नोटः आज रात्रि 12.57 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं। पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-02 02:10:062019-12-02 02:10:40आज का पंचांग
देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री रहीं पंकजा मुंडे को विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत परली सीट से हार का सामना करना पड़ा था. पंकजा को चचेरे भाई धनंजय मुंडे ने करीब 30000 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी. अभी हाल ही में शरद पवार और पंकजा ने मंच सांझा किया था, मौका था स्वर्गीय गोपनाथ मुंडे की प्रतिमा का अनावर्ण।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी की नेता पंकजा मुंडे ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बगावत के संकेत दिए हैं. पंकजा ने पिता गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर 12 दिसंबर को अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई है. इस दौरान बीजेपी की दिग्गज नेत्री बड़ा फैसला ले सकती हैं. अपनी फेसबुक पोस्ट में पंकजा लिखा, ”चुनाव में हार के बाद समर्थकों ने मुझसे मिलने के लिए कई फोन और संदेश किए, लेकिन राजनीतिक स्थिति के कारण मैं उनसे बात नहीं कर सकी.”
बीजेपी नेत्री ने लिखा, ”8 से 10 दिन बाद मैं आपको समय देने जा रही हूं. इन आठ से दस दिनों के लिए मुझे खुद से थोड़ी बातचीत करने का समय चाहिए. आगे क्या करना है? किस रास्ते से जाना है? हम अपने लोगों को क्या दे सकते हैं? आपकी ताकत क्या है? लोग क्या उम्मीद करते हैं? मैं इस सब पर विचार करते हुए 12 दिसंबर को आपके पास आऊंगी.”
सोशल मीडिया पोस्ट में पंकजा लिखती हैं, “मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है. मुझे यकीन है कि मेरे सभी सैनिक रैली में भाग लेंगे.”
नमस्ते, मैं पंकजा गोपीनाथ मुंडे … चुनाव के बाद, चुनाव का परिणाम था। हम सभी ने राजनीतिक मामलों, कोर कमेटी की बैठकों, पार्टी की बैठकों, परिणामों के बाद देखा। मेरे हारने के कुछ समय बाद, मैंने मीडिया में जाकर इसे स्वीकार कर लिया। और अनुरोध किया कि इसके लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए। सारी जिम्मेदारी मेरी है। अगले दिन, मैंने एक पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में भी भाग लिया। ‘पहले देश, फिर पार्टी और अंत में खुद’ के संस्कार बचपन से हमारे साथ होते रहे हैं। छोटी उम्र से, मुंडेसाहेब ने सिखाया है कि लोगों के प्रति हमारे कर्तव्य से बड़ा कुछ नहीं है। उनकी शिक्षाओं के अनुसार, मैंने अपनी मृत्यु के बाद तीसरे दिन काम करना शुरू किया। उन्होंने पांच साल तक सत्ता में रहकर आपकी सेवा की। मुझे यह सेवा केवल और केवल आपके विश्वास के कारण प्राप्त हुई, और आज, मेरी हार के बाद, मेरे लोगों ने मुझे बहुत सारे संदेश, इतने कॉल, इतने संदेश दिए हैं। “हमें यात्रा करने के लिए समय लें,” ताई “हमें आपको देखने दें” … आपने मेरे लिए कितनी भावनाएं व्यक्त कीं। मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मुझे पूरी जानकारी है कि आपका प्यार मुझमें है और वह मेरा कवच है। मुंडेसाहेब ने मुझे एक पल के लिए राजनीति में ला दिया। एक पल में, उन्होंने हमें भी छोड़ दिया। मुंडेसाहेब के आदेश के रूप में मैं पहली बार राजनीति में आया, और मुंडेसाहेब के बाद, मैं लोगों की जिम्मेदारी के रूप में राजनीति में रहा। इन सभी बदलते संदर्भों को देखते हुए, राजनीति में बदलाव, जिम्मेदारी में बदलाव, हम सभी को अपनी अगली यात्रा के बारे में निर्णय लेने की आवश्यकता है। आप मुझसे समय पूछ रहे हैं .. मैं आपको समय देने जा रहा हूं … आठ से दस दिन बाद … इन आठ से दस दिनों में मुझे खुद से थोड़ी बातचीत करने के लिए समय चाहिए। आगे क्या करना है? किस रास्ते से जाना है? हम अपने लोगों को क्या दे सकते हैं? आपकी ताकत क्या है? लोग क्या उम्मीद करते हैं? मैं इस सब पर विचार करते हुए 12 दिसंबर को आपके पास आऊंगा। 12 दिसंबर, यह नेता मुंडे साहब का जन्मदिन है … उस दिन, आप मुझसे बात करेंगे जैसे आप मुझे देखना चाहते हैं। मैं महाराष्ट्र के लोगों के बारे में बात कर रहा हूं … मैं आपसे बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। तुम्हारे बिना मेरा कौन है? आप 12 दिसंबर को गोपीनाथगढ़ में देखें !! क्या तुम सब आओगे? ठीक वैसा ही मावला आएगा !!!!
