Pension Week celebrated in Chandigarh

Focus on benefits to unorganized sector

Korel, Chandigarh, 30th November2019:

The Chandigarh Administration organized a function in connection with the launch of Pension Week today at Government Museum and Art Gallery, Sector 10, Chandigarh.

The Pension Week is being celebrated across India by the Ministry of Labour and Employment, Government of India from 30th Nov to 6th Dec 2019 for generating awareness and maximizing registrations under Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan(PM-SYM) and National Pension Scheme for Traders and Self Employed Persons(NPS) on Saturday, 30.11.2019.

Ajoy Kumar Sinha, IAS, Finance Secretary-cum-Labour Secretary, Chandigarh Administration was the Chief Guest and Sh. Mandip Singh Brar, IAS, Deputy Commissioner-cum-Labour Commissioner, UT, Chandigarh was the Guest of Honour on the occasion.

The event was also attended by Manish Lohan, HCS, Joint Labour Commissioner, Chandigarh Administration. The function was attended in large numbers by the representatives of Chandigarh Beopar Mandal, Traders Associations, Industrial Associations, Labour Unions such Bhartiya Mazdoor Sangh(BMS), Indian National Trade Union Congress(INTUC), Construction Workers Unions and various unorganized workers unions.

While addressing the gathering, the Chief Guest explained about the benefits of these schemes launched by the Central Government and old age protection these schemes would bring to crores of marginalized sections of people across the country. Under the provisions of these schemes, various sections of unorganized workers such as street vendors, mid-day meal workers, anganwari workers, head-loaders, rag-pickers, domestic workers, construction workers, auto rickshaw, taxi drivers, small shopkeepers and self-employed persons between the age group of 18-40 yrs could get themselves enrolled by contributing an amount varying between Rs.55/- to Rs.200/- per month depending upon their age till the age of 60 years. Upon attaining the age of 60 years, they would be entitled to a minimum assured old-age pension of Rs.3,000/- per month.

On this occasion, the Chief Guest also announced that Chandigarh Administration shall pay the initial premium for the enrollment of construction workers registered with the Chandigarh Building and Other Construction Workers Welfare Board (CBOCW) under the Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan Yojna (PM-SYM) Scheme.

In the end, the Chief Guest urged all the stakeholders present to ensure maximum participation of unorganized workers and self employed persons during the Pension Week so that maximum people are benefitted under these two schemes.

The event concluded with a vote of thanks to all the participants who were present for sparing their invaluable time and gracing the occasion.

विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक द्वारा सेक्टर-5 पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

पंचकूला, 30 नवंबर

विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक द्वारा सेक्टर-5 पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से हम किसी का जीवन बचा सकते है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रक्तदान शिविर में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान के द्वारा बनाई गई खून की एक एक बूंद महत्वपूर्ण हैं और इस एक एक बूंद से किसी का भी जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविरों में खास बात यह होती है कि इसमें दुर्लभ से दुर्लभ रक्त के फेक्टर की भी प्राप्ति हो जाती है, जिसे कि आवश्यकता के समय उपलब्ध करवा दिया जाता हैं।

कई बार देखने में आता है कि मौके पर इसी तरह के रक्तदान शिविरों से एकत्रित हुए रक्त से बहुमूल्य जीवन बचाया जाता है। इसलिये रक्त की एक-एक बूंद कीमती मानवीय जीवन को नई जिंदगी दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए है लेकिन प्राकृतिक तौर पर मानवीय रक्त का कोई विकल्प नहीं है। हां इतना जरूर है कि नई चिकित्सा तकनीकों द्वारा इस बहुमूल्य रक्त का उपयोग किया जाने लगा है। आधुनिकता के इस युग में बढ़ते हुये वाहनों की वजह से बहुत दुर्घटनायें होती है और सड़कों पर बड़ा खून बहता है। इस संकट के समय में इन रक्त शिविरों द्वारा एकत्रित खून का महत्व और बढ़ जाता हैं। आधुनिक जगत में मानवता को कई अनुवांशिक गंभीर बीमारियों जैसे थेलसेमिया, हिमोफिलिया और ब्लड केंसर ने आ घेरा है, जिनमें समय समय पर मरीज को अपना रक्त बदलवाना पड़ता हैं। उस समय भी यह रक्त बड़ा काम आता हैं। इसलिये रक्तदान महादान हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त की कोई कमी नहीं होती और कुछ ही दिनों में यह उतना ही शरीर में प्राकृतिक प्रक्रिया द्वारा बन जाता है। इसलिये भगवान की दी गई इस बहुमूल्य चीज से बिना किसी व्यक्तिगत हानि के हम बहुत बडा पूण्य कमा सकते है और मानवीय जीवन का बचा सकते है।

