कभी हाँ कभी न के बाद महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार, अजीत पवार उपमुख्यमंत्री

शिवसेना 5 साल तक अपने मुख्‍यमंत्री के फॉर्मूले पर टिकी थी. लिहाज़ा, उद्धव ठाकरे की ये जिद तीनों दलों की साझा न्‍यूनतम कार्यक्रम के तहत सरकार नहीं बनवा पाई. बताया जा रहा है कि अजीत पवार भी दो उपमुख्यमंत्री पद के खिलाफ थे और इन्‍हीं सारे मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई.

नयी दिल्ली(ब्यूरो) : महाराष्‍ट्र में शनिवार सुबह बड़े सियासी उलटफेर के तहत बीजेपी ने एनसीपी के अजित पवार के समर्थन से सरकार बना ली और देवेंद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री और अजित पवार ने उप मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले ली. दोनों दलों ने महज कुछ घंटों में सरकार गठन की वह रणनीति तय ली, जो चुनावी परिणाम के करीब 29 दिन बीतने के बाद भी शिवसेना और कांग्रेस, एनसीपी के साथ मिलकर तय नहीं कर पा रहे थे. अभी तक शिवसेना और कांग्रेस के साथ गहन चर्चा में मुख्‍य केंद्र बिंदु के रूप में शामिल रहे एनसीपी के अजित पवार ने अचानक पासा पलटा और 30वें द‍िन की सुबह-सुबह बीजेपी के साथ मिलकर राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी के समक्ष शनिवार सुबह-सुबह सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. फिर क्‍या था… दोनों दलों के पास बहुमत का आंकड़ा होने और बीजेपी द्वारा अजित के सहयोग से सरकार बनाने का समर्थन पत्र दिए जाने के बाद राज्‍यपाल ने दोनों दलों को सरकार बनाने की अनुमति दे दी और राजभवन में ही फडणवीस और अजित पवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवा दी.

दरअसल, शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस द्वारा मिलकर सरकार गठन किए जाने के मसले पर लगातार बैठकों के दौर के बावजूद पेंच फंसे रहे. सबसे ज्‍यादा अडंगे शिवसेना की तरफ से लगे हुए थे. सूत्रों के अनुसार, उद्धव ठाकरे ने पूरे पांच साल शिवसेना के मुख्यमंत्री पद पर अड़े हुए थे, जबकि शरद के साथ-साथ अजित पवार इससे नाराजी थे. शुक्रवार को शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की दो घंटे लंबी चली महत्वपूर्ण बैठक में भी शिवसेना ने यही शर्त रखी थी. हालांकि शरद पवार भी इस पर पूर्णत: सहमत नहीं थे. वे एनसीपी का ढाई साल का सीएम चाहते थे और बैठक में यही मसला पेंच बन गया, जिसकी वजह से बैठक बेनतीजा रही. 

बताया जा रहा है कि अजीत पवार भी दो उपमुख्यमंत्री पद के खिलाफ थे और इन्‍हीं सारे मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई.

शिवसेना 5 साल तक अपने मुख्‍यमंत्री के फॉर्मूले पर टिकी थी. लिहाज़ा, उद्धव ठाकरे की ये जिद तीनों दलों की साझा न्‍यूनतम कार्यक्रम के तहत सरकार नहीं बनवा पाई. 

शुक्रवार को हुई बैठक में भी कांग्रेस और एनसीपी ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत कुल 27 मुद्दों की फेहरिस्त शिवसेना के सामने रखी थी, जिसमें कट्टर हिंदुत्‍व के मुद्दों पर शिवसेना को खामोशी की हिदायत दी गई थी और कहा गया कि सरकार चलाने के दौरान नीतियों के खिलाफ टिप्पणी नहीं करेंगे. 

