को दी थी. उनकी मांग है कि या तो उनकी जमीन उन्हें वापस की जाए या फिर उन्हें रोजगार दिया जाए.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों में से एक संजय सिंह ने कहा, हम राहुल गांधी से काफी निराश हैं. उन्हें इटली वापस चले जाना चाहिए. वो यहां रहने के लायक नहीं है. उन्होंने हमारी जमीन छीनी है.

किसान ये प्रदर्शन सम्राट साइकिल फैक्ट्री के पास कर रहे थे. ये वही फैक्ट्री है जिसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री रजीव गांधी ने किया था.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 1980 में जैन भाईयो ने कौसर के इंडस्ट्रियल इलाके में 65.57 एकड़ की जमीन ली थी. वो यहां एक कपंनी चलाना चाहते थे लेकिन प्राजेक्ट फेल हो गया. जिसके बाद 2014 में जमीन की नीलामी हो गई. नीलामी में खरीदी गई जमीन का भुगतान 1,50,000 रुपए की स्टांप ड्यूटी पर राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से  किया गया. बाद में UPSIDC ने इस निलामी को अमान्य कर दिया, जिसके बाद गौरीगंज कोर्ट ने आदेश दिया कि इस जमीन को UPSIDC के हवाले कर दिया जाए. तब से कागजों में तो ये जमीन UPSIDC के पास है लेकिन असल में रजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के कब्जे में है.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने भी राहुल गांधी पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया था.

मुख्यमंत्री घोषणाओं को समयावधि में पूरा करें-धीरा खण्डेलवाल

पंचकूला 24 जनवरी:

        हरियाणा पर्यावरण, कला एवं सांस्कृतिक कार्य मामले, पुरातत्व एवं म्यूजियम विभाग अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमति धीरा खण्डेलवाल ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री घोषणाओं की विकास योजनाओं पर खर्च होने वाली राशि का पूरा विवरण शीघ्र अति शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिन लम्बित योजनाओं पर अभी तक कार्य आरम्भ नहीं हुआ उनकी तिथि निर्धारित करें सुचित करें। 
    अतिरिक्त प्रधान सचिव जिला सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति समीक्षा कर रही थी। उन्होंने कहा कि जिन घोषणाओं पर कार्य किया जा रहा है उसमंे तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं मंे अधिकारी किसी तरह की लापरवाही न करें और जल्द से जल्द चल रहे कार्यो को पूरा करके जनता को लाभ देना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिन लम्बित घोषणाओं पर अभी तक कार्य आरम्भ नहीं किया गया है उन पर कार्य शीघ्र आरम्भ करवाएं। इसके साथ ही परियोजनाओं का अनुमानित खर्च, अब तक किए गए खर्चे का ब्यौरा सहित पूरा विवरण वैबसाईट पीएसइएनवी2016एटजीमेल पर भिजवाना सुनिश्चित करें।
    अतिरिक्त प्रधान सचिव ने जिला विकास एवं पंचायत विभाग, वन, डेयरी विभाग, कृषि, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, लेबर, लोक निर्माण भवन एवं सड़कें, मार्केटिंग बोर्ड, जनस्वास्थ्य विभागों की मुख्यमंत्री घोषणाओं की एक एक कर प्रत्येक कार्य की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
    उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला में अब तक 140 घोषणाएं की जा चुकी है जिनमें से 40 पूरी की जा चुकी है तथा 44 घोषणाओं पर कार्य तेजी से चल रहा है जिन्हें समयावधि में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला मे 48 घोषणाएं लम्बित है जिन पर अधिकांश में फरवरी माह में कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। 
    इस अवसर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एम एल गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 
फोटो कैप्शन – अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमति धीरा खण्डेलवाल  पंचकूला के जिला सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन-पंकज सेतिया

पंचकूला 24 जनवरी:

        उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार की अध्यक्षता में 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे  जिला सचिवालय के सभागार में  जिला स्तरीय 9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। 
    एसडीएम पंकज सेतिया ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय मतदाता दिवस पर देश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्वेश्य सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने तथा व्यस्क मताधिकार एक वास्तविकता बने जिससे हमारे प्रजातन्त्र की जड़े ओर मजबूत बनें के बारे विशेष युवाओं की प्रजातंत्र में सक्रिया भूमिका बारे शपथ भी दिलाई जाएगी। 
    उन्हांेने बताया कि जिला की पंचकूला एवं कालका विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रोें पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को वोट बनवाने व मतदान करने के बारे में प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न अधिकारियों एव ंबीएलओ की डयूटियां लगाई गई है।

