पंचकूला में जिला स्तरीय रोजगार मेले में 20 कंपनियों ने 230 प्रार्थियों को शोर्टलिस्ट किया गया

पंचकूला, 17 दिसंबर-

जिला रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई पंचकूला के सहयोग से आईटीआई सैक्टर-14 पंचकूला में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मेले में मुख्य अतिथि रहे। 20 कंपनियों ने रोजगार मेले में 360 से अधिक प्रार्थियों के साक्षात्कार लिए जिनमें से 230 प्रार्थियों को शाॅर्टलिस्ट किया गया। जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में 35 कंपनियों को निमंत्रण दिया गया था। इनमें से 20 कंपनियों ने मेले में भाग लिया। जिनमें एमबिट जाॅब कंसलटेंट मौहाली, आईसीआईसी बैंक पंचकूला, माइलस्टोन प्राईवेट लिमिटिड, सटाइलैम इंडस्ट्री लिमिटिड, महिंद्रा एवं महिंद्रा स्कूल, राजा गियरस प्राईवेट लिमिटिड, ऐकूरामा ट्रेनिंग प्रोग्राम, इंडिया सरकट पंचकूला, आईसीईआई फाॅर एक्सीस बैंक, दृशसूज लिमिटिड, अमित इंजिनियरिंग बद्दी, यूनाईटिड गियरस, तेजस प्राईवेट लिमिटिड, हरियाणा इंटर प्राइजेज, विनस रैमेडिज पंचकूला, बीएसडी इंटर प्राइजेज, सालूस फार्मा बद्दी, जौमैटो चंडीगढ, पंच आॅटो, एईन सिस्टम, ग्लोबल सिक्योरिटी, गणपती ट्रेडर्स, कंटोयर सीएनसी प्रोडेक्ट प्राईवेट लिमिटिड, आरडीएटी चंडीगढ़, बीएन हितेष, पल्लवी होटल आदि कंपनियां शामिल है।

   रोजगार मेले में भाग लेने युवा प्रार्थियों एवं अपने उद्यमों के लिए मानवीय संसाधनों की भर्ती करने आए उद्यमियों को संबोधित करते हुए  उपायुक्त ने कहा कि यह मेला एम्पलोयर और एम्पलोयी दोनों की जरूरतों को एक ही जगह पर पूरा करता है। उन्होंने कहा कि यहां हमें केवल  रजिस्ट्रेशन तक ही सीमित नहीं रहना है अपितु युवाओं को रोजगार देकर जाना है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि कार्य करने लिए अनुभव की जरूरत होती है पंरतु वे केवल अनुभव को ही प्राथमिकता पर न रखें बल्कि प्रतिभा और कार्य करने की भावना को भी तरजीह दें। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को आईटीआई व अन्य संस्थानों में प्रशिक्षण भी दिया जाता है। ये युवा जोश, उमंगों व उम्मीदों से भरे होते है। उद्यमी थोडे धैर्य के साथ इन सब को प्रशिक्षित कर किसी भी कार्य में निपुण बना सकते है। इसलिए इन्हें अवसर दें। रोजगार मेले में रोजगार प्राप्त करने के लिए झूजते हुए युवा प्रार्थियों की वास्तविक समस्या को सबके सामने प्रदर्शित करने के लिए उन्होंने युवाओं को मंच पर आमंत्रित किया। युवा प्रार्थी रोहिणी ने उद्यमियों को बताया कि रोजगार देते हुए वे ‘‘अनुभव‘‘ की शर्त को बहुत अधिक महत्व देते हैं। पंरतु उनकी पीड़ा यह है कि वे पढ़ते हुए अनुभव कहां से लाएं। उन्हें अनुभव के लिए भी एक बार संस्थानों में काम पर तो रखना ही होगा। उपायुक्त ने प्रार्थियों की इस गंभीर समस्या को उद्यमियों के सामने रखा और उद्यमियों तथा संस्थानों से आग्रह किया कि वे अपने संस्थानों में पढ़ाई के साथ-साथ औद्यौगिक संस्थानों में साथ-साथ भेजकर काम की व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करें। उद्यमी युवाओं पर भरोसा करें। उन्हें अवसर प्रदान करे वे निपुण हो जाएगें। उन्होंने कहा कि अभी यह मेला छोटे स्तर पर लगाया गया है। यह लगातार लगता रहना चाहिए व हर बार इसके स्तर में वृद्धि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज यहां पंचकूला, बद्दी, मौहाली की स्थानीय कंपनियों ने भाग लिया है। आगे देश स्तर कि कंपनियां इसमें भाग लेंगीं।

उन्होंने कहा कि रोजगार के बिना जीवन संभव नहीं है। पढ़ाई के साथ युवाओं को व्यवहारिक भी होना चाहिए। जाॅब चाहे पार्ट टाईम हो या फुल टाईम उससे जीवन में अनुभव होता है। मेले में आए युवाओं को च्वाईस है कि वे अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आये हुए कंपनियों में किसी भी काउंटर पर साक्षात्कार दे सकते है।

