लखनऊ हिंसा में मालदा के 6 लोग गिरफ्तार

सरकार ने आज (शनिवार) राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों बंद रखने का फैसला लिया है. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए. प्रदेश में CAA के विरोध के बीच एहतियात के तौर पर यूपी में होने वाली TET परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 22 दिसंबर को होनी वाली परीक्षा में 75 जिलों के करीब 16 लाख छात्रों को शामिल होना था.

लखनऊ(ब्यूरो):

  नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हो रहे हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. यूपी में हिंसा को लेकर डीजीपी ओपी सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार (2 दिसंबर) को तलब किया, जिसके बाद डीजीपी ओपी सिंह सीएम से मिलने पहुंचे. करीब 20 मिनट तक चली इस बैठक में उन्‍होंने सीएम को हिंसा को लेकर अपडेट दी. इस बातचीत में सीएम योगी ने डीजीपी को कड़ाई से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके बाद सीएम योगी ने हिंसा की घटनाओं को लेकर राज्‍यपाल से मुलाकात की है. सीएम योगी राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ चर्चा की

हालात अब तक:

–  यूपी में सीएए के खिलाफ हुई हिंसा के तार पश्चिम बंगाल से जुड़ रहे हैं. यूपी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मालदा के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे यूपी से अब तक 5200 लोगों को गिरफ्तार किया है.

– दिल्ली के उत्तर प्रदेश भवन पर 3 लोग पहुंचे थे प्रर्दशन करने, तीनों को पुलिस अपने साथ ले गई.

– रामपुर में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन में 6 गाड़ियों में आगजनी की खबर है. प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की. कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर

– दिल्ली के चाणक्य पुरी इलाके में उत्तर प्रदेश भवन के बाहर भारी पुलिसफोर्स तैनात है..पुलिस को जानकारी मिली थी की यहां पर्दशनकारी पहुंच सकते हैं..लेकिन अभी तक कोई प्रदर्शन शुरू नहीं हुआ है..

– लखनऊ में शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में गिरफ्तार हुए लोगों की तस्वीरें इस प्रकार हैं.

– अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र और जवाहरलाल यूनिवर्सिटी के छात्र सीएएए के खिलाफ दिल्ली में उत्तर प्रदेश भवन पर प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन की आशंकाओं को लेकर उत्तर प्रदेश भवन पर सुरक्षा का खासा इंतजाम.

– मुजफ्फरनगर में हिंसा करने वाले आरोपियों की 47 दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया है. मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी सतपाल ने जी मीडिया को फोन पर बताया कि हमने हिंसा के दौरान जो वीडियोग्राफी की थी उसके आधार पर इन उपद्रवियों की पहचान की गई और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले इन लोगोें की दुकानों को प्रशासन ने अब सील कर दिया है

– डीजीपी ओपी सिंह ने बताय, ‘प्रारंभिक जांच में कल हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान बाहरी तत्वों की मौजूदगी का पता चला है. हम सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. उन सभी क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने जरूरत देखी.’

– मेरठ रेंज के आईजी आलोक सिंह के मुताबिक, ‘पूरे मेरठ रेंज में 102 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को हुई हिंसा में 35 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. मेरठ रेंज में हिंसा के दौरान 2 लोगों की मौत हुई है, 2 लोग लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.’

– यूपी पुलिस ने ट्वीट किया है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों की संपत्तियों को जब्त करके नुकसान की भरपाई की जाएगी.

– यूपी में हिंसा फैलाने यूपी के जिलों में CAA के विरोध में हुई हिंसा में अबतक 10 की मौतें हो चुकी हैं. संभल – 2, मेरठ -2, बिजनौर – 2, वाराणसी – 1, फिरोजाबाद – 1( इलाज के दौरान आगरा मेडिकल कॉलेज में हुई मौत), कानपुर – 1, आगरा – 1

– यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने मीडिया से कहा, ‘जिन्होंने हिंसा फैलाई है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.’

