Saturday, January 4

ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन से फाउंडर श्री हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि सहयोगियों ने ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन द्वारा संचालित मानवसेवा केंद्र ऋषिकुलम के लिए ३ बंक बेड, भोजन एवं दैनिक उपयोग की सामग्री प्रदान की.

जयपुर २३ दिसंबर.

गरीब बच्चों की शिक्षा व उनकी नशा की लत को छुडाने के लिए कार्य करने वाली प्रमुख समाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डे द्वारा घूमंतू एवं अत्यधिक कमजो र वर्ग के निरक्षर बच्चो के लिए चलाये जा रहे शिक्षा केन्द्र की वाटिकारोड शाखा में आज बच्चों की मदद एवं नशामुक्ति जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें फिटयोग संस्था के सदस्यों ने गरीब बच्चों को जागरूक किया और जरूरत की चीजें वितरित कीं।

आज फिटयोग संस्था के योग प्रशिक्षक अरविन्द सजवान के नेत्रत्व में 40 सहयोगी ह्यूमन लाईफ के शिक्षाकेन्द्र पहुंचे और वहां उपस्थित ३५ बच्चो का हाल जाना, उनके साथ समय बिताया और उन्हे शिक्षा के लिए प्रे रित कर उन्हे स्कूल बैग, स्टेशनरी , ज्यूश, गर्म कपडे,नास्ता आदि वितरित किया। जिन्हें पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। इस अवसर पर कई बच्चों ने कवितापाठ किया, गाने सुनाये। नशामुक्ति का संदेश देने के लिए विभिन्न पोस्टर, व पट्टिकायें हाथ में लेकर नशा मुक्ति से सम्बंधित नारे लगाये।

सदस्यों ने बच्चों को नशा से होने वाले नुकसान , रोग , आर्थिक एवं मानसिक कष्टों आदि के बारे में अवगत कराया। जिन बच्चों को अभी भी नशे की आदत है उनसे सहयोगियों ने बच्चों से नशामुक्ति से संबंधित बाते की। नशे से होने वाले नुकसान , केंसर , टीवी लीवर आदि रोगो व के वारे में समझाया। सभी को नशा त्याग और जीवन में कभी नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सजवान वे बच्चों तो बढ लिखकर आगे बढने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा बहुत ही महत्पूर्ण है जिसके बिना जीवन व्यर्व ही हो जाता है।

उन्होने बच्चों को गुटखा, तंबाकू, पुडिया, सुपारी, शराब के नुकसान गिनाये। विशिष्ट अतिथि श्री शैलेश गर्ग ने सेवा कार्यों की सराहना करने हुए बच्चों को संस्कारवान बनने और नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया उपस्थित सदस्यों ने भी ने हाथो में तख्तियां और पोस्टर लेकर और नशा की प्रवृति एवं नशे से होने वाले कष्टों होने वाले नारे लगा लगा कर बच्चो के झुग्गीवासी परिजनों को अवगत कराया.

ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन से फाउंडर श्री हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि सहयोगियों ने ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन द्वारा संचालित मानवसेवा केंद्र ऋषिकुलम के लिए ३ बंक बेड, भोजन एवं दैनिक उपयोग की सामग्री प्रदान की.

इस अवसर पर श्री राजेश नाहटा,ललिता नाहटा , आरती कपिल अग्रवाल,सुदर्शन कोटवाल, सत्येन्द्र , निधि जैन, आरती, किरण, नीता मेहरा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.हेमराज चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित सहयोगियों को मदद के लिए धन्यवाद् किया. और गरीब बच्चों को आगे बढ़ाने , पढ़ने एवं उनके जीवन निर्माण में समाज के बुद्धिजीवी व समृद्ध लोगों से मदद के लिए आगे आने का निवेदन किया और सेवाकार्यों को प्रिओयोरिटी पर लेने और इसकी आवश्यकता पर चिंतन करने की अपील की.