  उद्योगपति सीबी गोयल ने कहा कि औद्योगिक जगत में रोजगार की कोई कमी नहीं है। हमें हुनरमंद और अनुभवी कर्मचारियों की जरूरत है। ऐसे कर्मचारियों के लिए कंपनियां तरसती है। उन्होंने कहा कि जिधर देखों उधर हर कंपनी के बाहर बोर्ड पर लिखा होता है कि हमें मेहनती व काम करने वालो की जरूरत है। आजकल उद्योग जगत में भी काफी प्रतियोगिता बढ़ गई है। सारा दारोमदार गुणवता और अच्छी सर्विस, अच्छा माल व कुशल कर्मचारियों पर इन सभी पर निर्भर करता है। सैलूश फार्मासूटिकल के वाईस प्रेजिडेंट राजेश भारद्वाज ने बताया कि हमारी प्रशासन के दिशा निर्देशों पर हमारा काम ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का प्रयास करेगी।

जूनियर एपरेंटिस प्लेसमैंट सैल के अधिकारी यशपाल ने बताया कि हमने पल्लवी होटल व अन्य कंपनियों से डयूल ट्रेनिंग सिस्टम पर टाई अप कर रखा है। वे हमारे बच्चों को व्यवहारिक रूप से तैयार करते है। उन्होंने बताया कि आईटीआई में पढ़ रहे और पास हो चुके ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देना मेले का मुख्य उद्देश्य है। पंचकूला आईटीआई की प्रधानाचार्य बलविन्द्र कौर, कालका आईटीआई की प्रधानाचार्य सोनिका तक्षक, शिवचरण शर्मा ने कार्याक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Police Files, Chandigarh

Purnoor, CHANDIGARH – 7.12.2019

Two arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Rajesh Kumar R/o # 351, Village-Burail, Chandigarh while he was illegally possessing 32 quarters of country made liquor near Market, Village-Burail, Chandigarh on 16.12.2019. A case FIR No. 310, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sandeep Kumar R/o # 2597, Sector-25, Chandigarh while he was illegally possessing 102 quarters of country made liquor near near CNG pump turn, Sector-44C, Chandigarh on 16.12.2019. A case FIR No. 311, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Gurmeet Singh R/o # 513, Sector-15A, (HR) reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. PB13-AR-3812 parked near his residence on night intervening 06/07-12-2019. A case FIR No. 241, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Amandeep Singh R/o # 2616/1 Sec-40C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s car No. PB32-W- 2078 along with laptop and purse containing documents and ATM card while parked near his residence on 15-12-2019. A case FIR No. 459, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Natalya Kaushal R/o # 3018 Sector-15D, Chandigarh reported that unknown person committed theft at her house between 14-12-2019 to 16-12-2019. Stolen property yet not estimated by complainant. A case FIR No. 242, U/S 380 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Nilamadhaba Panda R/o # 3DB, Devadeva Tower, Mani Tribhuvan, Nandankanan Road, Bhubaneswar, Orissa reported that unknown stole away laptop from her bag from Volvo Punbus on route from Chandigarh to Delhi on 15.12.2019. A case FIR No. 392, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Pushp Rai R/o Unit No. 225, Second Floor, Elante Mall, Ph-1 Ind. Area, Chandigarh reported that unknown person stole away gold bangles from his shop i.e. Bluestone Jewelry and lifestyle Pvt. Ltd Elante Mall, Chandigarh on 14.12.2019. A case FIR No. 307, U/S 380 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 390, U/S 420, 467, 468, 471, 120B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Deepa Chaudhary, Excise & Taxation Department, Sector 17C, Chandigarh against  Abhishek Moudgil R/o Prop. M/s Mahadev Metal, Plot No 14, Village Dariya, Chandigarh who willfully submitted misstatement for obtaining GST registration and during the period of registration transaction of taxable supplies of goods was made for huge amount which was liable to deposit the due tax & penalty of Rs. 4,02,00,136/-. The GSTIN was cancelled vide order dated 25.02.2019. The alleged person intentionally generated invoices of sales and received bogus invoices of purchases from the date of registration i.e. 05.12.2018 to evade the tax. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 391, U/S 420, 467, 468, 471, 120B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Deepa Chaudhary, Excise & Taxation Department, Sector 17C, Chandigarh against  Rajat Prop. M/s RJ Enterprises Shop No 02 House No 8 Village Makhan Majra, Chandigarh who willfully submitted misstatement for obtaining GST registration and during the period of registration transaction of taxable supplies of goods was made for huge amount which was liable to deposit the due tax & penalty of Rs. 96,27,444/-. The GSTIN was cancelled vide order dated 13.02.2019. The alleged person intentionally generated invoices of sales and received bogus invoices of purchases from the date of registration i.e. 21.09.2018 to evade the tax. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 393, U/S 420, 467, 468, 471, 120B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Sanjeev Madan, Excise & Taxation Department, Sector 17C, Chandigarh who alleged that  Pankaj Gautam R/o # 266, Ph-2, Mohali (PB) # 741B, Joginder Vihar, Ph-2, Mohali (PB) and Rupinder Singh Harika R/o # 110, Teg Colony, Patiala, (PB) had fraudulently received refund of Rs 2,88,61,747 from the Custom Department against the Input tax Credit for which it was not eligible. The E-way bills for the transactions were also generated fraudulently. The taxpayer received the refund fraudulently whereas in the whole chain of supply no one has deposited the due tax in the Government treasury. Investigation of case is in progress.