उधर, शिवसेना के एक सूत्र का भी कहना था कि उद्धव ठाकरे ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के प्रस्ताव पर सोचने के लिए समय मांगा था और वह इस पर राकांपा-कांग्रेस को शनिवार सुबह तक सूचित कर सकते थे, लेकिन वह ऐसा न कर पाए. यानि इस मसले पर कोई सहमति न बन पाई.

उद्धव ने कहा था, “विस्तृत चर्चा की गई और सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई मुद्दा छूटे नहीं. चर्चा अभी भी जारी है. जब हर चीज को अंतिम रूप दे दिया जाएगा तो हम आप से साझा करेंगे.”

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि शुक्रवार की चर्चा काफी सकारात्मक रही. चव्हाण ने कहा, “वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है..यह कल भी जारी रहेगी.” राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी यही बात कही और कहा कि सभी चीजों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद मीडिया को सूचित किया जाएगा.

झपटमार धरा गया

पंचकूला, 22 नवम्बर :-

सौरब सिंह, भा0पु0से0, पुलिस आयुक्त पंचकुला व कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये दिये हुए दिशा-निर्देश के तहत निरीक्षक निर्मल सिंह, इंचार्ज अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला के नेतृत्व मे उनकी टीम द्वारा कामयाबी हासिल करते हुए एक स्नौचर को काबू किया है । पकड़े गये आरोपी की पहचान राजन (23) उर्फ राजेन्द्र पुत्र जसबीर सिंह वासी गांव खेडा बजेडा, थाना चंदौसी, जिला बदायुँ, उ0प्र0 के रूप में हुई है ।

 आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अगस्त माह मे सैक्टर-5, पंचकुला के एरिया से एक मोटरसाईकिल चोरी की थी तथा वह इसी मोटरसाईकिल पर अपराधिक घटनाओ को अन्जाम देने की फिराक मे रहता था । आरोपी इसी मोटरसाईकिल पर करीब एक महीने पहले सैक्टर 17 पंचकुला की मार्किट के पास से पैदल जा रही एक महिला के हाथ से पर्स छीन कर फरार हो गया था । जिसपर पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकुला मे अभियोग संख्या 243 दिनांक 23.10.2019 धारा 379-ए IPC के तहत मामला दर्ज किया गया था ।

आरोपी राजन उर्फ राजिन्द्र उपरोक्त को आज माननीय न्यायालय मे पेश करके पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया जायेगा और वारदात मे प्रयोग मोटरसाईकिल व छीने गये पर्स को बरामद किया जायेगा ।   

उपायुक्त पंचकुला ने बाल शोषण पर लिया कडा संग्यान

पंचकूला, 22 नवंबर :

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि हमारे समाज में ऐसे घृणित तत्व भी मौजूद है जो बच्चों को उनकी मासूमियत की वजह से आसानी से शिकार बना लेते है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम जिम्मेदार समाज का निर्माण करें जोकि सजगता और सह्र्दयता तथा कानूनी प्रावधानों द्वारा असमाजिक तत्वों से बच्चों की सुरक्षा कर सके। आहूजा आज यहां जिला  सचिवालय के सभागार में जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक दिन की कार्यशाला के अवसर पर महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, बाल संरक्षण यूनिट, पुलिस विभाग व महिला थानों व अन्य संबंधित विभागों के स्टेक होल्डर्स को संबोधित कर रहे थे।

  उपायुक्त ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा का विषय समाज के लिये अत्यंत गंभीर है। अकसर देखा जाता है कि बच्चों के मामलों में विशेषकर बालिकाओं के साथ होने वाले यौन अपराधों को लेकर लोग मामलों को सामाजिक तौर पर ही सुलझाने का प्रयास करते है और इसमें सामाजिक लांछन से बचने के लिये कानूनी प्रावधानों की तरफ ध्यान नहीं देते। इससे इस तरह के जघन्य अपराध करने वाले घृणित व्यक्ति कड़ी सजाओं से बच जाते है और मासूम बच्चों को न्याय नहीं मिल पाता। हम सभी का कत्र्तव्य हैं कि हम सजग होकर सभी से बच्चों का ध्यान रखे ताकि इस तरह की समस्यायें न उभर सके। उन्होंने कहा कि यदि पोस्को के अंतर्गत कोई मामला आता है तो इसमें सख्ती से कानून को लागू करना चाहिए ताकि समाज में इस तरह के घृणित अपराध करने वाले अपराधी को कड़ा संदेश जाये और वह अपराध करने के बारे में सोच भी न सके।