– मेरठ में शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 102 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मेरठ हिंसा में हुई हिंसा में कई पुलिसवाले घायल हुए थे. इस हिंसा में दो लोगों की मौत हुई थी.

– बुलंदशहर में 800 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ है. बुलंदशहर में 6 अलग अलग केस दर्ज हुए हैं. बुलंदशहर हिंस में अब तक 12 उपद्रवी गिरफ्तार हुए हैं. 25 उपद्रवियों पर केस दर्ज हुआ है.

– लखनऊ में हिंसा करने वाले 218 आरोपी गिरफ्तार किया गया है: डीजीपी 

– लखनऊ हिंसा मामला में पुलिस ने 1 लाख 25 हजार का नोटिस भेजा है. करीब एक दर्जन हिंसा करने वालों के घर नोटिस भेजा गया है. सभी को 1 लाख 25 हजार रूपये का नोटिस भेजा गया है. यूपी सरकार उपद्रवियों की पहचान करके नोटिस भेज रही है. 

– गोरखपुर में हिंसा करने वाले कई उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने ऐसे लोगों की तस्‍वीरें भी जारी हैं लोगों से इनके बारे में जानकारी मांगी है. इन उपद्रवियों की जानकारी देने वालों को सरकार की तरफ से इनाम भी दिया जाएगा.

– लखनऊ में हिंसा करने वाले कुछ उपद्रवी बांग्ला में बात कर रहे थे. पुलिस के हाथ लगी वीडियो फुटेज से यह खुलासा हुआ. लिहाजा, लखनऊ हिंसा का बंगाल कनेक्शन खंगालने में लखनऊ पुलिस जुटी है.

बता दें कि शुक्रवार (20 दिसंबर) को जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में जमकर बवाल हुआ. गोरखपुर, बिजनौर, फिरोजाबाद, संभल, कानपुर समेत कई जिलों में पुलिस पर पथराव और जगह जगह आगजनी की गई.

यूपी में संभावित विरोध-प्रदर्शनों और सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई हैं. ये जिले हैं आगरा, अलीगढ़, मऊ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, मेरठ, लखनऊ, बरेली, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, बिजनौर और शाहजहांपुर.

वहीं, लखनऊ हिंसा मामले में एक रिटायर आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी को परिवर्तन चौक हिंसा मामले में को हज़रतगंज कोतवाली ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्‍हें जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा 70 और लोगों को जेल भेजा गया. इनमें 80  लोगों को धारा  151 में हिरासत में लिया गया.

उधर, प्रयागराज में धारा 144 के उल्लंघन में 100 नामजद सहित 10,000 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. शहर के अलग-अलग थानों में केस दर्ज हुए हैं. थानाध्यक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई हैं. यहां 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

हिंसा के बाद योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) के विरोध में हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद सरकार ने आज (शनिवार) राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों बंद रखने का फैसला लिया है. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए.

उधर, प्रदेश में CAA के विरोध के बीच एहतियात के तौर पर यूपी में होने वाली TET परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 22 दिसंबर को होनी वाली परीक्षा में 75 जिलों के करीब 16 लाख छात्रों को शामिल होना था.

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हिंसक विरोध जारी है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में जमकर बवाल हुआ. गोरखपुर, बिजनौर, फिरोजाबाद, संभल, कानपुर समेत कई जिलों में पुलिस पर पथराव और जगह जगह आगजनी की गई. 

उधर, फिरोजाबाद में भी हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें 4 पुलिसकर्मी शामिल हैं. साथ ही 2 गंभीर रूप से घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर फिरोजाबाद में भी इंटरनेट सेवाएं बंद हैं.


Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 21.12.2019

Three persons arrested for consuming liquor at public place

Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-26, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public places on 20.12.2019. Later they were released on bail.