Quarrel/Assault

A case FIR No. 146, U/S 341, 323, 34 has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Suresh Kumar R/o # 4612/A Sec-46D, Chandigarh who alleged that occupant of car No. CH02AA1877 namely Rajesh & Nikhil R/o # 391 Kachi colony Dhanas, Chandigarh quarrelled and beaten complainant at light point, Sector-19/27, Chandigarh on 16.12.2019. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 280, U/S 147, 148, 149, 323, 452, 506 IPC has been registered in 26, Chandigarh on the complaint of Ishwar Chand R/o # 711/30, BDC, Sector-26, Chandigarh who alleged that Naresh Kumar, Love, Kush, Johny, Jaanu, Manik, 15/20 unknown persons beaten and threatened complainant his brother Rajesh Kumar and other family members at his residence on 15.12.2019. They got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

A case FIR No. 458, U/S 279, 337 added 304A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the statement of Rajinder Singh R/o # 82, Village Buterla, Sector-41D, Chandigarh against unknown driver of Truck No. PB10-CU-7283 who was sped away after hitting to Activa Scooter No. CH04-6114 at Chowk, Sector-55/56/39/40, Chandigarh on 08-12-2019. Activa Scooter driver namely Meena Rajput R/o # 2326B, Sector-42, Chandigarh got injured and was admitted to GH-16, Chandigarh. Later she expired on 16.12.2019. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

17 दिसंबर 2019: आज अतिरिक्त सावधान रहें, क्योंकि आपके रास्ते में बहुत सारी अनिश्चित चीजें आ रही हैं. आपने इन चीजों के लिए योजना नहीं बनाई होगी इसलिए इससे निपटना कठिन लग सकता है. लेकिन इस पर बहुत अधिक तनाव न करें क्योंकि यह केवल एक पल के लिए रहेगा और फिर आपका दिन सामान्य हो जाएगा.

Taurus

17 दिसंबर 2019: आज एक मुक्त दिन की अपेक्षा करें. आपके पास बहुत कुछ होने वाला नहीं है और आपके पास ऐसा करने के लिए बहुत कुछ नहीं है. यह एक दिन है जिसे आप पसंद करते हैं और जो आप करना चाहते हैं. चीजें शिथिल होंगी और आप तनाव का सामना नहीं करेंगे.

Gemini

17 दिसंबर 2019: आज एक नई दिनचर्या शुरू करें और दैनिक आधार पर उस दिनचर्या में फिट होने का प्रयास करें. आपको अपने जीवन में चीजों को थोड़ा स्थिर करने की जरूरत है और एक दिनचर्या को इकट्ठा करके आप महसूस करेंगे कि स्थिरता आपके पास आ जाएगी. इसलिए उठो अपनी चाय / कॉफी पी लो कसरत के लिए समय निकालो और एक दिनचर्या निर्धारित करो.

Cancer

17 दिसंबर 2019: आज का दिन आपके लिए अच्छा है. अपने निजी जीवन और खुशी के बारे में आप एक बहुत ही मजेदार दिन का अनुभव करेंगे. आप पुराने दोस्तों के साथ जुड़ना भी पसंद कर सकते हैं. इसलिए इस दिन का आनंद लें.

Leo

17 दिसंबर 2019: आज आप अपने शब्दों से सावधान रहें. कुछ कहने से पहले दो बार सोचें क्योंकि आपके कठोर शब्द किसी को पीड़ा पहुंचा सकते हैं. हम जानते हैं कि आपका दिल साफ है. लेकिन आपको यह समझने की जरूरत है कि हर कोई आपकी बातों को सकारात्मक तरीके से नहीं लेगा.

Virgo

17 दिसंबर 2019: आज अपने लिए समय निकालें. अकेले समय बिताना बहुत महत्वपूर्ण है और आपको अभी इसकी आवश्यकता है. आपको अभी से अपने सिर से तनाव को दूर करने और आराम करने की आवश्यकता है इसलिए दिन को उन चीजों को करने में बिताएं जो आपको पसंद हैं. और उन्हें अकेले करें.

Libra

17 दिसंबर 2019: समय प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर एक सफल दिन के लिए. आज आपको बहुत सी चीजें सौंपी जाएंगी, जिनके लिए आप सोच सकते हैं कि आपके पास समय नहीं है. लेकिन याद रखें कि यदि आप अपना समय ठीक से प्रबंधित करते हैं तो आप सब कुछ बहुत आसानी से कर पाएंगे. 

Scorpio

17 दिसंबर 2019: आपका दिन थोड़ा तनाव पूर्ण हो सकता है. हालांकि, आपके दिन का दूसरा भाग बहुत सुकून और आराम लेकर आने वाला है. तो यह अच्छी बात है. बस दिन के साथ-साथ चलते रहें.