गणतन्त्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा-मुकुल कुमार

शानदार डॉग शो का आयोजन देखकर दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

प्ंाचकूला 24 जनवरी।

            राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह के लिए सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राऊण्ड में फुल ड्रैस फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। अंतिम पूर्वाभ्यास में सांस्कृतिक टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया वही पीटी डम्बल एवं मार्च  पास्ट का भी प्रदर्शन हुआ। उपायुक्त मुकुल कुमार ने ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी ली। तत्पश्चात पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। 
अंतिम पूर्वाभ्यास के समय डीआईजी सीआईडी सत्येन्द्र गुप्ता, डीसीपी कमलदीप, अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी, जिला परिषद की कार्यकारी निशु सिंगला, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
फाईनल रिहर्सल में हरियाणा पुलिस पुरूष, हरियाणा पुलिस महिला, गृह रक्षी, एनसीसी सीनियर लड़के लड़कियां, एनसीसी जुनियर लड़के लड़किया, एनसीसी एयर विंग, स्काउट गाईड एवं जनता के सजग प्रहरी के रूप में लोगों को वोट के प्रति जागरूक करने वाली प्लाटून ने भी मार्च पास्ट में भाग लिया। हरियाणा पुलिस मधुबन द्वारा प्रशिक्षित डॉग शौ का भी शानदार आयोजन किया जिसे देखकर दृश्क मंत्रमुग्ध हो गए। 
विभिन्न स्कूलों के 400 से अधिक बच्चों ने पीटी व डम्बल का शानदार प्रदर्शन किया। संास्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर 8 ने देशभक्ति गीत -वन्दे मातरम, शिुश निकेतन स्कूल के छात्रों ने- ये देश है वीर जवानों का – जनैन्द्रा पब्लिक स्कूल सैक्टर 1 के विद्यार्थियों ने- भारत अनोखा देश विविधता में एकता को दर्शाने वाले गीत की प्रस्तुति की। इसी प्रकार डीसी मॉडल स्कूूूल सैक्टर 7 के छात्रों ने-तुम समय की रेत पर छोड़ते चले निशान नामक देशभक्ति गीत, भवन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी भंगड़ा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 15-19 की छात्राओं हरियाणवी संस्कृति से सराबोर-हे मरी चंद पछेली हाथां मैं चंादी की गुठी घिकताने तै खोस लेई खोल के मुठी नामक गीत तथा होली चाईल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदान राजस्थानी डांस के साथ-पधारो म्हारे देश केसरिया बालम-नामक गीत का प्रदर्शन किया।  
    उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि 70वें राज्य स्तरीय गणतऩ्त्र दिवस समारोह में 26 जनवरी को प्रातः 10 बजे हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें तथा शानदार परेड की सलामी लेगें। इससे पहले राज्यपाल प्रातः 9.40 बजे सैक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्वांजलि देंगंे। उन्होंने बताया कि गणतन्त्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकासपरक योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाने वाली झंाकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा सराहनीय कार्य एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में भाग लें।

Police File

DATED : 24.01.2019

Two arrested for consuming liquor at public place

          Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-3 & 26, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 23.01.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Harinder Kumar R/o # 324, Kheda Chowk, Village-Hallomajra, Chandigarh from near water tank, Villlage-Hallomajra, Chandigarh while illegally possessing 18 quarters of country made liquor from his possession on 23.01.2019. A case FIR No. 31, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Jaskaran Arora R/o # 5099/3, MHC, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Pulsar Motor Cycle No. CH-0141(T)-512 while parked near his residence on night intervening 22/23-01-2019. A case FIR No. 10, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rajkumar R/o Village-Badali, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Swaraj Mazda No. HR-38H-5746 from parking near Plot No. 275, Phase-2, Industrial Area, Chandigarh on night intervening 21/22-01-2019. A case FIR No. 30, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Satish Kumar R/o # 143, Village-Faidan, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. CH-01BT-9760 while parked near Fragrance Garden, Sector-36, Chandigarh on 20-01-2019. A case FIR No. 27, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

          Sham Lal R/o # 3648, Maloya Colony, Chandigarh reported that unknown person stolen away 45 grams gold and cash Rs. 2,000/- from his house after breaking locks during last week.  A case FIR No. 10, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Varanda near Anil Medicos, Sector-22, Chandigarh, Permanent address Distt.-Bhagalpur, Bihar alleged that unknown person abducted his son age about 13 years and his friend age about 12 years from near # 1497, Sector-22/B, Chandigarh on 23.01.2019. A case FIR No. 29, U/S 363 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh.