  पोस्को संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले यह एक्ट केवल लड़कियों के यौन प्रताड़ना करने वालों पर लागू होता था। 2019 में इस एक्ट में संशोधन किया। अब यह एक्ट लड़कों व लड़कियों के लिये समान रूप से लागू किया गया है।

  बाल मजदूरी की रोकथाम पर जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी को रोकने के लिये भी सरकार ने सख्त कानून बनाये है। 14 साल से कम आयु के बच्चों को चाय की दुकानों, ढाबों, खदानों, भट्ठों और अन्य खतरनाक रोजगार में सम्मलित करना भी अपराध है। ऐसा करवाने वाले व्यक्ति पर एक लाख रुपये जुर्माना और एक साल सश्रम कारावास का प्रावधान है। छोटे बच्चों से भीख मंगवाना में चाहे उसके माता पिता ही क्यों न शामिल हो, उनको भी दोषी माना जायेगा। माता पिता होने से वे इस बाल अपराध से नहीं बच सकते। ऐसे दोषी व्यक्ति को पांच साल की सजा व एक लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। किसी भी बच्चे को नशीली दवां, शराब व तंबाकू उत्पाद बेचना कानूनी अपराध है। दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति को सात वर्ष का कठोर कारावास व एक लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।

  उन्होंने कहा कि बच्चों के संरक्षण के लिये बाल संरक्षण सेवा को बच्चों के लिये सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिये सेवाओं के समूह के रूप में तैयार किया गया है। इसमें बच्चों की देखभाल, संरक्षण तथा विकास के लिये कार्यक्रमों के अतिरिक्त वर्तमान की बाल योजनाओं का एकीकरण किया गया है ताकि संगठित रूप से बाल संरक्षण व बाल विकास की योजनायें चलाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई की तरफ से गरीब एकल व अनाथ बच्चों की पढ़ाई हेतू एक से 18 साल के बच्चों को सपोन्सरशिप व फोस्टर केयर स्कीम के तहत 2000 रुपये मासिक दिये जाते है। यह लाभ परिवार में से केवल दो बच्चों को दिया जा सकता है।

  इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर रंजन शर्मा ने किशोर न्याय संरक्षण अधिनियम और पोस्को के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बचपन बचाओ के राज्य कोर्डिनेटर पुनीत शर्मा, बाल कल्याण कमेटी की चेयरमैन वंदना गुप्ता, बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डाॅ प्रतिभा ने भी बैठक में स्टेक होल्डर्स के प्रश्नों का विस्तारपूर्वक उत्तर दिया। 

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 22.11.2019

One person arrested for consuming liquor at public place

           One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 21.11.2019. Later he was released on bail.

Five arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Om Pal R/o # 1414, Ram Darbar, Chandigarh,  while he was illegally possessing 16 quarters of country made liqour, near bus stand, Ram Darbar, Chandigarh on 21.11.2019. A case FIR No. 281, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sanjeev Kumar resident of Distt. Hoshiarpur, Punjab, while he was illegally possessing 16 quarters of country made liqour, near Plot No.115, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh on 21.11.2019. A case FIR No. 282, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Shelender Kumar R/o # 1275, Deep Complex, Chandigarh, while he was illegally possessing 16 quarters of country made liqour, near Hallomajra light point, Chandigarh on 21.11.2019. A case FIR No. 283, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Chandigarh Police arrested Joseph R/o # 244, Hallomajra, Chandigarh, while he was illegally possessing 15 quarters of country made liqour, near Hallomajra, Chandigarh on 21.11.2019. A case FIR No. 284, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Chandigarh Police arrested Subhash Parsad R/o # 1725, Deep complex, Chandigarh, while he was illegally possessing 16 quarters of country made liqour, near mandi ground, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh on 21.11.2019. A case FIR No. 285, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Snatching