Sagittarius

17 दिसंबर 2019: आज का दिन सामाजिक रहने और पार्टी का आनंद लेने के लिए बहुत अच्छा दिन है. इसलिए अपने दोस्तों और परिवार को इकट्ठा करें और बाहर जाएं. मौज-मस्ती करने के लिए एक अच्छा दिन है और बस सब कुछ छोड़ दें और आनंद लें. आज आपकी सामाजिक शक्तियां भी बहुत मजबूत हैं इसलिए आप नए दोस्त बनाना भी छोड़ सकते हैं.

Capricorn

17 दिसंबर 2019: आज अपनी आंखों को सुनहरे अवसर के लिए बाहर रखें. आपके कौशल को काम का परीक्षण किया जा रहा है और आप सोच सकते हैं कि यह आपको कहीं नहीं ले जा रहा है. लेकिन यह है कि आप खुद को साबित करने जा रहे हैं. दिए हुए काम को अच्छी तरह से पूरा करें और पदोन्नति का अवसर आपके दरवाजे पर दस्तक देगा.

Aquarius

17 दिसंबर 2019: आज आपको वास्तव में चीजों के साथ धैर्य रखना होगा. आप जो चाहते हैं और जो भी आपको मिलने वाला है वह बहुत धीरे-धीरे मिलने वाला है. यह आपको परेशान कर सकता है. लेकिन ध्यान रखें कि यह दिन में किसी समय आपके पास आने वाला है आपको बस धैर्य रखना है.

Pisces

17 दिसंबर 2019: निवेश और व्यापार के लिए आज का दिन अच्छा है. यदि आप संपत्ति या कार खरीदना चाहते हैं तो आगे बढ़ें और इसे करें. यह आपके लिए फायदेमंद होने जा रहा है. और आप जो भी खरीदते हैं उस पर आपको अच्छा सौदा मिलेगा.

मनीष सिसोदियाके खिलाफ शिकायत दाखिल

“राष्ट्र के संघीय ढांचे को चोट पहुँचाती हिंसक प्रदर्शन की तसवीरों को राजनैतिक गिद्ध अपनी अपनी इछ अनुसार प्रयोग कर आग भड़का रहे हैं, और खुद को पत्रकार, लेखक, राजनीतिज्ञ इत्यादि के संबोधनों से आलंकृत करने वाले जब स्वयं की तुलना महात्मा गांधी से करें तो यकीनन पराकाष्ठा ही है। परंतु यही लेखक, पत्रकार या फिर दिल्ली का डिप्टी गांधी माफी चाहता हूँ सीएम अपनी जनता को साधारण से बिल/एक्ट का सार नहीं समझा सकता अपितु अपने बयानों से आग भड़काता है उसे क्या कहें।” चाचा चंडीगढ़िया

नई दिल्ली: 

जामिया हिंसा में एक ट्वीट को लेकर विवादों में फंसे मनीष सिसौदिया की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब एक शख्स ने मनीष सिसौदिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली अर्जी दिल्ली पुलिस को सौंपी है.


दिल्ली पुलिस मुख्यालय को यह अर्जी (शिकायत) सोमवार को दी गई. आईएएनएस के पास मौजूद शिकायत की प्रति पर बाकायदा दिल्ली पुलिस कमरा नंबर-1 की मुहर भी लगी हुई है. शिकायतकर्ता अलख आलोक श्रीवास्तव ने खुद इसकी पुष्टि की है.

हालांकि दिल्ली पुलिस प्रवक्ता मंदीप सिंह रंधावा की ओर से इस बाबत कोई अधिकृत बयान मीडिया में जारी नहीं किया गया है. जबकि दिल्ली पुलिस के एसीपी और अतिरिक्त प्रवक्ता अनिल मित्तल ने आईएएनएस से बातचीत में ऐसी कोई शिकायत मिलने की जानकारी होने से इनकार किया है.

शिकायतकर्ता अलख द्वारा दी गई शिकायत में दिल्ली पुलिस से मांग की गई है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए, ताकि वह बतौर मुलजिम कानून के दायरे में आ सकें.

बकौल अनिल मित्तल, “मेरी जानकारी में ऐसी कोई बात नहीं है. अगर कोई शिकायत दी भी गई होगी तो हो सकता है, वह जयसिंह रोड स्थित नए मुख्यालय में सीधी पहुंची हो. जिसने शिकायत दी है, वही इस बारे में ज्यादा बेहतर बता सकता है.”

इस मांग और शिकायत के बाबत पूछे जाने पर सोमवार को आईएएनएस को शिकायतकर्ता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने बताया, “मनीष सिसौदिया में रविवार को जामिया में फैले उपद्रव को और ज्यादा तूल देने का घिनौना काम किया है. मनीष सिसौदिया ने तमाम कायदे-कानूनों को दरकिनार करते हुए अपने ट्विटर हैंडर के जरिये अफवाहों को फैलाने का काम किया है. यह सिर्फ राजनीतिक विद्वेष की भावना के चलते किया गया था.”

दिल्ली पुलिस मुख्यालय को प्राप्त कराई गई शिकायत में औलख ने साफ-साफ लिखा है कि मनीष सिसौदिया ने ही ट्विटर के जरिये यह बात फैलाई कि दिल्ली पुलिस बसों में आग खुद लगा-लगवा रही है.