इस शिविर में पीजीआई की 12 डॉक्टरों की टीम ने रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिया। विश्वास फाउंडेशन की प्रिंसीपल साध्वी नीलिमा ने सभी रक्तदाताओं को रिफ्रेसमैंट देकर व जूस पिलाकर उनकी हौंसला अफजाई की। साध्वी नीलिमा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन परम पूज्य स्वामी विश्वास जी की प्रेरणा से किया गया।

  एचडीएफसी बैंक के वाईस प्रेजीडेंट हरीश गुप्ता ने बताया कि पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में आज हम तीन रक्तदान शिविरों का आयोजन करेंगे। हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों को रक्त देकर उनकी जान बचाना है। इस दौरान सभी रक्तदाताओं को रक्तदाता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और लघु व्यापारियों के साथ जिला प्रशासन ने एक बैठक का आयोजन किया गया

कोरल, पंचकूला, 30 नवंबर-

अंसगठित कामगारों के लिये प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन और लघु व्यापारियों के लिये प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजना का लाभ पंहुचाने के लिये असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और लघु व्यापारियों के साथ जिला प्रशासन ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की।

बैठक में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के लिये इस सामाजिक पेंशन योजना में अभी तक पंचकूला जिला से 19 हजार लोगों को रजिस्ट्रड किया जा चुका है। इस वर्ष तक अभियान चलाकर हमें 40 हजार पात्रों को इस सामाजिक पेंशन योजना के अंतर्गत शामिल करना है। इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की आयु वाले रिक्शा चालक, फेरीवाला, घरेलू कामगार, दर्जी, पानवाले, छोटी दुकानों वाले और 15 हजार रुपये प्रतिमाह से कम कमाने वाले इसी तरह के अन्य कामगार इसके लिये आवेदन कर सकते है। इसके लिये आधार कार्ड के साथ अपने जन-धन खाते के बैंक अकाउंट और बैंक अकाउंट के साथ रजिस्ट्रड मोबाईल नंबर लेकर निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर पर आवेदन किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों को इसके लिये हिदायतें जारी की जा चुकी है। इतना ही नहीं कॉमन सर्विस सेंटरों पर ऑपरेटरों को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने पर इनसेंटिव दिया जायेगा और जो ऑपरेटर इसमें ज्यादा रजिस्ट्रेशन करेंगा, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।

  उन्होंने बताया कि सरकार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और लघु व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिये कटिबद्ध है। इन्हीं मेहनती लोगों की वजह से देश और प्रदेश की आर्थिक दशा मजबूत होती हैं। अच्छे स्वास्थ्य और 60 साल की उम्र तक कमाने वाले इन लोगों को बुढ़ापें और बीमारियों के समय इस पेंशन से बहुत लाभ होगा। सामाजिक सुरक्षा की दिशा में यह एक बड़ा क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पात्र को 60 साल के बाद आजीवन 3 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि यदि पेेंशन धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को पेंशन का 50 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन के रूप में मिलेगा।