          A lady resident of Sector 19, Chandigarh reported that two unknown boys occupants of motorcycle number not known, snatched away complainant’s gold chain near her residence on 21.11.2019. A case FIR No. 137, U/S 356 379, 34 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

          Nane Lal R/o # 45, Village Sarangpur, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s auto No. CH01TB-8052, near # 149/12, Village Dhanas on 19.11.2019. A case FIR No. 160, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 420, U/S 279, 337, 304-A IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the statement of Raj Kumari R/o # 978, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh against unknown driver of car, who hit to complainant’s and a girl namely Ishpreet Kaur d/o Paramjit Singh, near Gurudwara chowk on 04.11.2019 and run away.  Complainant and girl got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Later, Ishpreet died in Hospital.  Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 361, U/S 420, 120 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the statement of Trepan Singh Jaswal r/o Ward No. 100/A, Nathuwala Sai Colony, Dehradun, alleged that Hemant Sharma, Shalini Kaur, Gagan Ram, Vibhakar Dev and Vijay Thakur all R/o SCO No.62-63, fourth floor, Sector-17, Chandigarh all they cheated complainant for Rs. 1, 83000/- for arranging him job.   Investigation of the case is in progress.

Abduction

A person resident of Chandigarh reported that BechanMandal @ Aditya resident of Sitamarhi, Bihar and his brother namely Kishan, who abducted his daughter, aged about 18 years on 06.11.2019. A case FIR No. 280, U/S 363, 366, 120-B IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Robbery

          Shankar Kumar Shah r/o # 543/B, kajefri, Sector-52, Chandigarh reported that unknown person who robbed complainant’s mobile phone, Aadhar car and cash Rs. 2500/-from near Jayanti majri Barrier on 21.11.2019. A case FIR No. 159, U/S 392, 34 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Later on, accused namely Arjun @ Shankar R/o Jhuggi No. 10, Village Khuda Lahora, Chandigarh arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Using Fake registration number

A case FIR No. 144, U/S 473 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against Naveen Kumar R/o C-57, Village Faidan, Chandigarh, for using fake Registration number PB10 N 7966 on his motorcycle whereas original Number of motorcycle is GJ10N7966. Investigation of the case is in progress.

Panjab University hosts British Council’s Study UK Fair

Chandigarh November 22, 2019

Dean International Students Panjab University, Chandigarh has partnered with British Council, the UK’s international organisation for educational opportunities and cultural relations, to bring the latter’s ‘Study UK Fair’ to its students on 25th November from 11:00 a.m. to 4: 00 p. m at Mulk Raj Anand Auditorium, PU. The fair will bring representatives from UK universities to engage directly with the students and address their queries regarding studying in the UK.

 Speaking on the partnership, Prof Nandita Singh Dean International, Panjab University, said, “The current time period – deemed as the research season – is crucial for students contemplating to study abroad. As part of their research, they seek various sources and invest heavily in having all the right information to choose the college/ university that is the best match for the course and career of their choice. Their usual sources of information include online search, educational fairs and counsellor sessions. We are glad to host this fair as this Will help our students to make an informed decision about studying in the UK.”

The UK is a sought-after education destination for Indian students, especially in North India and Punjab. Through British Council’s Study UK Fair, Panjab University seeks to help aspiring students from Chandigarh and neighbouring areas to get the right information directly from the UK universities and to help them find the courses of their choice, areas of interest that are aligned to new opportunities.