शिकायतकर्ता के मुताबिक, किसी राज्य के उपमुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री को क्या ऐसा घिनौना और निंदनीय कृत्य करना चाहिए? अगर नहीं तो फिर उनके खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करके जांच करे.

(इनपुट-आईएएनएस)

आज का पंचांग

पंचांग 17 दिसम्बर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः पौष़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी रात्रि 01.38 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः मघा दोपहर 01.26 तक है, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि 11.09 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः सिंह, राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.11, 

सूर्यास्तः 05.23 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

पंचकुला में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

प्ंाचकूला, 16दिसंबर:

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैैक्टर-6 में आयोजित की गई। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के सौजन्य से करवाई गई जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य ध्येय विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक करना व उनकी विज्ञान विषय में रूचि को बढ़ाना है। इस विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ने अपने कर कमलों द्वारा किया। उन्होंने स्वयं प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करके विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार का यही मकसद है कि विज्ञान व गणित जैसे विषपों में विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ देकर राष्ट्र की तरक्की में योगदान दें।
इस बारे में अधिकारी जानकारी देते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-6 के प्रधानाचार्य रजनीश कुमार सचदेवा ने बताया कि आज चार कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें विज्ञान से जुड़ी प्रदर्शनी, पेटिंग, स्किट व विज्ञान से जुड़ी पेपर रीडिंग करवाई गई। उन्होंने बताया कि स्किट में 9, पेटिंग में 22, पेपर रीडिंग में 19 व 47 माॅडल जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रर्दशित किए गए।
विद्यार्थियों द्वारा सोलर एनर्जी, रेन वाॅटर हारवेसटिंग, सिंचाई, इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट व हैल्थ एंड क्लीनिनेस, ट्रांसपोर्ट एंड कम्नयूकेशन जैसे विषयों में माॅडल व पेटिंग बनाए गए। इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को बहुत सीखने को मिलता है व नए अनुभव प्राप्त होते हैं।
इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को 1500, 1000 व 500 रूपए दिए गए।
पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में संस्कृति माॅडल राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, सैक्टर-20 की काजल ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बसौला की गायत्री ने द्वितीय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पिंजौर की प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्किट प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय, मढ़ावाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मांधना व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बसौला ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
इसी प्रकार पेटिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पिंजौर के प्रशांत, राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,कालका ने अदित्य व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करके अपने-अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
माॅडल मेेकिंग में राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-7 का प्रथम, संस्कृति माॅडल राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, सैक्टर-20 ने द्वितीय व राजकीय उच्च विद्यालय, समलेहड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

लाखों हिंदुओ के आस्था को दांव पर लगा कर सुरक्षा घेरे को प्राप्त करने का खेल

पंजाब ब्यूरो

दोस्तो जैसे कि आप सब लोग जानते है कि पंजाब में जय वीरू की जोड़ी ने आतंक मचा रखा है आज उसी कड़ी में एक और कड़ी जुड़ गई है , ये जय और वीरू की जोड़ी एक ऐसी जोड़ी है जो सरकार से सेक्युटिरी हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकते है जी हां ये लोग सेक्युटिरी प्राप्त करने के लिए लाखों हिंदुओ के आस्था को भी दांव पर लगाने में कोई पेरजेह नही करते।

आज की हमारी जो कहानी है वो शिवसेना हिंद के नाम पर किस तरह सेक्युटिरी लेने के लिए पुलिस प्रशासन और सरकार की आंखों में धूल झोंकते है जय वीरू, क्या कभी इस और कि प्रशाशनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी व पंजाब के मोजूदा सीएम ने कभी धेयान दिया है? फिलहाल इसका उत्तर है ना है क्योंकि कभी किसी अधिकारी और सरकार ने इस और धेयान ही नही दिया या फिर कही न कही सरकारी अधिकारी व सरकार भी इनके साथ मीले हुए है! अब ये तो अधिकारी या पंजाब के मौजूदा सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ही बता सकते है।

कैसे और क्यों ली जाती है जय और वीरू द्वारा सेक्युटिरी?

असल मे जय वीरू आये दिन ख़लीस्थानियो व खालिस्तानी समर्थों के खिलाफ इनका मीडिया में बयान देना भी एक साजिश के तहत है जिसका मुख्य मकसद सिफ और सिर्फ सेक्युटिरी प्राप्त करना है। जी हां दोस्तो आप सही पढ़ रहे है, ये लोग इतने शातिक है कि आम जनता तो दूर पुलिस और सरकार आंख में मिनटों में धूल झोंक देते है ऐसे लोगो को आम जनता एक नट वर लाल भी कहती है! सेक्युटिरी लेने के लिए ये लोग पुलिस के टॉ ट तक बन जाते है! और हिन्दु देवी देवताओं के नाम पर सब कुछ करते है जिससे लाखों करोड़ों हिंदुओ की आस्था के साथ पिछले लंबे समय से खेला जा रहा है यहाँ पर हम आपसे पूछना चाहते है क्या सेक्युटिरी लेने के लिए करोड़ो हिंदुओ की आस्था के साथ खिलवाड़ करना क्या सही है?? इसका जवाब अब ही दे सकते है।