बैठक के दौरान केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने वैब कास्टिंग के माध्यम से श्रमिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के इस अभियान के अंतर्गत अगले पांच वर्षों में दस करोड़ लोगों को इन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक 48 लाख लोग इस योजना से जुड़ चुके है और मार्च 2020 तक एक करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों के लिये अगले छह वर्षों में 3 करोड़ लोगों को इस योजना से जोड़ा जायेगा। 2019-20 तक 50 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति 18 वर्ष की उम्र में आवेदन करता है तो उसे 55 रुपये प्रतिमाह देने पडेंगे। इतना ही पैसा सरकार भी उसकी स्कीम में डालेगी। यदि कोई व्यक्ति 29 वर्ष की आयु में जुड़ता है तो उसे हर माह 100 रुपये 60 वर्ष की उम्र तक जमा करवाने होगें। उन्होंने कहा कि इस पेंशन योजना का लाभ इतना है कि 60 वर्ष की आयु के बाद 30 वर्ष का अंशदान जोकि 36 हजार रुपये पड़ता है, वह एक वर्ष में लाभार्थी का प्राप्त हो जायेगा।

  इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा ने विस्तार से इस योजना के बारे में बताया। बैठक में रेहड़ी फड़ी, पोल्ट्री फार्म, ईंट भट्ठों और लघु व्यापारी संघों के सदस्य भी उपस्थित थे।  

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 30.11.2019

One person arrested for consuming liquor at public places

        A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against 01 person who was arrested while consuming liquor at public place on 29.11.2019. Later he was released on bail.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Amarjit, Ashok both resident of Ludhiana and Darshan resident of Chandigarh, while gambling near football ground, Sector-17, Chandigarh on 29.11.2019. Total cash Rs. 1760/- was recovered from their possession. A case FIR No. 375, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Bharat Bhushan, Sukhram, Sunil and Anand all resident of Chandigarh, while gambling near Stadium Maloya, Chandigarh on 29.11.2019. Total cash Rs. 22050/- was recovered from their possession. A case FIR No. 195, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 142, U/S 279, 337, added 304A IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the statement of Anil Negi R/o # 387, Saini Vihar, Baltana, against Amandeep Singh R/o room No.6, NBH Hostel, 3BRD, Chandigarh who hit to cyclist namely Surinder Singh Bisht R/o # 1765, Sector 29, Chandigarh, with his bullet motorcycle No. CH01BU-7773 at Sector 20/30 light point on 29.11.2019. Cyclist got injured and was admitted in GMCH-32 where he was died during treatment. Investigation of the case is in progress.

Theft

Khairati Lal Ahuja r/o # 132, Sector-11A, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs. 500/-, chiller, black purse containing some important documents from his residence after broken the locks on 29.11.2019. A case FIR No. 235, U/S 454, 380 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Gaurav Aneja R/o # 53-B, Sector 30, Chandigarh reported that two unknown person stole away cash Rs.40000/-, from his booth No.339, Sector 32D, Chandigarh on the night intervening 27/28.11.2019 by breaking the locks. A case FIR No. 295, U/S 380, 457, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV theft

          A girl resident of Sector 41, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No.CH03Y2143 from parking of DAV College, Sec-10, Chandigarh. A case FIR No. 293, U/S 379 IPC has been registered in PS-3, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

हाशिये पर सिमटती भाजपा को क्या अजित पवार से अभी भी कोई उम्मीद बाकी है

उद्धव सरकार के बहुमत साबित करने, नए अध्यक्ष के चुनाव, विरोधी पक्ष नेता की घोषणा और राज्यपाल के अभिभाषण के लिए विधानसभा के दो दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है.  भाजपा को अजित पवार को ले आर अभी भी उम्मीद बाकी है। राज्यों की संख्या से देखें तो हाशिये पर सिमटती भाजपा अब एड़ी – चोटी का ज़ोर लगा कर सत्ता में वापसी चाहती है।

मुंबई: नांदेड़ से बीजेपी सांसद प्रतापराव ने एनसीपी नेता अजित पवार से मिलने पहुंचे है. उद्धव सरकार द्वारा शनिवार दोपहर को विधानसभा में बहुमत साबित करने के कुछ घंटे पहले ही यह मुलाकात हो रही है.

बता दें उद्धव सरकार के बहुमत साबित करने, नए अध्यक्ष के चुनाव, विरोधी पक्ष नेता की घोषणा और राज्यपाल के अभिभाषण के लिए विधानसभा के दो दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. 