Tom Birtwistle, Director North India, British Council,said, “An international education is one of the most significant decisions in the lives of students and their families. It can be one of the best too. We want to help you make the most informed decision possible for your future. That’s why we’re bringing UK universities to Chandigarh – so you can speak directly with representatives to learn about what courses are offered, the style they’re taught in and what experience their institutions can give you. We are delighted to be working with Panjab University to connect UK universities and students in Punjab”

He informed that students, parents, teachers and educationists will be able to get up-to-date information and the right advice pertaining to: 

• Application procedure

• Shortlisting of courses and institutions 

• Scholarships and financial assistance

• Post-study work opportunities

• IELTS 

 For more information, visit:

The British Council is the UK’s international organisation for cultural relations and educational opportunities. We work with over 100 countries in the fields of arts and culture, English language, education and civil society. Last year we reached over 80 million people directly and 791 million people overall including online, broadcasts and publications. We make a positive contribution to the countries we work with – changing lives by creating opportunities, building connections and engendering trust. Founded in 1934 we are a UK charity governed by Royal Charter and a UK public body. We receive a 15 per cent core funding grant from the UK government. britishcouncil.org

Special lecture on the development of Urdu Language at PU

Chandigarh November 21, 2019

“Urdu is a language of Hindus and Sikhs and this fact should be given adequate space is the history of Urdu language and its literature”, said Prof. Zia-ur-RehmanSiddiqui from Aligarh Muslim University while delivering a special lecture on the development of Urdu language organized by Department of Urdu, Panjab University Chandigarh

Dr.Siddiqui said that Guru Nanak DevJi preached his holy message in a language of the people which included a number of words from Arabic and Persian languages.He added that Bhartendu Harish Chander, MunshiHarsukhlal, MunshiPrem Chand, Munshi Naval Kishore, KanwarRajinder Singh Bedi and many others had contributed immensely for the promotion of Urdu in India. He laid stress on the promotion of translation work from Panjabi and Hindi and vice-versa.

 On this occasion three books written by Dr. Ali Abbas, Coordinator of the department of Urdu were also released.Dr. Ali Abbas lauded the creative activities of Dr.Siddiqui, who started his teaching career from the Department of Urdu, Panjab University, some 20years back, Among others Dr, Zarreen Fatima  from Department of Urdu and Mr  JatinderParvaz from  the Haryana Urdu Academy  were also present.

राहगिरी के माध्यम से पूरे वर्ष किए जाएं जागरूकता कार्यक्रम- ओपी सिंह

राहगिरी के माध्यम से पूरे वर्ष किए जाएं जागरूकता कार्यक्रम- ओपी सिंहमुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एवं एडीजीपी ओपी सिंह ने वीसी के जरिए दिए अधिकारियों को निर्देश

पंचकूला, 21 नवंबर-

जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाले राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से अब वर्ष भर समसामयिक व सामाजिक विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राहगिरी कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और इसका सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया जाए।

यह निर्देश मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एवं एडीजीपी ओपी सिंह ने आज सभी जिलों के अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए। उन्होंने राहगिरी कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाने तथा इसमें आयोजित की जाने गतिविधियों की संख्या को बढ़ाने के संबंध में व्यापक दिशा.निर्देश दिए।

  एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि प्रत्येक राहगिरी को अच्छा संदेश देने वाले थीम पर आधारित किया जाए। इसके लिए प्रत्येक जिला को महत्वपूर्ण दिवसों की सूची भी भेजी गई है। उन्होंने कहा कि थीम के विषय से संबंधित विभाग को भी राहगिरी कार्यक्रम में जरूर शामिल किया जाए। एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राहगिरी कार्यक्रम में एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएं और इसमें स्वास्थ्य विभाग का सक्रिय सहयोग लिया जाए।

