रद्दी वाले को लूटने और आई वारदातों के आरोपी 4 युवा गिरफ्तार
सौरभ सिंह, भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व कमलदीप गोयल, ह॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त, पंचकुला द्वारा अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिये दिये हुए दिशा-निर्देशों के तहत निरीक्षक निर्मल कुमार इंचार्ज अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला के नेतृत्व मे उनकी टीम द्वारा साईबर सैल की इमदाद से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 26.12.2019 को लूट की योजना बनाते हुए मोरनी टी॰ प्वाईंट से थोडी दूर मोरनी रोड पर चार आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध में अभियोग संख्या-433 दिनांक 26.12.2019 धारा 398, 401 भा॰द॰स॰ थाना चण्डीमन्दिर दर्ज रजिस्टर किया जाकर 02 सरिये, 01 पाईप, 01 टॉर्च, 03 पेपर स्प्रे व 01 कार मार्का Toyota Corrolla Altis बरामद की गई है । अभियोग में गिरफतार किये गये चारो आरोपियो की पहचान इन्द्र, सूर्या, शिवा, विकास सभी वासियान दिल्ली के रूप मे हुई है । जो दौराने पुछताछ आरोपियों ने अन्य वारदातों में भी अपनी संलिप्तता कबूल की हैः-
1. मुख्य आरोपी इन्द्र बाउम्र 25 वर्ष पुत्र राजु उर्फ शाम वासी गाँव गुलटूर जिला चैन्नई । हालः- किरायेदार म0न0 287 आई-ब्लॉक तिगडी जे॰जे॰ कैम्प दिल्ली, थाना संगम विहार दिल्ली, उम्र 25 साल । मुख्य आरोपी इन्द्र उपरोक्त चण्डीगढ, पंचकुला, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली मे भी अन्य वारदातो मे भी शामिल रहा है । जो कि पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है तथा अभी फरार चल रहा था । आरोपी इन्द्र उपरोक्त अपने साथियो विकास, शिवा, सूर्या व दो अन्य बालक साथियो के साथ कार व एक्टिवा पर 01.12.2019 को दिल्ली से चण्डीगढ-पंचकुला मे आये थे व यहां आकर इसके साथियो ने दिनांक 02.12.2019 को सैक्टर-9 पंचकुला की मार्किट मे कार मे जा रही एक महिला की कार से तेल निकलने का बतलाकर उसकी कार से एक बैग उठाकर ले गये थे, जिस बारे अभियोग सं0-552 दिनांक 02.12.2019 धारा 379, 420 भा॰द॰स॰ थाना सैक्टर-5, पचंकूला दर्ज रजिस्टर किया गया । उसके बाद इसके साथियो ने दिनांक 19.12.2019 को चण्डीगढ के सैक्टर 61 से इसी प्रकार की वारदात द्वारा एक गाडी से रूपयो से भरा बैग चोरी करके फरार हो गये थे । जिस सम्बन्ध में अभियोग संख्या 257 दिनांक 19.12.2019 धारा 379, 34 भा0द0स0 थाना सैक्टर-36, चण्डीगढ़ दर्ज रजिस्टर है । जो आरोपी इन्द्र के खिलाफ निम्नलिखित मुकदमे दर्ज है ।
(i) मु0न0 241 दि. 28.11.15 धारा 379 भा॰द॰स॰ थाना सैक्टर-14, पंचकुला ।
(ii) मु0न0 239 दि0 11.11.13 धारा 379,34 भा॰द॰स॰ थाना नालागढ ।
(iii) मु0न0 240 दि0 14.11.13 धारा 379 भा॰द॰स॰ थाना नालागढ ।
(iv) मु0न0 106 दि0 21.11.13 धारा 224 भा॰द॰स॰ थाना परवाणु ।
(v) मु0न0 26 दि0 14.01.16 धारा 379 भा॰द॰स॰ थाना सै0 17 चण्डीगढ ।
(vi) मु0न0 320 दि0 21.10.19 धारा 186,353,332,34 भा॰द॰स॰ क्राईम ब्रांच दिल्ली ।
2. सूर्या बाउम्र 25 वर्ष पुत्र तिरमुल स्वामी उर्फ वासु वासी गाँव गुलटूर जिला चैन्नई । हालः- ई-1/292, मदनगीर डॉ॰अम्बेडकर नगर दक्षिण दिल्ली, अबः किरायेदार म॰न॰ 287 आई-ब्लॉक तिगडी जे॰जे॰ कैम्प दिल्ली, थाना संगम विहार दिल्ली, उम्र 25 साल ।
3. विकास बाउम्र 24 वर्ष पुत्र सुभ्रमणियम वासी गाँव गुलटूर जिला चैन्नई । हालः- किरायेदार म0न0 287 आई-ब्लॉक तिगडी जे0जे0 कैम्प दिल्ली, थाना संगम विहार दिल्ली, उम्र 24 साल ।
मुकदमा नम्बर 340/14 धारा 379, 411 34
भा॰द॰स॰ थाना आई॰पी॰ स्टेट दिल्ली
4. शिवा बाउम्र 25 वर्ष उर्फ सुरेश पुत्र नागराज वासी गाँव गुलटूर जिला चैन्नई । हालः- जी-206 फर्स्ट फलोर, मदनगीर डॉ॰ अम्बेडकर नगर दक्षिण दिल्ली, अबः किरायेदार म॰न॰ 287 आई-ब्लॉक तिगडी जे॰जे॰ कैम्प दिल्ली, थाना संगम विहार दिल्ली, उम्र 25 साल ।
उपरोक्त आरोपियों से जिन अभियोगों में बरामदगी हुई है, उनका विवरण निम्न प्रकार से हैः-
1. अभियोग संख्या 433 दिनांक 26.12.2019 धारा 398, 401 भा0द0स0 थाना चण्डीमन्दिर दर्ज रजिस्टर किया जाकर 02 सरिये, 01 पाईप, 01 टॉर्च, 03 पेपर स्प्रे व 01 कार मार्का Toyota Corrolla Altis, 1 अपाचे मोटरसाईकिल व 1 स्कूटी बरामद की गई है ।
2. अभियोग सं0-552/19 धारा 379, 420 भा॰द॰स॰ थाना सैक्टर-05, पंचकूला में आरोपियो से एक सोने की अंगूठी, दो टॉपस सोना, एक चैन पैंडल सोना व एक बोतल काला तेल तथा 16 लाख 50 हजार रूपये—102 द॰प्र॰स॰ में बरामद किये गये है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!