Sunday, December 22

मोहाली बिग ब्रेकिंग

दिनदहाड़े लुट गई ज्वेलरी शॉप, हथियारबंद बदमाश लाखों पर कर गए हाथ साफ चेहरा कवर कर आये थे बदमाश, ज्वैलर्स के बेटे पर पिस्टल रख 35 लाख की ज्वेलरी लूट हुए फरार

मोहाली (कपिल नागपाल), 30 दिसंबर:

पंजाब के मोहाली में दिनदहाड़े लुट की घटना देखने को मिली|सोमवार यानी आज शहर के फेस 10 स्थित ज्वेलरी शॉप पर बदमाशों ने दुकान मालिक के बेटे को बंधक बना पिस्टल की नोक पर करीब 35 लाख रुपए की ज्वेलरी लूट ली और फरार हो गए।

बताया जाता है कि, सोमवार सुबह हाथों में पिस्टल ले इंडियन ज्वेलरी शॉप में तीन बदमाश दाखिल हुए|दाखिल होते ही बदमाशों ने शॉप में बैठे शॉप मलिक के बेटे को बंधक बना लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए लूट की वारदात को अंजाम दे डाला।लुट की वारदात को अंजाम देने के बाद नकाबपोश सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मोहाली पुलिस ने शॉप मलिक के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ज्वेलरी शॉप के मालिक खरड़ निवासी राजेश चौहान ने बताया की हथियारबंद तीन बदमाश चेहरे पर नकाब लगाए हुए उनकी शॉप में दाखिल हुए। इसके बाद आरोपियों ने उनके बेटे को रस्सियों से बांधकर बंधक बना लिया। आरोपी बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए शॉप में रखी करीब 35 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए।शातिर बदमाश शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए, जिसमे वह कैद हो गए थे|