उन्होंने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम में आर्ट एंड कल्चर गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाए। इसमें प्रतिभागियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन करवाया जाए। उन्होंने राहगिरी में योग गतिविधियों को भी शामिल करने के संबंध में दिशा.निर्देश दिए। इसके साथ ही राहगिरी कार्यक्रम में शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की भी हिदायतें दी गईं।

  एडीजीपी ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम की पूर्व सूचना व कार्यक्रम उपरांत के समाचार व फोटो आदि सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाएं ताकि राहगिरी का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि फेसबुक, ट्वीटर व वट्सअप आदि के माध्यम से राहगिरी के फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय हरियाणा में राहगिरी कार्यक्रम साकारात्मक दिशा में जा रहा है। इसमें प्रतियोगिता के साथ.साथ सहयोग की भावना को बढ़ाना भी जरूरी है। जब आपसी सहयोग से लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में प्रयास किए जाते हैं तो नागरिक समाज के उपयोगी अंग बनते हैं। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान की प्रवृति जीवन में सफलताओं के द्वार खोलती है।

एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि पंचकूला में रविवार, 24 नवंबर को राहगिरी कार्यक्रम पूरे जोश व उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा और इसमें अधिक से अधिक शहरवासियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर पंचकूला मुख्यालय एसीपी विजय देसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी हरविंद्र सिंह सैनी,  सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

2 days seminar on Academic writings commenced at PU

Chandigarh November 21, 2019

Prof. Krishna Kumar, Padma Shri, Former Director NCERT, Honorary Professor, Department of Education, Panjab University, Chandigarhemphasised the need of writings and drafting of the writing again and again to make it publishable, at the inaugural session of 2 days National Seminar cum Workshop on Academic Writings: Addressing the contemporary challenges” organized by Department of Education, here today.

He mentioned   the detailed processes and the importance of academic writings in communicating our ideas. He showed his concern on the declining quality of publications in the present day.   He emphasised that writing is an expression of thought where one has to actively understand reach to the mind of the reader.

Prof. Shankar jiJha  DeanUniversity Instructions and officiating Vice Chancellorin his address said that  interdisciplinary research is need of the hour and expressed his concern  that Sanskrit has been neglected and needs to be bought to mainstream research area. He also mentioned that scholarly articles are the bridge to express our heritage and modern work.

Professor Lakhwinder Singh, Professor of Economics, Punjabi University, Patiala discussed that, to become a successful writer, the two lessons he learnt   that writing first line is the most difficult and right timing is very important for a writer to get his articles published. He extensively talked about the new era of knowledge economy where education has been transformed from being a public good to commercial/private good thus, has to a large extent been a stumble block in learning.  

Earliler, Dr.KuldeepKaur, Associate Professor, gave a brief introduction for the program and highlighted the various challenges associated with academic writing.

Prof. Latika Sharma, Chairperson, Department of Education, Panjab University paid gratitude to CALEM for bringing together the educationists of high repute for sharing their knowledge.

Prof.SatvinderpalKaur, program coordinator Department of Education introduced the theme of the program explaining the purpose and objectives of the two days.

Panel discussion on Contemporary Challenges before Academic writers was chaired by Professor KuldipPuri, USOL, Panjab University, Chandigarh. Professor Devinder Singh, Department of Law, Panjab University, Chandigarh discussed the issues of Plagiarism and Academic Integrity.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 21.11.2019

Two arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Surinder Kumar R/o # 151, Ward No.1, Govind Nagar, Dhuri, Sector-11, Chandigarh while he was illegally possessing 25 cases of gold marka whiskey in his grey accent car No. PB65E-4344 near Sector 14/25 turn, Dhanas road, Chandigarh on 20.11.2019. A case FIR No. 226, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Pawan R/o Village Nurpur Dedi Saini Majra road near Shiv Mandir, Roop Nagar, PB, while he was illegally possessing 3 cases containing 30 bottles of gravity classes whiskey in his vehicle No. CH01TB-3645 near wine shop, Transport parking area, Sector 26, Chandigarh. A case FIR No. 264, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 259, U/S 283 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Mohammad Asraf Ali R/o # 1112, Village Burail, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near CMC Hospital, Sector 17, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Snatching