A person resident of Sector-39/B Chandigarh alleged that unknown person abducted his son age about 15 years from his residence on 22.01.2019. A case FIR No. 21, U/S 363 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 21, U/S 188 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against Ram Chander Gupta R/o # 2733, Vikas Nagar, Village- Mauli Jagran, Chandigarh who rent out his 1st floor without any intimation to local police and violated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Later he bailed out.

A case FIR No. 28, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Nihar Ranjan R/o # 906, Deep Complex, Village- Hallomajra, Chandigarh who did not gave tenant information to local police and violated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Later he bailed out.

Accident

A case FIR No. 18, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-Industrial Area, Chandigarh on the statement of Chander Bhan Tiwari R/o # 929, Village- Daria, Chandigarh who alleged that driver of truck No. PB-65AS-0845 sped aqway after hitting to cyclist near old wine shop, Village-Daria, Chandigarh on 23.01.2019. Cyclist person namely Mithlesh Kumar got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh, where doctor declared him brought dead. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 19, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Industrial Area, Chandigarh on the statement of Mandeep R/o # 827, Village-Hallomajra, Chandigarh who alleged that driver of auto rikshaw No. PB-65AT-8728 namely Krishna Kumar R/o # 313, Jupiter Nagar, Tarauli, SAS Nagar, Distt.-Mohali, Punjab hit to complainant’s motorcycle No. HR-31P-5933 near Ordinance cable factory, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh on 23.01.2019. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Accused person namely Krishna Kumar arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 29, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the statement of a lady resident of Preet colony, Ambala Road, Zirakpur, Punjab who alleged that driver of Haryana Roadways bus No. HR-68A-9828 sped away after hitting toactiva scooter No. PB-11CM-2965 near Tribune Chowk, Chandigarh on 23.01.2019. Driver of activa scooter girl namely Anita R/o and pillion rider (complainant’s) got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh, where doctor declared Anita brought dead and complainant’s got minor injuries. Investigation of the case is in progress.

आज का पांचांग

Date (तारीख)24 January (जनवरी) 2019
Day (वार)Thursday (बृहस्पतिवार)
Paksha (पक्ष)Krishna Paksha (कृष्ण पक्ष)
Tithi (तिथि)Chaturthi (चतुर्थी – 4)
Nakshatra (नक्षत्र)Purva Phalguni (पूर्वा फाल्गुनी – 11)
Yog (योग)Shobhana
Karan (करण) 1Bava (बव – 1)
Karan (करण) 2Balava (बालव – 2)
Sunrise (सूर्योदय)07:15 am
Sunset (सूर्यास्त)18:29 pm
Moon Sign (राशि)Simha (सिंह राशि)
Shaka Samvat1940 Vilambi
Vikram Samvat2075
Ritu (ऋतू)Shishir (Winter)
Ayana (अयनांत)Uttarayana (उत्तरायण)

आज का राशिफल

Aries

दिन के दूसरे भाग में आप किसी प्रिय की कमी को महसूस करेंगे। इस प्रिय की आपके जीवन में वापस आने की उच्च संभावनाएं हैं और कुछ के लिए नया प्रेम भी क्षितिज पर हैं। अपनी ऊर्जा को बहाल करने और अपने आप को पुनर्जीवित करने का तरीका तलाश रहे हैं? परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत करने का प्रयास करें।

Taurus

सकारात्मकता हवा में मौजूद है और यह आपके शारीरिक और मानसिक फिटनेस में परिलक्षित होता है। चारों ओर खुशी फैलाकर रखें और आप देखेंगे कि यह आपके पास बहुतायत में वापस आ रही है। जिम जा कर नकारात्मकता को दूर करें – यह निश्चित रूप से आपका जीवन सुहाना कर देगा। संपत्ति का मामला लंबित है? फिर, कुछ अच्छी खबर आपके लिए आ सकती है।

Gemini

यदि आप अपनी वित्तीय स्थिति सही रखना चाहते हैं तो थोड़ा मितव्ययी होने में कोई नुकसान नहीं है। पैसे के साथ थोड़ा तंग होना ठीक है, कंजूस मत बनो, लेकिन यह ध्यान रखें कि आपका का पैसा कहाँ जा रहा है। आप चाहे कितना भी बात करना और खुद को व्यक्त करना पसंद करते हैं, यह सुनने का समय है।

