Monday, December 23

खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह होंगे जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

24 दिसंबर-

25 दिसंबर को पीडब्ल्यूडी के विश्रामगृह में खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में प्रातः 10.45 बजे सुशासन दिवस का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर के अलावा उपमंडल, तहसील व उपतहसील स्तर पर भी सुशासन दिवस का अयोजन किया जायेगा। उपमंडल स्तर  पर सीईओ जिला परिषद पंचकूला व तहसीलदार कालका, उपमंडल अधिकारी कार्यालय कालका, बीडीपीओ रायपुररानी तहसील कार्यालय रायपुररानी में, नायब तहसीलदार पंचकूला व बरवाला, सब तहसील कार्यालय बरवाला में, नायब तहसीलदार लाई-माई पंचकूला, सब तहसील कार्यालय मोरनी में, बीडीपीओ पिंजौर, नगर निगम कार्यालय पिंजौर में प्रातः 11 बजे सुशासन दिवस का आयोजन करेंगे।

उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों सहित सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लें।