शिवसेना -एनसीपी -कांग्रेस वाली सत्तारूढ़ ‘महा विकास अघाड़ी’ का दावा है कि उसके पास 170 विधायकों का दावा है.  महाराष्ट्र विधानसभा मे बहुमत का आँकडा 145 है.

क्या होगा आज विधानसभा में?

शनिवार को दोपहर दो बजे विधानसभा के सदन की कार्यवाही शुरू होगी. सदन मे सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर के नाम का एलान होगा. प्रोटेम स्पीकर के आदेश के बाद शिवसेना की उद्धव ठाकरे सरकार की कैबिनेट मे शपथ ले चुके नये मंत्रियों का पहले सदन मे परिचय कराया जायेगा.

उसके बाद शनिवार को ही मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे शिवसेना अगुवाई वाली महाराष्ट्र विकास आघाडी का सदन मे विश्वास मत रखेंगे. नये प्रोटेम स्पीकर की अध्यक्षता मे विधानसभा के सदन मेँ शिवसेना सरकार के विश्वास मत पर वोटिंग होगी. इसी के साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार को विधानसभा के सदन मे अपना बहुमत साबित करना होगा.

दिलीप वाल्से-पाटिल होंगे प्रोटेम स्पीकर 

एनसीपी के वरिष्ठ नेता दिलीप वाल्से-पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रो-टेम स्पीकर) होंगे. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि दिलीप वाल्से शनिवार को बुलाए गए सदन के विशेष सत्र की अध्यक्षता करेंगे

सत्ता संभालते ही हुई शिवसेना को गांधी परिवार की चिंता

नेहरू खानदान से गत 5 वर्षों में यह बैर कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. लेकिन किसी की जान से मत खेलो और सुरक्षा व्यवस्था का मजाक मत बनाओ. ‘गांधी’ परिवार की जगह और कोई होता तो भी हम इससे कुछ अलग नहीं कहते. सत्ता सुख के लिए ठाकरे परिवार अब गांधी परिवार का भक्त होता जान पड़ता है। कोई हैरानी नहीं की आने वाले समय में गांधी परिवार के खिलाफ लिया गया कोई कानूनि कदम भी ठाकरे परिवार को देश द्रोह ही न जान पड़े।

मुंबई: गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने को लेकर शिवसेना के मुखपत्र में सामना में सवाल उठाए गए हैं. सामना के संपादकीय में मोदी सरकार के इस फैसले की आलोचना की गई है.

गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है कि गांधी परिवार को अब कम खतरा है. गृहमंत्रालय को ऐसा लग रहा है मतलब किसे ऐसा लग रहा है? ये असली सवाल है. इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थीं, उस समय उनके सुरक्षा रक्षकों ने उनकी हत्या कर दी. 

खालिस्तानी आतंकवादी स्वर्ण मंदिर में घुस गए थे और स्वघोषित संत भिंडरावाले ने स्वर्ण मंदिर से देश के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था. भिंडरावाले को पाकिस्तान और चीन का खुला समर्थन प्राप्त था. इंदिरा गांधी ने स्वर्ण मंदिर में फौज भेजकर भिंडरावाले का खात्मा किया था. उसके बदले के रूप में इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी. 

राजीव गांधी को तमिल आतंकियों ने मारा. तमिलनाडु की एक प्रचार सभा में इस उम्दा नेता की निर्मम हत्या कर दी गई इसलिए बाद में गांधी परिवार को विशेष सुरक्षा व्यवस्था दी गई. हालांकि अब गांधी परिवार को खतरा नहीं होने का कारण बताकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था सरकार ने कम कर दी है. सरकार किसी प्रकार की जानकारी के बिना ऐसे कदम नहीं उठाती. 

नेहरू खानदान से गत 5 वर्षों में यह बैर कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. लेकिन किसी की जान से मत खेलो और सुरक्षा व्यवस्था का मजाक मत बनाओ. ‘गांधी’ परिवार की जगह और कोई होता तो भी हम इससे कुछ अलग नहीं कहते. इंदिरा गांधी शहीद हैं, उसी प्रकार राजीव गांधी ने भी बलिदान दिया है. राजीव गांधी ने जब श्रीलंका से शांति समझौता किया, उसी समय उनकी जान को खतरा होने की संभावना शिवतीर्थ की एक सभा में शिवसेनाप्रमुख ने जताई थी.