MV Theft

Rahul Kanwar R/o # 248 Sector-15, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s CT-100 M/Cycle No. CH-03Z-0490 parked near DAV School, Sector-15, Chandigarh on 11-12-2019. A case FIR No. 247, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Gurmit Singh R/o # 3855, Sector-32/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Maruti 800 car No. CH-03M-8492 parked near park near SD Mandir, Sector-19,  Chandigarh on 20-12-2019. A case FIR No. 147, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Dowry

A lady resident of Mohali (PB) alleged that her husband and others resident of Sector-48, Chandigarh harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 169, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-22, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Ludhiana (PB) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 170, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Burglary

          Hansraj resident of # 78, Vikash Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stolen away one silver anklet, one gold chain, one gold kitti and cash Rs 9200/- from his residence on 20-12-2019.  A case FIR No. 217, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of Daddu Majra, Chandigarh reported that her daughter age about 16 years has been missing from her residence since 19.12.2019. A case FIR No. 208, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later missing girl has been traced. Investigation of the case is in progress.

यूपी दंगों पर योगी अपनाएँगे कडा रुख

गोरखपुर में हिंसा करने वाले कई उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने ऐसे लोगों की तस्‍वीरें भी जारी हैं लोगों से इनके बारे में जानकारी मांगी है. इन उपद्रवियों की जानकारी देने वालों को सरकार की तरफ से इनाम भी दिया जाएगा.

लखनऊ:

  नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हो रहे हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. यूपी में हिंसा को लेकर डीजीपी ओपी सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को तलब किया, जिसके बाद डीजीपी ओपी सिंह सीएम से मिलने पहुंचे. करीब 20 मिनट तक चली इस बैठक में उन्‍होंने सीएम को हिंसा को लेकर अपडेट दी. इस बातचीत में सीएम योगी ने डीजीपी को कड़ाई से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके बाद सीएम योगी ने हिंसा की घटनाओं को लेकर राज्‍यपाल से मुलाकात की है. सीएम योगी राज्‍यपाल से चर्चा कर रहे हैं.

वहीं मेरठ में शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 102 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मेरठ हिंसा में हुई हिंसा में कई पुलिसवाले घायल हुए थे. इस हिंसा में दो लोगों की मौत हुई थी. 

उधर, लखनऊ हिंसा मामला में पुलिस ने 1 लाख 25 हजार का नोटिस भेजा है. करीब एक दर्जन हिंसा करने वालों के घर नोटिस भेजा गया है. सभी को 1 लाख 25 हजार रूपये का नोटिस भेजा गया है. यूपी सरकार उपद्रवियों की पहचान करके नोटिस भेज रही है. 

गोरखपुर में हिंसा करने वाले कई उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने ऐसे लोगों की तस्‍वीरें भी जारी हैं लोगों से इनके बारे में जानकारी मांगी है. इन उपद्रवियों की जानकारी देने वालों को सरकार की तरफ से इनाम भी दिया जाएगा.

वहीं, लखनऊ में हिंसा करने वाले कुछ उपद्रवी बांग्ला में बात कर रहे थे. पुलिस के हाथ लगी वीडियो फुटेज से यह खुलासा हुआ. लिहाजा, लखनऊ हिंसा का बंगाल कनेक्शन खंगालने में लखनऊ पुलिस जुटी है.

राज्‍य में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा अपडेट के अनुसार, यूपी के जिलों में CAA के विरोध में हुई हिंसा में शुक्रवार शाम तक 9 की मौतें हुईं. इनमें फिरोजाबाद में 1 (इलाज के दौरान आगरा मेडिकल कॉलेज में हुई मौत), संभल में 2, वाराणसी में 1, बिजनौर में 2, कानपुर में 1, आगरा में 1, जबकि मेरठ में 1 की मौत हुई है.