पंकजा अपने पिता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की जयंती 12 दिसंबर पर शक्ति प्रदर्शन करने जा रही हैं. इस दौरान वह महाराष्ट्र के अपने समर्थकों को संबोधित करेंगी.
देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री रहीं पंकजा मुंडे को विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत परली सीट से हार का सामना करना पड़ा था. पंकजा को चचेरे भाई धनंजय मुंडे ने करीब 30000 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी.
दरअसल, महाराष्ट्र में सरकार बनाने में नाकाम रहने के बाद बीजेपी आंतरिक विरोध का सामना कर रही है. इससे पहले पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे भी विधानसभा चुनाव में पार्टी की विफलता और बाद में एनसीपी नेता अजीत पवार के साथ गठबंधन करने पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ आवाज उठाई थी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/12/download-5.jpg226223Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-01 15:13:432019-12-01 15:13:46पंकजा मुंडे ने बगावती तेवरों से चेताया
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? मैं तो यह कह सकता हूं पीएम मोदी और अमित शाह खुद घुसपैठिए हैं. घर आपका गुजरात और आ गए दिल्ली तो आप खुद माइग्रेंट हैं. बता दें की अधीर रंजन नक्सल वाद के समर्थक और ममता के नजदीकी भी रहे हैं।
नई दिल्ली(ब्यूरो):
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया है. चौधरी ने पीएम मोदी और अमित शाह को घुसपैठिए कहा है.
अधीर रंचन चौधरी ने कहा, ‘एनआरसी नाम लेकर एक ऐसा माहौल पैदा हो गया कि जो हमारे देश के वास्तविक नागरिक हैं वे भी सोचने लगे हैं कि हमारा क्या होगा. आम जन सारे कागजात लेकर नहीं बैठे रहते, गरीब, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लोगों को रोटी की चिंता रहती है, कागजात के बारे में सोचने का उनके पास समय नहीं है.’
कांग्रेस नेता ने कहा, ”वो दिखाना चाहते हैं कि मुसलमान को भगाएंगे. मुसलमान अगर इस देश का नागरिक है तो भागेगा क्यों, हिंदुस्तान सबके लिए है हिंदु के लिए है मुसलमान के लिए है, लेकिन वो दिखाना चाहते हैं कि हम हिंदुओं को यहां रहने देना चाहते हैं, मुसलमानों को भगा देंगे.
चौधरी ने कहा, ‘यह हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? सबका अधिकार समान है, मैं तो यह कह सकता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी खुद घुसपैठिए हैं. घर आपका गुजरात, आ गए दिल्ली, आप तो खुद माइग्रेंट हैं. कानूनी और गैरकानूनी बाद में देखा जाएगा. ‘
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/12/unnamed.jpg384512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-01 14:50:232019-12-01 14:50:26प्रधान मंत्री मोदी और अमित शाह घुसपैठिए हैं: अधीर रंजन
रशीद के बयान ने करतारपुर कॉरिडोर के पीछे छिपे हुए पाकिस्तान के नापाक डिजाइन को उजागर कर दिया. भारत ने सोचा था कि करतारपुर कॉरिडोर दोनों देशों के बीच एक शांति का पुल बनेगा.
नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद के बयान करतारपुर कॉरिडोर के पीछे पाकिस्तान के नापाक इरादों को उजागर कर दिया है. बता दें शेख रशीद ने कहा था कि करतारपुर कॉरिडोर पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के दिमाग की उपज था.
उन्होंने कहा कि रशीद के बयान ने करतारपुर कॉरिडोर के पीछे छिपे हुए पाकिस्तान के नापाक डिजाइन को उजागर कर दिया. भारत ने सोचा था कि करतारपुर कॉरिडोर दोनों देशों के बीच एक शांति का पुल बनेगा.