कैसे ली जाती है जय और वीरू द्वारा सेक्युटिरी आपको बताते है, पहले ये एक साजिश के तहत आतंकवादियो/ख़लीस्थानियो के खिलाफ बयान बाजी करते है और फिर ऐसे लोगो का केस लड़ रहे वकीलों के साथ साठ गांठ करते है और फिर माहौल खराब करने वाली घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन व सरकार पर सेक्युटिरी देने का दबाव बनाते है।

दोस्तो हमारी मंशा किसी को आहत करने की कतेहि नही जो सच है वो हम तमाम जनता के सामने लाना चाहते है ताकि सेक्युटिरी के नाम पर जनता के होने वाले टैक्स के पैसों के दुरुपयोग पर सरकार रोक लगा सके और आम जनता का पैसा फालतू के कामो की बजाए जनता हित मे लग सके।

आज का राशिफल

Aries

16 दिसंबर 2019: आज आपके लिए काम थोड़ा तनाव पूर्ण हो सकता है, लेकिन ऐसा केवल इसलिए है क्योंकि आप समझ नहीं पा रहे हैं कि सबसे महत्वपूर्ण काम क्या है. पता लगाएं कि आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात क्या है और पहले उसका ध्यान रखें. यह आपकी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करने में मदद करेगा और आपका दिन उतना तनाव पूर्ण नहीं होगा.

Taurus

16 दिसंबर 2019: आप एक चैंपियन वृषभ हैं, लेकिन यह समय है जब आप इसे दूसरों को दिखाते हैं. आप अपने काम के साथ बहुत मामूली हैं, लेकिन आज वह दिन है जब दुनिया को आपकी कीमत देखने की जरूरत है. इसलिए यदि कोई प्रदर्शनी है जिसमें आप अपने काम को चित्रित कर सकते हैं, तो आगे बढ़ें. दुनिया को यह देखने दें कि आप किस चीज से बने हैं.

Gemini

16 दिसंबर 2019: अभी आपके जीवन में क्या महत्वपूर्ण है, उस पर ध्यान दें, और यह आपका काम होना चाहिए. बाकी सब कुछ आता है – इसलिए अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें और सफलता और पैसे का पालन करेंगे.

Cancer

16 दिसंबर 2019: आप अपने काम और अपनी शिक्षा के लिए अपने आस-पास के लोगों पर दबाव डाल सकते हैं. यह आपको मुश्किल में डाल सकता है, और आपको थोड़ा कम कर सकता है. लेकिन याद रखें कि यह आपका जीवन है, और आपको एक स्टैंड लेने की आवश्यकता है. किसी को भी आप पर दबाव बनाने न दें.

Leo

16 दिसंबर 2019: काम के मामले में आज आपको अपने किसी करीबी की मदद करनी पड़ सकती है. वे नौकरी की तलाश में हो सकते हैं या बस कुछ वित्तीय मदद और जब से वे आप पर भरोसा करते हैं, वे आपके पास आने वाले हैं. नेता बनें और उन्हें उन चीजों के साथ मदद करें जिनकी उन्हें ज़रूरत है. इससे आपके कर्म को अच्छा होने में मदद मिलेगी.

Virgo

16 दिसंबर 2019: .
आप बहुत प्रतिस्पर्धी हैं और आज यह आपके कार्य स्थल में आपकी मदद करने जा रहा है. आप और आपकी टीम काम पर दूसरों के खिलाफ परीक्षा में बैठने वाली हैं. इसलिए अपनी प्रतिस्पर्धी टोपी को आगे रखें, क्योंकि आपको बढ़त लेनी होगी और इसे जीतना होगा.

Libra

16 दिसंबर 2019: आज आप काम करते-करते थक सकते हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस सप्ताह आपका सबसे अधिक उत्पादक दिन होगा. आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि थकान के हट होने से पहले अपने सभी कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें. जितना अधिक आप खत्म करते हैं, आपके लिए बेहतर है.

Scorpio

16 दिसंबर 2019: यह सोमवार है, जिसका अर्थ है कि आपके लिए शुरू करने के लिए यह एक अच्छा दिन है. यदि कुछ चीजें हैं जो आपने पिछले सप्ताह काम में गड़बड़ कर दी हैं, तो आप इसे आज सुधार सकते हैं. पिछले सप्ताह के मुद्दों को हल करके अपने सप्ताह की शुरुआत करें और आपके पास काम के साथ एक अच्छा दिन होगा.

Sagittarius

16 दिसंबर 2019: काम हमेशा आपको जीवन में परेशान करने का एक तरीका खोजने जा रहा है, लेकिन अगर आप बेहतर योजना बनाते हैं तो ऐसा नहीं होगा. समय पर सब कुछ पाने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कुछ भी आपको बहुत परेशान नहीं करता है, अपने दिन को मिनट से मिनट तक की योजना बनाएं – और आप यह सब जीत पाएंगे.