Cancer

यह समय है कि जब आप अपनी काल्पनिक दुनिया से बाहर आयें और अपने आस-पास होने वाली चीजों पर ध्यान दें। लोगों पर ध्यान दें और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचें! बहुत सारे परिवर्तन हुए हैं और कुछ बदलाव किए जाने की आवश्यकता है। ज़िम्मेदारी लीजिए और हो सकता है कि आप को अपनी आय संभावनाओं को बढ़ाने के अवसर मिल सकते हैं।

Leo

आप ऊर्जा के उच्चतम स्तर पर हैं! यह ऊर्जा आपको उस स्थान पर ले जा रही है जहां आप जाना चाहते हैं। आपकी खुशहाली की भावना आपके स्वास्थ्य और वित्तीय पहलुओं में भी प्रतिबिंबित हो रही है! हालात आपके लिए बहुत अच्छे हैं। आपको क्या करना चाहिए? बस, अच्छे समय का आनंद लें।

Virgo

जब भी आप अपने लक्ष्य और इच्छाओं के बारे में सपना देख रहे हों तब अनुशासन को भूल जायें। असंभव सपने और इसे हासिल करने का प्रयास करने की हिम्मत करें। संदेह के लिए कोई जगह नहीं है। आगे बढें और सफलता आपकी होगी। कुछ रचनात्मक व्यवसायों को लें और आप एक अविश्वसनीय वित्तीय प्रगति कर सकते हैं।

आपके मन में मुक्ति और स्वतंत्रता की भावना प्रबल है। आप खुद को दूसरों के विचारों के वजन से छुटकारा दिला रहे हैं और अभी आपके लिए यह मायने रखता है कि आप कैसा महसूस करते हैं और क्या सोचते हैं! आपने अपने नियमों से अपना जीवन जीने का वचन दिया है और कोई बाहरी कारक आपकी खुशी को रोक नहीं जा सकता है। ध्यान या स्पा सत्र के लिए समय निकालें।

Scorpio

अपने तनाव के स्तर को नियंत्रित करना आपके हाथों में है। कम चिंता करें,अधिक ध्यान करें। जितना संभव हो उतना काम करें और परिवार के साथ समय व्यतीत करें। तनाव दूर करने वाली गतिविधियाँ करें, इससे पहले कि तनाव आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करे। अपनी आय के बारे में ज्यादा चिंता न करें; चीजें जल्द ही आपके पक्ष में होंगी।

Sagittarius

आपकी निजी ज़िंदगी में भी सद्भाव का स्तर ऊंचा है। आपके आस-पास के सभी चीजें हंसमुख और खुश हैं वित्तीय स्थिति डगमगाने से आपको थोड़ा चिंता हो सकती है लेकिन आप आशावादी हैं और यह जानते हैं कि यह अस्थायी है और आप जल्द ही अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार करेंगे।

Capricorn

आप जो कहते हैं वह आपको अनचाहे किसी मुसीबत में पहुंचा सकता है। अपने शब्दों से थोड़ा सा सावधान रहें, क्योंकि आप के शब्द दूसरों को अपमान जनक लग सकते हैं, भले ही आपका ऐसा मंतव्य न हो। आपके करीबी अभी आपके विरुद्ध हो सकते हैं । उन्हें ऐसा ही रहने दें और सब कुछ ठीक होने के लिए समय का इंतजार करें। तनाव और चिंता को हराने के लिए योग का सहारा लें।

Aquarius

जीवन के हर पहलू में आगे बढ़ना आपके लिए आसान है क्योंकि चीजें आपके पक्ष में हैं । बाहर की दुनिया अपनी गति से काम कर रही है और आप जितना अपेक्षा कर सकते हैं उससे अधिक हासिल करने जा रहे हैं। निजी जीवन में कुछ समस्याएं हो सकती हैं जो दिन की सफलता को आप से दूर ले सकती हैं। इसके लिए तैयार रहें!

Pisces

यह सब धारणाएं और दृष्टिकोण के बारे में है! चीजें आपके अनुसार नहीं चल रही हैं? अपने विचार करने के तरीके में बदलाव करें और आप नहीं जानते कि आपको क्या मिलेगा। क्या आपकी टीम पसंद नहीं है? उन्हें अपनी धारणाएं बदल दें और जीवन स्वतः ही बेहतर हो जाएगा। जीवन में कुछ सकारात्मकता लायें और आपको चारों तरफ सकारात्मकता मिलेगी।