C.I.A जिला जालन्धर की मीटिंग में शहर की अलग अलग समस्याओं पर विचार किया गया।
जालंधर(पंजाब)
आज काईम इंवेस्टीगेशन जैसी (C.I.A) की मीटिंग अजे प्रताप सिंह, National Director के दिशा निर्देशो के अनुसार व संदीप धामी (state incharge) वीर विक्रम (state Chief) क्राइम सेल की अध्यक्षता में जालंधर में हुई। इस मीटिंग के दौरान विक्रम भंडारी ने जिले में सबसे गंभीर समस्या ट्रेफिक समस्या बारे में बताया। ये समस्या शहर में बहुत गंभीर, रूप धारण कर रही है। उन्होंने बताया कि इसके बार में पूलिस प्रशासन को अवगत कराया।
तो पुलिस अधिकरिओ का कहना है कि हमारे पास ट्रैफिक स्टाफ की कमी है परंतु, अगर इन्हीं ट्रेकिक, मुलाज़िमो की शहर की कुछ मुख्य सड़कों पर कुछ दिनों के लिए तैनात किया जाए और सख्ती से कानून की पालना करवाई जाए व हमारे राजनेता इसमें बाधा डाले न तो इस समस्या की जल्दी हल किया जा सकता है।
इस मौके पर संदीप धामी ने शहर में बट रहे बिमारिओ की समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने जल्दी ही हमारी संस्था पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस समस्या का हल करने के लिए जरूरी कदम उठाएगी।
योगेश दत्ता (District Chief Crime Cell) ने शहर में बढ़ रहे आवारा पशुओ की समस्या से अवगत करवाया। इस मौके पर योगेश शर्मा ,बिचित्र सिंह, हरीपाल,संदीप शर्मा, रोहित ठाकुर, कुलविंदर ,राहुल, हरप्रीत कुमार,अमनदीप सिंह,जसप्रीत, कारण,हरनेक सिंह के साथ सभी जिला अफसर मीटिंग में मोजूद थे।