इससे पहले अकाली दल के नेता और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी शेख रशीद के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने ट्वीट करके कहा, मैं प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील करता हूं कि वह बयान जारी कर शेख रशीद के बयान के पीछे की मंशा स्पष्ट करें. अगर रशीद झूठ बोल रहे हैं तो सिख भवनाओं को आहत करने के लिए इस बड़ेबोले मंत्री खिलाफ सख्त एक्शन ले.
क्या कहा था शेख रशीद ने? बता दें पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने दावा किया है कि ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के दिमाग की उपज थी और यह भारत के लिए हमेशा के लिए नुकसान करने वाला होगा. रशीद का यह बयान पाक सरकार के उस दावे के उल्ट है जिसमें वह कहती आई है कि करतारपुर कॉरिडोर पीएम इमरान खान की पहल है.
‘करतारपुर कॉरिडोर सुरक्षित, दुश्मन को कई बार सोचना होगा’
बीएसएफ के 55वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद रायने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को बीएसएफ ने सुरक्षित रखा है. राय ने कहा कि दुश्मन को घुसपैठ के लिए कई बार सोचना पड़ेगा.
केंद्रीय गृह राज्य नित्यानंद राय ने कहा, ‘करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर डेरा बाबा नानक बीएसएफ जवानों ने सुरक्षित कर रखा है है। जवानों के प्रयासों के कारण दुश्मनों को किसी घुसपैठ या किसी अपराध को करने से पहले कई बार सोचना पड़ता है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/12/CM-Amarinder-expresses-anger-over-forced-marriage-of-Sikh-girl-in-Pak-demands-action-from-Imran.jpg400600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-01 14:28:062019-12-01 14:28:09मंत्री शेख रशीद के बयान करतारपुर कॉरिडोर के पीछे पाकिस्तान के नापाक इरादों को उजागर कर दिया है: अमरिंदर सिंह
अकाली दल के नेता और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान (pakistan) के रेल मंत्री शेख रशीद के करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बयान की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इमरान खान को शेख रशीद के बयान को लेकर स्थिति साफ करनी चाहिए. सिरसा ने कहा, अगर रशीद का बयान झूठ है तो पीएम इमरान खान को सिख भावनाओं को आघात पहुंचाने के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए
सिरसा ने ट्वीट करके कहा, मैं प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील करता हूं कि वह बयान जारी कर शेख रशीद के बयान के पीछे की मंशा स्पष्ट करें. अगर रशीद झूठ बोल रहे हैं तो सिख भवनाओं को आहत करने के लिए इस बड़ेबोले मंत्री खिलाफ सख्त एक्शन ले.
बता दें पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने दावा किया है कि ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के दिमाग की उपज थी और यह भारत के लिए हमेशा के लिए नुकसान करने वाला होगा. रशीद का यह बयान पाक सरकार के उस दावे के उल्ट है जिसमें वह कहती आई है कि करतारपुर कॉरिडोर पीएम इमरान खान की पहल है.
‘करतारपुर कॉरिडोर सुरक्षित, दुश्मन को कई बार सोचना होगा’
एसएफ के 55वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को बीएसएफ ने सुरक्षित रखा है. राय ने कहा कि दुश्मन को घुसपैठ के लिए कई बार सोचना पड़ेगा.
केंद्रीय गृह राज्य नित्यानंद राय ने कहा, ‘करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर डेरा बाबा नानक बीएसएफ जवानों ने सुरक्षित कर रखा है है। जवानों के प्रयासों के कारण दुश्मनों को किसी घुसपैठ या किसी अपराध को करने से पहले कई बार सोचना पड़ता है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/12/manjinder-singh-sirsa_3779691_835x547-m.jpeg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-01 14:04:342019-12-01 14:04:37‘करतारपुर कॉरिडोर को लेकर स्थिति साफ करें इमरान’: सिरसा
जनरल बाजवा करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुए थे. कहा गया था कि ऐसा उन्होंने विवाद से बचने के लिए किया था. अब तक पाकिस्तान सरकार यह दावा कर रही थी कि कॉरिडोर खोलना प्रधानमंत्री इमरान खान की सोच है. यह सच भी है की सिद्धू ने खुद इसकी तसदीक की थी की जन॰ बाजवा ने जब उन्हे गलबहियाँ डालीं तभी बाजवा ने उन्हे इस बाबत उन्हे कहा था।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
इमरान खान के करीबी और पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने शनिवार को कबूल लिया है कि करतारपुर कॉरिडोर सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के दिमाग की उपज थी. कॉरिडोर के इस जख्म को हिंदुस्तान हमेशा याद रखेगा. जबकि इससे उलट पाकिस्तान सरकार अब तक यह दावा कर रही थी कि कॉरिडोर खोलना प्रधानमंत्री इमरान खान की सोच है.