Capricorn

16 दिसंबर 2019: आज आप स्वयं को कार्य की एक अलग पंक्ति में रुचि रखते हैं. हम जानते हैं कि आप उसका पीछा करना चाहते हैं, लेकिन आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि आप जो पहले से कर रहे हैं उस पर ध्यान केंद्रित करें. नई चीजें ढूंढना अच्छा है, लेकिन कभी-कभी आपको वह करने की आवश्यकता होती है जो आप पहले से ही सफल होने के लिए कर रहे हैं.

Aquarius

16 दिसंबर 2019: अपना सारा ध्यान उस कार्य पर लगाएं जो आपने आज दिया है. यदि आप काम पर पदोन्नति चाहते हैं, तो आपको अपने वरिष्ठ को दिखाने की ज़रूरत है कि आप जो करते हैं, उसमें अच्छे हैं, वरना वे शीर्ष स्तर की चीज़ों पर आपका भरोसा नहीं कर पाएंगे.

Pisces

16 दिसंबर 2019: काम वही है जो आज आपको ध्यान रखने की जरूरत है. यदि आप अपना काम ठीक से नहीं करते हैं तो कोई व्यक्ति आपके पद को संभालने के लिए तैयार हो सकता है. यह सबसे अच्छा है यदि आप अपने सभी काम उम्मीद से बेहतर करते हैं, तो कोई भी आपकी जगह नहीं ले सकता है. बहुत सारे लोग आपकी जगह चाहते हैं, लेकिन आपको इसे बनाए रखने की आवश्यकता है.

पत्रकारो के खिलाफ झूठी शिकायते देने पर एमआर भारत पूरी पर जालन्धर पुलिस ने 182 का मामला किया दर्ज

नमस्कार दोस्तों, आज सब पत्रकार भाइयो और बहनो के लिए ख़ुशी का दिन है, आप मेसे ज्यादा तर लोग ये बात जानते ही होंगे की पंजाब राज्य के जालंधर शहर में पिछले मार्च के माह से लेके अब तक जालंधर का रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम भरत पूरी है जो अपने आप को वकील कहता है पर पेशे से मेडिकल रीप्रेंसेंटेटिवे है ने जालंधर के कुछ पत्रकारों के खिलाफ पुलिस में झूठी शिकायते और अदालत में झूठे दस्तवेजो के आधार पर कुछ फर्जी केस लगा रखे थे और लगातार पत्रकारिता को दबाने की कोशिश कर रहा था।

जालंधर के ज्यादा तर पत्रकारों ने इसके भय से अपनी कलम और जुबान बंद कर ली थी पर इस लड़ाई में अमृतसर शहर की एक पत्रकार संस्था जिसका नाम शहीद भगत सिंह प्रेस एस्सोसिएशन है के चेयरमैन अमरिंदर सिंह जी और और पंजाब प्रधान रणजीत सिंह मसोन ने दमदार मोर्चा शुरू से लेके आज तक संभाले रखा जिसका नतीजा ये हुआ की आरोपी भरत पूरी पर झूठी शिकायते देने और पत्रकारों को तंग परेशान करने के लिए जालंधर के थाना नंबर-6 में IPC 182 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जिस मामले में 16/12/2019 को भरत पूरी को कोर्ट के सामने पेश होने के हुकम भी मानयोग अदालत की तरफ से जारी कर दिए गए है।

जानिए क्या बोले इस लड़ाई के सबसे बड़े नायक अमरिंदर सिंह:-

जब अमरिंदर, को इस कामयाबी के लिए बधाई देने के लिए फ़ोन किया तो अमरिंदर सिंह ने कहा की इस कामयाबी के असली हक़दार पत्रकार राजीव धामी और जालंधर पुलिस प्रशाशन के साथ पूरे पंजाब का पत्रकार भाई चारा और वो राजनीतिक और समाज सेवी संगठन है जिन्होंने इस लड़ाई में हर पल हमारा साथ दिया, साथ ही अमरिंदर सिंह ने पंजाब से बाहर देश के अन्य राज्यों में काम कर रहे पत्रकार संगठनो का भी दिल से धन्यवाद किया, अमरिंदर सिंह ने कहा की अभी ये लड़ाई ख़त्म नहीं हुई है जब तक भरत पूरी को जेल नहीं भिजवा दिया जाता तब तक चैन से नहीं बैठा जा सकता, अमरिंदर सिंह ने कहा की भरत पूरी ने जालंधर में बहुत सारे गरीब लोगो से वकालत की डिग्री की धौंस देके पैसे ऐंठे है बहुत सारे लोगो की प्रॉपर्टी पर कब्ज़े किये है इन सब पीड़ितों को इन्साफ दिलवाया जायेगा।