बता दें कि शुक्रवार (20 दिसंबर) को जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में जमकर बवाल हुआ. गोरखपुर, बिजनौर, फिरोजाबाद, संभल, कानपुर समेत कई जिलों में पुलिस पर पथराव और जगह जगह आगजनी की गई.

यूपी में संभावित विरोध-प्रदर्शनों और सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई हैं. ये जिले हैं आगरा, अलीगढ़, मऊ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, मेरठ, लखनऊ, बरेली, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, बिजनौर और शाहजहांपुर.

वहीं, लखनऊ हिंसा मामले में एक रिटायर आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी को परिवर्तन चौक हिंसा मामले में को हज़रतगंज कोतवाली ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्‍हें जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा 70 और लोगों को जेल भेजा गया. इनमें 80  लोगों को धारा  151 में हिरासत में लिया गया.

उधर, प्रयागराज में धारा 144 के उल्लंघन में 100 नामजद सहित 10,000 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. शहर के अलग-अलग थानों में केस दर्ज हुए हैं. थानाध्यक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई हैं. यहां 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

हिंसा के बाद योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) के विरोध में हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद सरकार ने आज (शनिवार) राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों बंद रखने का फैसला लिया है. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए.

उधर, प्रदेश में CAA के विरोध के बीच एहतियात के तौर पर यूपी में होने वाली TET परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 22 दिसंबर को होनी वाली परीक्षा में 75 जिलों के करीब 16 लाख छात्रों को शामिल होना था.

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हिंसक विरोध जारी है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में जमकर बवाल हुआ. गोरखपुर, बिजनौर, फिरोजाबाद, संभल, कानपुर समेत कई जिलों में पुलिस पर पथराव और जगह जगह आगजनी की गई.

उधर, फिरोजाबाद में भी हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें 4 पुलिसकर्मी शामिल हैं. साथ ही 2 गंभीर रूप से घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर फिरोजाबाद में भी इंटरनेट सेवाएं बंद हैं.

पुलिस ने गिरफ्तार CAA प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया, लेकिन भीम सेना प्रमुख को हिरासत में रखा

रात तकरीबन सवा 3 बजे भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर को पुलिस अपने साथ लेकर गई. बता दें कि शुक्रवार सुबह ही चन्द्रशेखर जामा मस्ज़िद अपने समर्थकों के साथ पहुंच गया था.

नई दिल्ली

नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली की जामा मस्जिद में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए 40 लोगों को दिल्ली पुलिस ने आधी रात के बाद छोड़ दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि इन लोगों को शनिवार तड़के छोड़ा गया है. बता दें कि जामा मस्जिद में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद इन लोगों को छोड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय के बाहर लोगों ने धरना दिया. बाद में हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को छोड़ दिया गया.

इसके अलावा प्रदर्शऩ में शामिल होने पहुंचे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर को दिल्ली पुलिस हिरासत में लिया है. रात तकरीबन सवा 3 बजे भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर को पुलिस अपने साथ लेकर गई. बता दें कि शुक्रवार सुबह ही चन्द्रशेखर जामा मस्ज़िद अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. इसके बाद जब जंतर -मंतर मार्च के लिए निकलने पर वह भीड़ से गायब हो गए.

लेकिन शाम को अचानक से चन्द्रशेखर भीड़ में पहुंचकर भाषण देने लगे. इसी दौरान कई बार जामा मस्ज़िद के शाही इमाम लॉडस्पीकर से भीड़ को जाने के लिए कहते हैं. देर रात को पुलिस भी लॉडस्पीकर से प्रदर्शन कर रहे लोगों से घर जाने के लिए आग्रह किया ये धर्मिकस्थल है यहां प्रदर्शन नहीं किया जा सकता. 

इसके बाद सवा 3 बजे पुलिस चन्द्रशेखर को अपने साथ लेकर जाती है. क्योंकि जिस तरह से इलाके में शान्ति व्यवस्था को भंग किया गया.पुलिस के मना करने के बावजूद भी प्रदर्शन किया गया. इसी बात को लेकर पुलिस ने चन्द्रशेखर को हिरासत में लिया गया है.