पाकिस्तानी मंत्री ने कहा, ”जनरल बाजवा ने करतारपुर कॉरिडोर का ऐसा जख्म लगाया कि हिंदुस्तान हमेशा इसे याद रखेगा. इस प्रोजेक्ट के जरिए सिखों के अंदर पाकिस्तान के लिए खुशदिली और मोहब्बत पैदा की गई.”
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही आगाह कर चुके हैं कि करतारपुर कॉरिडोर के पीछे पाकिस्तान का एक छिपा हुआ एजेंडा है.
पाकिस्तान में अमेरिका, इंग्लैंड और कनाडा जैसे कई देशों से पहुंचे अलगाववादियों और खालिस्तानी तत्वों की मौजूदगी तथा भारत से करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं से उनकी संभावित मुलाकात भारत के लिए चिंता का विषय है. खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) जैसे सिख कट्टरपंथी संगठनों की उनके विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए करतारपुर कॉरिडोर का उपयोग करने की योजना है.
सिख रेफरेंडम 2020
भारत ने इस पर चिंता जताई है कि पाकिस्तान में कई गुरुद्वारों का इस्तेमाल खालिस्तान-समर्थक विचारों को बढ़ावा देने में किया जा रहा है और कथित सिख रेफरेंडम 2020 से संबंधित पैंपलेट्स के वितरित किए जाने से संबंधित जानकारी साझा की है. एसएफजे के प्रमुख अवतार सिंह पन्नू और गुरपटवंत सिंह पन्नू हैं, जो पृथक खालिस्तान राज्य की मांग करते हैं.
पाकिस्तान द्वारा खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ), बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई), खालिस्तान कमांडो फोर्स (केजेडएफ) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) जैसे अन्य प्रतिबंधित संगठनों को पुनर्जीवित किए जाने को लेकर भारत चिंतित है. जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को पांच अगस्त को खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान के कुछ आतंकवादी संगठन भारत में हथियारों की तस्करी में संलिप्त पाए गए.
पाकिस्तान से हथियार तस्करी
खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान से ड्रोन्स के माध्यम से हथियार भारत भेजे जाने से भी चिंतित हैं. भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान से हथियार तस्करी कर लाने वाले दो ड्रोन्स हाल ही में पकड़े गए थे.
भारत ने जताई चिंता
आतंकवादी हाफिज सईद के सहयोगी और कुख्यात अलगाववादी गोपाल सिंह चावला के करतारपुर साहिब कॉरिडोर की 10 सदस्यीय समिति का सदस्य बनाए जाने पर भी भारत ने पाकिस्तान के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की है.
आपत्तिजनक वीडियो
एक नवंबर को जारी करतारपुर पर पाकिस्तान के आधिकारिक वीडियो में जरनैल सिंह भिंडरांवाले समेत खालिस्तानी आतंकवादी और भारत-विरोधी तत्व दिखे थे. साल 1984 में ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार के दौरान उसका सैन्य सहयोगी शाबेग सिंह मारा गया था. वीडियो में प्रतिबंधित ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ संगठन के पोस्टर भी दिखे थे. भारत ने इस वीडियो में दिखे आपत्तिजनक लोगों को लेकर आपत्ति जताई थी.
