कटारिया ने उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने पर्ची व खर्ची सिस्टम को जड़ से समाप्त कर दिया। आज प्रदेश में मजदूरों व किसानों के बच्चे बिना किसी सिफारिश के उच्च पदों पर चयनित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार से पहले के नेतृत्व में यह बात सोचना भी असंभव थी। आज हरियाणा से कुंठा व अवसाद का दौर समाप्त हो चुका है। प्रदेश सरकार ने नौकरी के लिए किसी के चक्कर काटने की परंपरा को समाप्त कर दिया है। अब केवल प्रतिभा ही एकमात्र मापदंड है।
कटारिया ने बताया शिवजीत भारती के पिता अखबार बेचते हैं व माता आँगवाडी में काम करती हैं।
पंचकूला, 29 दिसम्बर (ब्यूरो):
केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया और कुरुक्षेत्र लोकसभा के सांसद नायब सैनी ने गांव जयसिंह पुरा,रामगढ़ निवासी शिवजीत भारती के घर जाकर एचसीएस मैन की परीक्षा उत्तीर्ण कर चयनित होने पर बधाई और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पारदर्शी भर्ती नीतियों के कारण ही सम्भव हुआ है कि आप अपनी मेहनत और कुशारग बुद्धि के बलबूते गरीब और ग्रामीण आँचल के युवाओं का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पर्ची व खर्ची सिस्टम को जड़ से समाप्त कर दिया। आज प्रदेश में मजदूरों व किसानों के बच्चे बिना किसी सिफारिश के उच्च पदों पर चयनित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार से पहले के नेतृत्व में यह बात सोचना भी असंभव थी। आज हरियाणा से कुंठा व अवसाद का दौर समाप्त हो चुका है। प्रदेश सरकार ने नौकरी के लिए किसी के चक्कर काटने की परंपरा को समाप्त कर दिया है। अब केवल प्रतिभा ही एकमात्र मापदंड है। कटारिया ने बताया कि शिवजीत भारती के पिता अखबार बेचते हैं व माता आँगवाडी में काम करती हैं।
कटारिया ने कहा कि समाज और देश की प्रगति के लिए पारदर्शी भर्ती आक्सीजन के सामान है । उन्होंने कहा कि भ्र्ष्टाचार और भाई भतीजावाद के प्रदूषण ने युवाओं की उम्मीदों को बर्बाद कर दिया था, परन्तु सौभाग्य की बात है कि मनोहर लाल ने काले बादलों को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया है।
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी ने कहा कि इस तरह की पृष्ठभूमि से चयनित हुए अधिकारियों से समाज को बड़ा लाभ होगा। इस तरह के अधिकारियों को समाज के गरीब और पिछड़े समाज की संवेदनायों का गहराई से ज्ञान होता है। वे अपने इस ज्ञान से इस वंचित वर्ग के लिए विकास की अनेकों योजनाएं तैयार करेंगे।जिससे समाज का निर्माण होगा।
इस अवसर पर ग्रामीण और युवा अत्यन्त उत्साहित नज़र आये। सभी की नज़रों में उम्मीदों की नई किरणें साफ थी । सभी ने मुख्यमंत्री की पारदर्शी भर्ती के लिए धन्यवाद किया।