आज का राशिफल

Aries

21 दिसंबर 2019: यदि आप बहुत मेहनत कर रहे हैं और आराम करने का समय नहीं है, तो आज यह करने का दिन है। दिन निकाल दें और वही करें जो आप करना चाहते हैं। नए महीने की शुरुआत एक ऐसे उपचार से करें जिसे आप जानते हैं कि आप योग्य हैं। यह आपको पूरे सप्ताह शांत रखेगा और आपको काम के साथ-साथ कड़ी मेहनत करने में भी मदद करेगा।

Taurus

21 दिसंबर 2019: आज आपकी उत्पादकता बहुत अधिक है। यदि आपको अपने कार्य स्थल में हाल ही में कुछ करने में परेशानी हो रही है, तो आज यह बदलने वाला है। आप रचनात्मक महसूस कर सकते हैं और आपके पास पूरे दिन नए विचार आ सकते हैं। अपने सहयोगियों के साथ अपने विचारों को साझा करना न भूलें क्योंकि आज वह दिन है जब उनका सम्मान किया जाएगा।

Gemini

21 दिसंबर 2019: आज आपके लिए फाइनेंशियल गुड आ रहा है। यदि आप काम और अपने पैसे की स्थिति के बारे में चिंतित हैं, तो वह आज बदलने वाला है। आप एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं आपने जो गलियाँ की हैं, उन पर एक नज़र डालने के लिए समय निकालें ताकि आप उन्हें फिर से न बनाएँ। यदि आप एक नई नौकरी पाने या नया उद्यमी शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आज ऐसा करने का दिन है। लेकिन, पहले योजना बनाना तम भूलना!

Cancer

21 दिसंबर 2019: कर्क को प्राप्त करने के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। तुम एक योद्धा की मानसिकता है। आपकी ताकत और उत्पादकता आज बहुत मजबूत है। आपके विचारों का सम्मान काम और घर दोनों जगह होगा। बस अपने विचारों को सबसे अच्छे तरीके से खोलने के लिए याद रखें। सुनिश्चित करें कि आपको अपनी बात सही तरीके से पूरी करनी है

Leo

21 दिसंबर 2019: लोग आज आपको तोड़ने का प्रयास कर सकते हैं और आपसे वे बातें पूछ सकते हैं जो आप दुनिया के साथ साझा नहीं करना चाहते हैं। इन लोगों द्वारा नहीं लिया जाएगा। अपने विचारों को मजबूत रखें और सुनिश्चित करें कि आप पहले से निजी रखने के लिए कुछ भी नहीं देना चाहते हैं। आप जैसे हैं हमेशा गुप्त रहें।

Virgo

21 दिसंबर 2019: आप अपने रोमांचित जीवन में जिस गंभीरता की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वह आज आपको मिल जाएगी। आप गंभीर रिश्तों में आना पसंद नहीं करते जब तक कि वे सत्यवादी न हों। यह आज चिंतना का विषय नहीं होगा क्योंकि जो कोई भी आपके जीवन में प्रवेश करेगा, वह आपके प्रति शुद्ध इरादे रखने वाला है। अपने आप को उनके लिए खोलें।

Libra

21 दिसंबर 2019: आज अपने पैतरों पर केंद्रित रहें। बहुत सारे प्रश्न और कार्य आज आप पर फेंके जा सकते हैं, जिनके लिए आपको तेजी से सोचना होगा और जवाबों के साथ आना होगा। आपका अच्छा संचार कौशल निश्चित रूप से आपकी मदद करेगा। हालाँकि, कुछ भी कहने से पहले दो बार सोचें