‘भारतीय बम’ पर एक पोस्टर
करतारपुर में दरबार साहिब गुरुद्वारा के निकट ‘भारतीय बम’ पर एक पोस्टर की मौजूदगी से भी भारत की भौंहें तनी हैं. दावा किया गया है कि वह बम भारतीय वायुसेना ने 1971 के युद्ध के दौरान तीर्थस्थल पर गिराया था. पोस्टर में उर्दू, गुरुमुखी और अंग्रेजी में लिखा है, “वाहे गुरु जी का चमत्कार.” बम को सिखों के लिए पवित्र खंडा से सजे एक छोटे खंबे के ऊपर शीशे के अंदर रखा गया है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/12/Kartarpur-Corridor-the-brainchild-of-Army-Chief-General-Bajwa-Pakistani-Railway-Minister.jpg400600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-01 13:44:442019-12-01 13:44:47करतारपुर कॉरिडोर सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के दिमाग की उपज: शेख रशीद अहमद
One person arrested for consuming liquor at public places
A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place near Petrol Pump, Sector-22A, Chandigarh on 30.11.2019. Later he was released on bail.
MV theft
Amit Kumar R/o # 422AF, Sector-7A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bajaj Platina M/Cycle No. CH01AR-6987 from parking of Leisure Valley, Sector-10, Chandigarh on 22.11.2019. A case FIR No. 294, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Kashmiri Lal R/o # 282A, Esic Colony, Sector-30A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Hero Honda Splendor M/Cycle No. HR08L-4095 near PNB backside Parking, Sector-22D, Chandigarh on 27.11.2019. A case FIR No. 378, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Snatching
A girl resident of Khuda Lahora, Chandigarh reported that unknown pedestrian person ran away after snatching purse containing cash Rs. 4000/-, ATM card & documents from complainant near Gurudwara, Khuda Lahora, Chandigarh on 30.11.2019. A case FIR No. 162, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
Dowry
A lady resident of Sector-38, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Pinjore, (HR) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 164, U/S 406, 498-A has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Arms Act & Endangering life or personal safety of others
A case FIR No. 273, U/S 336 IPC & 25-27-54-59 Arms Act has been registered in PS-26, Chandigarh on the statement of Inderjit Singh, working bouncer at Playground Lounge and Bar SCO No-48, Sector-26, Chandigarh against two unknown persons who open fire at gate of Playground Lounge and Bar on night intervening 30.11.2019. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 290, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the statement of Rinku R/o # 1037, Ph-1 Ramdarbar, Chandigarh against driver of car No. CH01AV-6329 who hit to Activa Scooter No. CH01BF-1226 driven by Raccha Ram R/o # 574 Vill. Hallo Majra, Chandigarh near backside Plot No. 321, main road, Ph-2, I/Area, Chandigarh on 30.11.2019. Activa Scooter driver got injured and admitted in GMCH-32 Chandigarh. Driver of car ran away after leaving car on the spot. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-01 10:06:002019-12-01 10:06:03Police Files, Chandigarh
01 दिसंबर 2019: आप महीने की शुरुआत नए और साफ दिमाग से करेंगे. यदि आपके कोई महत्वपूर्ण निर्णय हैं, जिन्हें आप पकड़ रहे हैं, तो आज उन निर्णयों को करने के लिए एक अच्छा दिन है. आपके पास आज एक स्पष्ट दिमाग है जिससे आप सही निर्णय ले पाएंगे, और आप उन सभी चीजों पर ध्यान केंद्रित करने में भी सक्षम होंगे जो आपको करने की आवश्यकता है.
01 दिसंबर 2019: आप भाग्यशाली हैं, रविवार को महीना शुरू हो रहा है. वर्ष का अंतिम महीना अनियमित होने से पहले, अपने दिन को आराम करने और उन चीजों को करने में बिताएं जिन्हें आप प्यार करते हैं. यदि आप भोजन के लिए बाहर जाना चाहते हैं, तो आगे बढ़ें, यदि आपको लगता है कि आपको खरीदारी करने की आवश्यकता है, तो जाएं! आराम करने और अपने साथ रहने के लिए एक अच्छा दिन है क्योंकि कल से चीजें पूरी गति से चल रही होंगी.
01 दिसंबर 2019: आज का दिन आपके लिए उत्पादकता का दिन है. चूंकि यह आपका दिन बंद है, इसलिए आपको घर के आसपास चीजों को व्यवस्थित करके उत्पादक होना होगा. यह वर्ष के अंतिम महीने का पहला दिन है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप अपने घर के आस-पास की चीजों को साफ कर लें और उन्हें जगह में रखें. ऐसा करने के बाद आप शांत और उत्पादक महसूस करेंगे.