गत 5 सालों में सत्ताधारी दल के प्रमुख नेताओं को उच्च श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था दी गई. विरोधियों की सुरक्षा हटा ली जाती है और सत्ताधारी लोगों की सुरक्षा बढ़ा दी जाती है. जब कोई उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रभारी बन जाता है तो उसे सुरक्षा दी जाती है. जब कोई महाराष्ट्र का प्रभारी बनता है तो किसी दूसरे राज्य को जीतने के लिए नियुक्त किए जाने के कारण उसे ‘जेड प्लस’ आदि सीआरपीएफ की विशेष सुरक्षा मुहैया कराई जाती है. ये सत्ता का दुरुपयोग है.

महाराष्ट्र में गत 5 सालों में ऐसे कई लोगों को सुरक्षा देकर सरकारी तिजोरी पर भार बढ़ाया गया है. इसके लिए नियमों को तोड़कर पुलिस अधिकारियों ने राजनीतिक सेवा की है. दिल्ली हो या महाराष्ट्र, माहौल निर्भय होना चाहिए, कानून का खौफ होना चाहिए तथा सार्वजनिक जीवन में निडर होकर काम करने का माहौल पैदा करने की जिम्मेदारी नेताओं की है. वैसी स्थिति और माहौल बन गया होगा तो गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने में कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मंत्री और अन्य सत्ताधारी नेता सुरक्षा का ‘पिंजरा’ छोड़ने को तैयार नहीं हैं तथा बुलेटप्रूफ गाड़ियों का महत्व कम नहीं हुआ है. इसका मतलब गांधी परिवार की सुरक्षा को लेकर उठाया गया सवाल है. गांधी परिवार के सुरक्षा काफिले में पुरानी गाड़ियां भेजने की खबर भी चिंताजनक है. खतरे की घंटी बज रही होगी तो प्रधानमंत्री मोदी को इस पर ध्यान देना चाहिए.

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी

नई दिल्‍ली/रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. चुनाव नक्सल प्रभावित 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर हो रहा है, लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से मतदान प्रकिया दोपहर 3 बजे तक ही चलेगी. मतदान प्रकिया में भाग लेने के लिए सुबह से पोलिंग बूथों पर लोग कतार में लगे देखे गए. 

सुबह 7.17 बजे चतरा के पोलिंग बूथ संख्‍या 472 पर अच्‍छी संख्‍या में मतदाता वोट डालने के लिए आए.

गुमला बिशनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. यहां के मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. इस विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अशोक उरांव और झामुमो प्रत्याशी और वर्तमान विधायक चमरा लिंडा के बीच है.

सुबह 7 बजे लोहरदगा के एक पोलिंग बूथ पर मतदाता लाइन में लगे देखे गए. 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, पहले चरण में 6 जिलों के 13 विधानसभा सीटों पर 189 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला है, जिसमें 174 पुरुष और 15 महिला अभ्यर्थी हैं. चुनाव में कुल 3783055 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिए 4892 केंद्र बनाए हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 49007 है.

सबसे अधिक 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पहले चरण के चुनावी मैदान में खड़े प्रमुख उम्मीदवार स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और पूर्व मंत्री भाजपा नेता भानुप्रताप शाही शामिल हैं.

प्रथम चरण में 8199 बैलट यूनिट, 6117 कंट्रोल यूनिट और उतनी ही वीवीपैट मीशनों का मतदान प्रक्रिया में इस्तेमाल हो रहा है. सभी मतदान केंद्रों में 1262 वेबकास्टिंग का व्यवस्था कर रखी है. पहले चरण में 121 महिला बनाए गए हैं, जिन्‍हें महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है. वहीं, 417 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. वहीं, 80 साल से ज्यादा आयु के कुल मतदाताओं की संख्या 43836 है.