इससे आगे बढ़ते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा की भरत पूरी जिस गेस्ट हाउस को गैरकानूनी ढंग से चला रहा उस गेस्ट हाउस में 2018 में हुए मोगा कुरीओर बोम काण्ड का मुख आरोपी 8 से 10 छुपा था और इसी गेस्ट हाउस में बोम और साजिश दोनों तैयार किये गए थे, इस मामले में मोगा पुलिस से जो चूक हुई है उसको ठीक करते हुए मामले की जांच दुबारा खुलवाई जाएगी और अगर भरत पूरी की मामले में कोई भी मिली भुगत मिली तो इसको सख्त सजा दिलवाये बिना चैन से नहीं बैठा जायेगा, साथ ही कहा की जिस ईमारत में भरत पूरी गैरकानूनी गेस्ट हाउस चला रहा है उस पर पत्रकार राजीव धामी ने जो जांच पड़ताल की है को आधार बना के बनती कार्रवाई करवाई जाएगी, बातचीत के अंत में अमरिंदर सिंह ने सहयोग के लिए पंजाब के पुलिस प्रमुख श्री दिनकर गुप्ता, जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, जालंधर DCP बालकर सिंह, ACP मॉडल टाउन श्री धर्मपाल, थाना रामा एमडी के तत्कालीन SHO सरदार सुखजीत सिंह, थाना नंबर 6 के वर्तमान SHO का दिल से धन्यवाद किया।

इस कामयाबी पर क्या बोली राजनीतिक और समाज सेवी संस्थाए:

पठानकोट से समाज सुधारक श्री सम्राट खोसला ने कहा की ये मामला इतना छोटा है नहीं जितना लगता है जरा सोचिये की जब लोकतंत्र में किसी को कही से भी इन्साफ नहीं मिलता तो वो कहा जाता है साफ़ है हर किसी को पत्रकारों से ही उम्मीद दिखती है जब उन पत्रकारों पे ऐसे हमले होने लगे तो लोकतंत्र का क्या होगा ये सोच के भी डर लगता है, श्री सम्राट ने कहा की इस मामले में जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

जब शिव सेना समाजवादी के चर्चित नेता श्री नरिंदर थापर से बात की:-

तो इस मामले पर बेहद सख्त दिखे और उन्होंने कहा की इस मामले में आरोपी भरत पूरी की गहराई से जांच होनी चाहिए और सख्त से सख्त सजा भरत पूरी को मिलनी चाहिए, श्री नरिंदर थापर ने भरत पूरी को बार कौंसिल की तरफ से दी गई सजा पर असंतुष्टि जाहिर की और बार कौंसिल से मांगी की की भरत पूरी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा सुनाई जाये जो दूसरो के लिए सबक बने, साथ ही श्री नरिंदर थापर ने साफ़ किया की एक व्यक्ति जो भरत पूरी को बचाने के लिए अपनी पार्टी के लेटर हेड पे पत्रकारों के खिलाफ झूठी शिकायत और मांग पत्र दे रहा है उसके साथ कोई भी हिन्दू सं…

नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी का विरोधी नहीं तो विरोध क्यों : विहिप

विश्व हिन्दू परिषद अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री #श्री मिलिंदजी_परांडे

नई दिल्ली. दिसंबर 15, 2019.

 विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विरुद्ध भड़के हिंसक प्रदर्शनों को छद्म-धर्म निरपेक्षतावादियों द्वारा निहित स्वार्थों से प्रेरित एक देश-विरोधी निंदनीय कृत्य बताया है. विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महा-मंत्री श्री मिलिंद परांडे ने आज कहा कि विदेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने तथा पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफ़गानिस्तान के धार्मिक उत्पीडन के शिकार शरणार्थियों को भारत में शरण देने से किसी भी भारतीय को कोई हानि नहीं है. इसके बावजूद कुछ छद्म-धर्म निरपेक्षतावादियों तथा निहित स्वार्थी राजनैतिक दलों द्वारा अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की नीति के अंतर्गत जनता को भड़का कर जो हिंसक प्रदर्शन कराए जा रहे हैं वे सर्वथा निंदनीय व खतरनाक हैं. उन्होंने राज्य सरकारों से अपील की कि वे सभी अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही कर जान-माल व राष्ट्रीय संपत्ति के नुकसान के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा को अविलम्ब रोकें.    

  उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के नाम पर किसी को भी रेलवे स्टेशन, बसों, सरकारी सम्पत्ति, मीडिया या सुरक्षा बालों पर हमला करने की छूट नहीं दी जा सकती. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ राज्यों की सरकारें देश की संसद व राष्ट्रपति द्वारा अधिकृत नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर इन हिंसक प्रदर्शनों में केवल मूक दर्शक बनी हुई हैं जबकि, संवैधानिक रूप से सभी को इस अधिनियम का पालन करने हेतु आगे आना चाहिए.

  विहिप महामंत्री श्री परांडे ने यह भी कहा कि घुसपैठियों तथा शरणार्थियों के अंतर को ठीक से समझने की आवश्यकता है. जहां एक ओर वसुधैव कुटुम्बकम की नीति के तहत पीड़ित शरणागत की रक्षा करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है, वहीँ दूसरी ओर बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठिये देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन कर भारतीय मुसलमानों की भी छवि खराब करते हैं अत: राजनैतिक दलों सहित सभी भारतीयों को इन्हें बाहर का रास्ता दिखाने में सरकारों की मदद करनी चाहिए.   

  विश्व हिन्दू परिषद ने राज्य सरकारों तथा पुलिस प्रशासन से राष्ट्रीय सम्पत्ति के साथ जान-माल की कठोरता से रक्षा करने तथा देश भर में शांति एवं सुव्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की है.