01 दिसंबर 2019: आप वर्कआउट के साथ दिन की शुरुआत करने जा रहे हैं – जो एक अच्छी बात है. आज आप स्वयं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए पाएंगे जो आप आमतौर पर करते हैं. क्या यह संभवतः: इसलिए है क्योंकि आप एक महीने पहले ही अपने नए साल के प्रस्तावों पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं? खैर, जो भी हो, यह आपके लिए अच्छा है.
01 दिसंबर 2019: आप आज खुद को अतिरिक्त बोल्ट महसूस करेंगे. आप अपने दिमाग में जो कुछ भी डालते हैं, उसे जीत पाएंगे इसलिए यदि कुछ ऐसा है जिसे आप कुछ समय के लिए नहीं कर पाए हैं, तो आज यह करने के लिए एक अच्छा दिन है. आपका भीतर का शेर बाहर निकलने और अपने आसपास के लोगों पर दहाड़ने वाला है – हालांकि एक अच्छे तरीके से. सुनिश्चित करें कि आप आज का उपयोग सबसे जोखिम भरा काम करने के लिए करते हैं.
01 दिसंबर 2019: वर्ष लगभग समाप्त होने वाला है, इसलिए यह अच्छा समय है कि आप बैठें और अपने वित्त की जाँच करें. देखें कि आपने इस साल कितना खर्च किया है, और देखें कि आपने कितना बचाया है. अगले साल की बचत की योजना बनाने के लिए यह सही दिन है. याद रखें, धन बनाने के लिए बचत महत्वपूर्ण है.
01 दिसंबर 2019: आज आपके आसपास के लोगों से आपके जीवन में सकारात्मक लाता है. आप अपने सभी निर्णयों में अपने प्रियजनों का समर्थन करते हुए पाएंगे. इसका लाभ उठाएं और उस चीज़ को याद रखें जो दूसरों ने आपको नहीं करने दी? खैर आगे बढ़ो और ऐसा करो क्योंकि आज तुम्हें उनका पूरा समर्थन है.
01 दिसंबर 2019: आप एक समस्या हल कर रहे हैं, लेकिन आप दुनिया का भार अपने कंधों पर नहीं ले सकते. दुनिया की सभी समस्याओं को हल करने के बजाय यथार्थ वादी लक्ष्य निर्धारित करने का प्रयास करें. यह आपको शांति बनाए रखेगा और आपको संतुष्ट रखेगा.
01 दिसंबर 2019: वर्ष लगभग समाप्त हो रहा है, इसलिए आज आपको काम करने की आवश्यकता है. अपने घर को साफ करें, नए साल के लिए खुद को तैयार करें. अपने संकल्पों को लिखें और सोचें कि आप अगले साल कैसे उनका अनुसरण करने वाले हैं. यदि आप अपने दिमाग को साफ़ करने और अधिक उत्पादक होने के लिए एक या दो दिन के लिए शहर से बाहर जाने की सोच रहे हैं, तो यह भी एक अच्छा दिन है.
01 दिसंबर 2019: आज का दिन अपने प्रभुत्व को अलग रखने और अपने आसपास के लोगों की सहायता करने का दिन है. आपकी बुद्धिमत्ता और अंतर्ज्ञान की आवश्यकता आपके कार्य स्थल, या दोस्तों और परिवार के आसपास भी हो सकती है. अपनी राय साझा करना सुनिश्चित करें, लेकिन इसे सूक्ष्म तरीके से करें.
01 दिसंबर 2019: आज सभी साझा करने जा रहे हैं. चाहे वह भोजन हो या भावनाएं, सुनिश्चित करें कि आप इसे दूसरों के साथ साझा करते हैं. आप दूसरों के साथ कैसा महसूस करते हैं, इसे साझा करके आप यह महसूस करेंगे कि आप बहुत हल्का और अधिक शांतिपूर्ण महसूस कर रहे हैं. चिंतना न करें, ऐसा महसूस न करें कि लोग आपको जज कर रहे हैं.
01 दिसंबर 2019: आज का दिन मान्यता के लिए एकदम सही है. और इससे हमारा तात्पर्य है कि आपको अपने आस-पास बैठे लोगों का मूल्यांकन करने की आवश्यकता है. यह पता लगाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करें कि कौन आपके लिए सही है और कौन नहीं. नया साल बस एक महीने दूर है, और आप नए साल में नकली लोगों को नहीं लेना चाहते हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-01 03:51:552019-12-01 03:51:57आज का राशिफल
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-01 02:51:562019-12-01 02:51:59आज का पंचांग
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.