Scorpio

21 दिसंबर 2019: काम की कुछ चीजें आपके काम करने की इच्छा शक्ति को प्रभावित कर सकती हैं। इसे आप नीचे न आने दें। अपनी शक्ति पूरी शक्ति से लगाओ और अपने लक्ष्यों को पूरा करना जारी रखो और यह निश्चित रूप से आपके सहयोगियों और आपके वरिष्ठ द्वारा आपको सम्मान और प्रशंसा दिलाएगा।

Sagittarius

21 दिसंबर 2019: समय प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप इसे आज अच्छी तरह से करते हैं। आप सोच सकते हैं कि आपके पास करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन यह केवल इसलिए है क्योंकि आप अपने दिन की ठीक से योजना नहीं बना रहे हैं। चीजों में भाग लेने से पहले, एक पेन और पेपर के साथ बैठें और अपने दिन की अच्छी तरह से योजना बनाएं। इससे आपके लिए चीजें आसान हो जाएंगी और आप हर काम समय पर कर पाएंगे।

Capricorn

21 दिसंबर 2019: हो सकता है कि आपको कोई ऐसा काम मिल जाए, जिसमें आपको कोई दिलचस्पी न हो। आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव इसे वैसे भी करना चाहेगा। हालाँकि, यह ठीक है यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं। यदि आप कुछ करने के लिए उत्सुक नहीं हैं, तो एक मजबूत रुख अपनाएं और अपनी पसंद-नापसंद के लिए खड़े हों। आप जो करना चाहते हैं उसे करने के लिए आश्वस्त न हों।

Aquarius

21 दिसंबर 2019:
आपकी वाइब्स और एनेरजी आज चमक रही है। यह ऊर्जा आपके कार्य स्थल पर त्वरित समस्या समाधान में आपकी सहायता करने वाली है। आपके पास उस दिन के दौरान कुछ समय के लिए एक नवीन विचार पनप अपक हो सकता है, जिसका आपको नेतृत्व करना होगा। आप आज एक सकारात्मक स्थान पर हैं कुंभ राशि, इसका अधिकतम लाभ उठाएं।

Pisces

21 दिसंबर 2019: आज आप अपनी सलाह देने के लिए उत्सुक हो सकते हैं। लेकिन इसे अपने तक ही रखें क्योंकि यह अनुपात से बाहर हो सकता है, और आपके पक्ष में नहीं। आप इसका सबसे अच्छे तरीके से मतलब निकाल सकते हैं, लेकिन लोग आपके इरादों को समझ नहीं पाएंगे। इसलिए आज खुद को रखना सबसे अच्छा है

आज का पंचांग

पंचांग 21 दिसम्बर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः पौष़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी सांय 05.16 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः चित्रा सांय 07.49 तक है, योगः शोभन प्रातः 11.26 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः धनु, राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.14, 

सूर्यास्तः 05.24 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नागरिकता कानून का वकीलों ने किया समर्थन

इस मार्च के दौरान वकीलों के हाथों में तख्तियां थी, जिनमें लिखा है कि, नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म का है, की नागरिकता को प्रभावित नहीं करता है।

नई दिल्ली(ब्यूरो):

नागरिकता कानून को लेकर जहां विरोध प्रदर्शन देखे जा रहे हैं तो वहीं दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों ने इस कानून को लेकर मार्च निकाला। इस कानून को लेकर वकीलों की तरफ से कहा गया कि लोग पहले इस कानून को पढ़ लें उसके बाद प्रदर्शन करें।

इस मार्च के दौरान वकीलों के हाथों में तख्तियां थी, जिनमें लिखा है कि, ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म का है, की नागरिकता को प्रभावित नहीं करता है। कानून को पहले पढ़े फिर प्रदर्शन करे। यह किसी व्यक्ति के अधिकार को नहीं छीनता है।’

वहीं, राजस्थान के सीकर जिले में वकील इसके समर्थन में उतर आए हैं। मामले में श्रीमाधोपर में वकीलों ने इस अधिनियम के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत अधिवक्ता जगह जगह जाकर नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में लोगों को समझाकर इसके पक्ष में उनसे हस्ताक्षर करवा रहे हैं।

