Monday, December 23

1 जनवरी को शिव सेना समाजवादी रेफरेंडम 2020 का जालंधर में पुतला फुक कर करेगी अंतिम संस्कार:- सुनील कुमार (बंटी) व राजिंदर सिंह

शिव सेना समाजवादी रेफरेंडम 2020 को जड़ से उखाड़ कर फेक देगी:- जरनैल सिंह व सुनील अहीर

शिव सेना समाजवादी की एक विशेष बैठक राष्ट्रीय प्रधान कमलेश भारद्वाज जी वा नेशनल चेयरमैन हनी भारद्वाज जी दिशा निर्देश अनुसार जिला प्रधान राजिंदर सिंह वा युवा जिला प्रधान सुनील अहीर की अगुवाई जिला प्रधान राजिंदर के ऑफिस में होई। जिसमे विशेष तौर पर युवा चेयरमैन पंजाब जरनैल सिंह वा युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) , पंजाब प्रवक्ता दीपक भंडारी , युवा जिला चेयरमैन खुशवंत सिंह (विकी) विशेष तौर पर पहुंचे।

इस बैठक में युवा चेयरमैन पंजाब जरनैल सिंह , युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) वा युवा जिला प्रधान सुनील अहीर , जिला प्रधान राजिंदर , पंजाब प्रवक्ता दीपक भंडारी ने अपने बयान में कहा कि रेफरेंडम 2020 के समर्थक अपनी आतकी गतिविधियों के लिए पूरी तरह से सक्रिय है और रेफरेंडम 2020 चंद दिन रह गए है लेकिन रेफरेंडम 2020 के समर्थक सोशल मीडिया दोयारा रेफरेंडम 2020 का प्रचार जोरो से कर रहे है लेकिन प्रशासन की तरफ से इन सोशल मीडिया पर रेफरेंडम 2020 के प्रचार पर अभी तक प्रबंधी नहीं लगाई गई जिस विरोध में शिव सेना समाजवादी 1 जनवरी दिन बुधवार को समय 1-बजे कंपनी बाघ चौक जालंधर में रेफरेंडम 2020 का पुतला फूक कर अतिम संस्कार किया जाए और शिव सेना समाजवादी रेफरेंडम 2020 को जड़ से उखाड़ कर फेंक देगी ।

इस मौके मॉफिन डोगरा , विकी , वीर सभरवाल , सनी पंडित , राहुल , सोनू , साहिल , मिंटू , बावा , दीपक आदि शिव सैनिक थे