इन विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं : चतरा, गुमला, विशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर

आज का राशिफल

Aries

30 नवंबर 2019: पुरानी टेंशन खत्म हो जाएगी. खुद पर ध्यान देंगे. नए कपड़े खरीद सकते हैं. आपकी सक्रियता का स्तर बढ़ सकता है. समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के कामकाज पूरे हो सकते हैं. दिमाग में कई तरह के आइडिया भी आ सकते हैं. इनकम और खर्चो के मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. सफलता के लिए धैर्य जरूरी है. दोस्तों से मदद मिलती रहेगी.

Taurus

30 नवंबर 2019: कामकाज के साथ आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. दिनभर व्यस्तता भी रहेगी. बिजनेस के कुछ मामले आप समझदारी से निपटा सकते हैं. बहुत हद तक आप सफल रहेंगे. ऑफिस में थोड़ी शांति रहेगी. यात्रा का कोई कार्यक्रम भी बना सकते हैं. परेशानियों से निपटने की प्लानिंग बनेगी.

Gemini

30 नवंबर 2019: धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. अविवाहित लोगों का विवाह भी तय हो सकता है. आप बुद्धि से अपने काम पूरे करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलने के योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.

Cancer

30 नवंबर 2019: अचानक धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. पैसों के मामले सुलझ सकते हैं. दोस्त आपको समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करेंगे. कामकाज से संबंधित अच्छे और व्यावहारिक आइडिया आपके दिमाग में आएंगे. किसी भी अनबन को जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें. व्यवहारकुशलताऔर सहनशक्ति से काम लेंगे तो ज्यादातर मामले खुद ही सुलझ जाएंगे.

Leo

30 नवंबर 2019: आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं. जिनसे आप खुश भी रहेंगे. आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी. अपनी अपेक्षाओं को संतुलित रखना होगा. आपको बिजनेस या कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं करनी पड़ेंगी. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति खत्म हो सकती है. मेहनत और समझदारी के साथ आप कुछ ऐसे काम निपटा सकते हैं जो जोखिम भरे हैं. कोई बड़ी टेंशन भी खत्म हो सकती है.

Virgo

30 नवंबर 2019: ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है. अपने कामकाज में नया प्रयोग करने में आप सफल हो सकते हैं. दिन आपके लिए ठीक है. आज आप जो भी सोचेंगे, उसमें सफलता मिल सकती है. अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा. साझेदार से फायदा भी होगा. रोजमर्रा के कामों में फायदा हो सकता है. प्रॉपर्टी के काम भी पूरे हो सकते हैं. पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिल सकता है.

Libra

30 नवंबर 2019: सोचे हुए पुराने काम शुरू करें. फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. किसी तरह के निवेश की योजना भी बना सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. उधार दिया गया पैसा आपको मिल सकता है. ऑफिस और बिजनेस में आपके लिए गए फैसले बड़ा फायदा देने वाले होंगे.

Scorpio

30 नवंबर 2019: आपके लिए दिन खास रहेगा. कुछ ऐसी बातें या चीजें सामने आ सकती हैं, जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है. अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें. कार्यक्षेत्र में जान-पहचान के लोग मददगार रहेंगे. नया सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकताहै. दिन शुभ रहेगा. कोई बीमारी भी ठीक हो जाएगी. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिलने सकता है.

Sagittarius

30 नवंबर 2019: नौकरी, करियर और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा है. नई नौकरी या प्रमोशन की कोशिश में है, तो आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं. आपकी उत्सुकता भी चरम पर हो सकती है. आज आप नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बहुत से लोग आपसे सहमत भी हो सकते हैं. बहुत से लोग आपकी मदद करने के लिए तैयार रहेंगे.

Capricorn

30 नवंबर 2019: कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं. जो आपको बड़ा फायदा देने वाला रहेगा. पूरी मेहनत करने पर मजा आएगा. किसी पुराने काम को निपटाने के बाद आपको फायदा मिलेगा. नया काम शुरू करने के बजाए, पुराना काम समेटने पर ज्यादा ध्यान दें. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. दूसरों से आगे निकलने की इच्छा आज तेज हो सकती है.