          Hariom Sharma R/o # 6358, Sector-56, Chandigarh reported that two unknown boys occupants of motorcycle number not known, snatched away complainant’s mobile phone  at Sector 55/56 dividing road on 20.11.2019. A case FIR No. 422, U/S 356 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

          Baldev Kumar Verma R/o # 3120, Sector 37-D, Chandigarh reported that unknown person stole away gold items worth Rs. 5 lakh from complainant’s residence on 13.11.2019. A case FIR No. 421, U/S 380, 457, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Samdish R/o # 469, Village Kishangarh, Chandigarh reported that unknown person stole away battery from complainant’s E-Rickshaw No. CH01TE-1373 on 17.11.2019. A case FIR No. 245, U/S 379 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh. Investigation of case is in progress. 

Accident

A case FIR No. 420, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the statement of Constable Shishpal of Traffic Staff, against unknown driver of car No. PB22M-9700, who hit to complainant’s Govt. motorcycle No. CH01GA-6357 near Sector 25/28 dividing road on 13.11.2019 and run away.  Complainant got injuries and admitted in GH-16, Chd. Investigation of the case is in progress.

प्रशासन ने जिले के पोल्ट्री फार्मों के कारण उत्पन्न मक्खियों के प्रकोप की रोकथाम के लिये कमर कस ली है

पंचकूला, 20 नवम्बर-

जिला प्रशासन ने जिले के पोल्ट्री फार्मों के कारण उत्पन्न मक्खियों के प्रकोप की रोकथाम के लिये कमर कस ली है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले के पोल्ट्री फार्मों में उत्पन्न गंदगी और मक्खियों की रोकथाम के लिये 6 टीमें गठित की गई है। जिनमें एसडीएम पंचकूला के नेतृत्व में टीम नंबर एक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के नेतृत्व में टीम नंबर 2, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी के नेतृत्व में टीम नंबर 3, पशु पालन विभाग के उपनिदेश के नेतृत्व में टीम नंबर 4, रायपुररानी के तहसीलदार के नेतृत्व में टीम नंबर 5, बरवाला व रायपुररानी के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के नेतृत्व में टीम नंबर 6 का गठन किया गया है। इन सभी टीमों ने अपने इंचार्ज के साथ  संबंधित पोल्ट्री फार्मों का दौरा कर अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है और जांच का यह कार्य अभी जारी है। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान एस्पायर फार्म जसपुर पंचकूला ए.के.एम. पोल्ट्रीज मौली, अजय पोल्ट्री फार्म मौली, शिवालिक पोल्ट्रीज यूनिट एक गांव मौली, शिवालिक पोल्ट्रीज यूनिट दो गांव मौली, लहर पोल्ट्रीज गांव पारवाला रायपुररानी, मयूर पोल्ट्री  फार्म को उचित सफाई न रखने, कीटनाशक दवाओं का उचित स्टोक न रखने, मरे हुए पक्षियों को न उठाने, दुर्गंध को नियंत्रण न करने, मक्खियों की बहुतायता के कारण शो-काॅज नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि संतोषजनक उत्तर न पाये जाने पर इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही की जायेगी।

उपायुक्त ने कहा कि मक्खियों के फैलाव व पोल्ट्री फार्मों के संचालन में कुप्रबंधन के कारण महामारी व प्रदूषण फैलने की आशंका बनी रहती है। किसी को भी आम नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलावाड़ नहीं करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्मों की जांच का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पोल्ट्री फार्म संचालक अपना व्यवसाय सफाई व कुशल प्रबंधन के साथ करें। मक्खियों के नियंत्रण तथा जल व मुर्गियों की बीट का समुचित प्रकार से प्रबंधन करें। इस बारे में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।