नागरिकता कानून से 130 करोड़ भारतीयों को कोई तकलीफ नहीं होगी: सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

-सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक राष्ट्रिय टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि नागरीकता कानून से 130 करोड़ भारतीयों को कोई तकलीफ नहीं होगी. -नागरिक्ता कानून के हो रहे विरोध प्रदर्शन पर जब स्थानीय नेताओं से बात की गयी तो नाम न बताने की शर्त पर एक कोंग्रेसी नेत्री ने बताया ‘उन्हे लोगों को नागरिकता कानून के बारे में मुसलमानों में असमंजस, दुराव, भय का माहौल बनाने की सलाह दी जा रही है। उनसे ऐसे ऐसे कार्य करवाये जा रहे हैं जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े और अराजकता फैले।’
-देश जलाने की कवायद मात्र इस लिए कि मोदी और अमितशाह का विरोध करना है, और अपने ऊपर चल रहे मुकद्दमों से ध्यान भटकाना है।
-आज केंद्र सरकार ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से इस बिल में सुधार योग्य सुझाव मांगे हैं।

नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक राष्ट्रिय टीवी चैनल से बातचीत में नागरिकता कानून (CAA) को स्पष्ट करते हुए कहा है कि ये समावेशन का कानून है, न कि किसी को बाहर करने का. धार्मिक रूप से प्रताड़ित लोगों को नागरिकता दी जा रही है लेकिन इससे 130 करोड़ भारतीयों को कोई तकलीफ नहीं होगी.

जावड़ेकर ने कहा हिंसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी हम भर्त्सना करते हैं. लोगों को और छात्रों को मैं बताना चाहता हूं भारत के किसी भी नागरिक को इस बिल से कोई तकलीफ नहीं होगी. उनको कुछ भी नहीं होगा. यह विदेश से आने वालों को देश की नागरिकता देने का कानून है. विदेशी घुसपैठियों को दुनियाभर में कोई अनुमति नहीं देता. अवैध घुसपैठियों को कोई अनुमति नहीं देता. धार्मिक रूप से जो उत्पीड़ित हैं, उनको नागरिकता देने के लिए यह कानून है. यह मूल बात हमें समझनी होगी. 130 करोड़ नागरिकों में किसी को भी कोई तकलीफ नहीं होने वाली है, यह भी सबको समझना होगा. जावड़ेकर ने हिंसा करनेवालों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में फैसले हिंसा द्वारा नहीं बल्कि बातचीत से होते हैं. यह बात समझने की जरूरत है. ऐसा कुछ नहीं हुआ जिसका भ्रम फैलाया जा रहा है.

ममता बनर्जी के जनमत संग्रह वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “देश के लोकतंत्र पर, संसद पर, जिसको भरोसा नहीं, वही ऐसा कर सकता है. यह देश की जनता का अपमान है. 130 करोड़ जनता ने जिस सरकार को चुनी है, लोकतंत्र में संसद में जो बिल पास किया है, वही सर्वोच्च होता है. विदेशी कोई संस्था, हमारा कोई रेफरेंडम करेगी, हमारा ऐसा दिवालियापन नहीं हुआ है. उनके इस वक्तव्य कि हम भर्त्सना करते हैं. देश से उनको माफी मांगी चाहिए. देश की जनता के सूझ बुझ पर उन्होंने सवालिया निशान लगाया है.” 