Aquarius

30 नवंबर 2019: आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे. थोड़े समय में सब ठीक हो जाएगा. धैर्य रखें. ऑफिस में अपनी प्रगति के बारे में विचार करेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ नया सीखना होगा. सेहत संबंधी मामलों में आपकी चिंता कम हो जाएगी.

Pisces

30 नवंबर 2019: आज आप जो भी काम करेंगे उससे आपको कुछ न कुछ फायदा तो होगा ही. कामकाज से आपको पैसा मिलेगा. मन में पैसों को लेकर कई तरह के विचार आ सकते हैं. इन पर तुरंत कोई कदम भी उठा सकते हैं. आप कागजी काम निपटाने पर भी ध्यान दें. कुछ कागज आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं या हो सकतेहैं. घूमने फिरने के लिए भी समय अच्छा रहेगा.

आज का पंचांग

पंचांग 30 नवंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी सांयः 06.05 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा प्रातः 08.16 तक है, 

योगः अतिगण्ड दोपहर 01.53 तक, 

करणः विष्टि,

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.58, 

सूर्यास्तः 05.20 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दान देकर यात्रा करें।

जनता दरबार आज

पंचकूला, 29 नवंबर-

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे पंचकूला को उसके महत्व के अनुरूप विकास कार्याें को पूरा करवाने मे तेजी लाए क्योकि पंचकूला एक नया जिला है तथा राजधानी चंड़ीगढ़ के साथ जुडा होने के कारण इसका महत्व अन्य जिलो की तुलना मे ज्यादा है। और अधिकाशं विभागों के दफ्तर आने से इसे हरियाणा की मिनी कैपिटल भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जनता दरबार में सार्वजनिक एवं सामूहिक समस्याओं के समाधान पर ज्यादा जोर दिया जाएगा।

  गुप्ता आज यहां सैक्टर- 23 के सामुदायिक केन्द्र में लगाये गए खुला दरबार में लोगो की समस्याएं सुन रहे थे। खुले दरबार में जनता की कुल 88 शिकायते सुनवाई के लिए आई थी। जिनमें से कईयों का मौके पर ही शिकायतो का निपटारा किया गया। जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन कुमार आहूजा व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

गुप्ता ने कहा कि घग्घर पार के सैक्टरों का विकास पंचकूला के अन्य सैक्टरों के तर्ज पर होना चाहिए। उन्होने कहा कि पीछले वर्ष सैक्टर-23 के डम्पिंग ग्राउड के कारण पंचकूला सर्माट सिटी के श्रेणी मे शामिल होने से रह गया था और अब मुख्यमंत्री से पुनः अनुरोध किया है   कि इस डम्पिंग ग्राउड को यहां हटाया जाए और अधिकारियों इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि सैक्टर- 23 डम्पिंग ग्राउड को शीघ्र यहां से हटा लिया जाएगा।

  सैक्टर 23, 25, 26, 27 व 28 के निवासियों के बस स्टैण्ड व पीजीआई चंडीगढ़ तक की बस मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दिशा में उच्च स्तरीय बातचीत चल रही है और शीघ्र ही यह बस सेवा चालु कर दी जाएगी। विभिन्न सैक्टरों में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रैहडी फडी लगाने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन, फुटपाथ व सड़को के किनारों पर रैहडी फडी लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

  उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को घग्घर पार के सैक्टरों में भी ई-सायकिल प्रदान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मदनपुरा गांव की विधवा बुजुर्गं महिला प्रवेश रानी की पानी के कनैक्श और बीपीएल कार्ड की समस्या सुनकर अधिकारियों को महिला के घर पर ही जाकर उसकी समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए।

     कई लोगो की शिकायते थी कि हरियाणा शहरी विकास प्राधीकरण के सैक्टरों में बार-बार इनहासमेंट के नोटिस प्राधीकरण द्वारा दिए जा रहे है। जो गलत थे नयालय ने भी इस का स्थाई फाॅमूला दिया है फिर भी प्राधीकरण के अधिकारी बाज नहीं आ रहे। जलौली गांव के लोगों ने पंचायती जमीनों पर खैर की लकड़ी काटने का मामला भी उठाया इस पर श्री गुप्ता ने अधिकारियों को इस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।