Sunday, December 22

पंचकुला 28 दिसम्बर :-

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, ह॰पु॰से। के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा अपराधों व असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाही करते हुए पुलिस थाना सैक्टर-5, पंचकुला की टीम द्वारा 27 दिसम्बर को सुबह जिरकपुर से ऑटो मे बैठे एक व्यक्ति के साथ चाकू दिखाकर मारपीट कर उसका सामान, मोबाईल फोन व नकदी छीनकर फरार हो जाने के आरोप मे तींन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । पकडे गये आरोपियो की पहचान मंगी बा उम्र 29 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश, संदीप बाउम्र 28 वर्ष पुत्र छोटन राम वासीयान गांव मुबारकपुर जिला मोहाली पंजाब तथा अरविन्द बाउम्र 29 वर्ष पुत्र प्रागू वासी गांव पल्यी जिला आजमगढ़ (उ॰प्र॰) हाल पी॰सी॰एल कम्पनी डेराबस्सी के रूप मे हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलटाना निवासी मौ0 तारिफ सुबह लगभग 5-6 बजे जिरकपुर से पंचकुला आने के लिये ऑटो रिक्शा मे बैठा था जिसमे पहले से दो सवारी बैठी हुई थी । ऑटो मे बैठते ही उसकी आंख लग गई । थोडा आगे चलने पर उसकी आंख खुली तो साथ बैठी दोनो सवारियो ने उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौच करनी शुरू कर दी तथा चाकू दिखाकर जबरदस्ती उसका सामान, पैसे, मोबाईल फोन व बैग छीन लिया तथा माजरी चौक के नजदीक उसे धक्का देकर ऑटो से नीचे गिरा दिया तथा वहां से फरार हो गये । मौका से पुलिस पी॰सी॰आर ने उसको ईलाज के लिये अस्पताल मे भर्ती करवाया । पुलिस द्वारा मामले मे कार्रवाही करते हुए तींनो आरोपियो मंगी (ऑटो चालक), संदीप व अरविन्द को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियो से एक मोबाईल फोन व घटना से प्रयुक्त ऑटो को बरामद कर लिया गया है ।