नागरिकता कानून का कांग्रेस द्वारा किये जा रहे विरोध पर सुचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “राहुल गांधी से एक ही सवाल पूछता हूं कि आपकी सरकार ने 2004 में इसी नागरिकता बिल को क्यों फिर से चालू रखा कि पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं को नागरिकता दी जाएगी? बिल तो अटल जी के समय पास हुआ था और उसको 2004 और 2005 में जारी रखा एक्सटेंशन देकर मनमोहन सरकार ने. वे एक दिन एक भूमिका लेते हैं और दूसरे दिन उल्टी भूमिका लेते हैं. उसकी कोई क्रेडिबिलिटी नहीं होती. उसका कोई वजूद नहीं होता. उकसाने का काम नहीं. पहले भ्रमित करना छोड़ दें. ऐसे भ्रमित करके राजनीति नहीं होती.” 

प्रदर्शन कारियों से केंद्र सरकार ने सुझाव मांगे

नई दिल्ली: 

नागरिकता कानून पर पूरे देश में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदर्शनकारियों से सुझाव मांगे हैं. प्रदर्शनकारियों के सुझाव पर सरकार विचार करेगी. नागरिकता कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में आज भी प्रदर्शन हुए. उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, फैजाबाद समेत कई शहरों से हिंसक प्रदर्शन की खबरें हैं.

जुमे की नमाज के बाद लोग सड़कों पर उतरे और नागरिकता कानून का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. फिरोजाबाद में जबरदस्त विरोध हुआ. प्रदर्शनकारियों ने यहां कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों द्वारा करीब आधा दर्जन मोटर साइकिलों में आग लगा दी गई. हिंसा को देखते हुए लखनऊ, संभल, मेरठ,नोएडा, गाज़ियाबाद, सहारनपुर और अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. पूरे राज्य में आज धारा 144 लागू है. संवेदनशील जिले मुरादाबाद में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा मामले में कई समाजवादी नेताओं पर केस दर्ज किया गया है. 

दिल्ली के नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन

नागरिक संशोधन कानून और NRC के विरोध में दिल्ली के जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक प्रदर्शन जारी है. जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ के बाद मार्च निकला. पुलिस की ओर से सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए अए हैं. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली के कुछ इलाकों में फ्लैग मार्च किया. पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रख रही है. आज इंडिया गेट और उसके आस पास दिल्ली पुलिस की एडिशनल फोर्स भी लगाई गई है.

पत्रकारों के साथ धक्का कर रहे है पुडा अधिकारी, शिवसेना समाजवादी करती है निंदा:- सुनील कुमार (बंटी)

जालंधर( ) कल पुडा अधिकारियों द्वारा जालंधर के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में कि गई कार्यवाही पर शिवसेना समाजवादी सवालिया निशान खड़ा करती है , हम पुडा अधिकारियों से पूछना चाहते है। की पुडा विभाग की डिच सिर्फ गरीबों पर ही चलने के लिए बनाई गई है?कल के वाक्य से ये कही बा कही ये साबित भी हो गया है।

में युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी ) पुडा के अधिकारियों को चेतावनी देते है की अगर पुडा के अधिकारी “pick n choose” वाली नीति न अपनाएं क्युकी उक्त हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में तकरीबन 75% रेहाशी इलाके में कमर्शियल यूजज़ हो रहा है मैं पुडा के अधिकारियों से पूछना चाहता हू की उक्त 4 दुकानों के इलावा पुडा अधिकारियों को बाकी की प्रॉपर्टी क्यों नहीं नजर आती बाकी प्रॉपर्टीज पर पुडा की डिच क्यों नहीं चलती?

एक तरफ जालंधर के अलग अलग में पुडा की हद में कई कॉलोनियां है जोकि पुरणरूप से अवैध है परन्तु पुडा अधिकारियों। कि नजर उस और क्यों नहीं जाती और इस में लाखो करोड़ो का लेन देन होता है।

अंत में कहना चाहता हूं अगर पुडा अधिकारियों ने पुनः उक्त बिल्डिंग पर कोई कार्यवाही की तो शिवसेना समाजवादी पुडा दफ्तर का घराव करेगी जिसकी ज़िमेदारी पुडा अधिकारियों और जिला प्रशसन की होगी।