पुलिस ने आई-20 का नंबर नहीं बताया। वह गाड़ी किस के नाम से पंजीकृत है?
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बतलाया कि आज दिनांक 24.12.2019 को दोपहर समय करीब 02-30 पी0एम0 पर पुलिस को टेलीफोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि नामपता नामालूम हथियारबंद चार नौजवान युवकों द्वारा थाना पिन्जौर के अन्तर्गत पडने वाली पुलिस चौकी मढावाला क्षेत्र में एक पुरुषोतम लाल पुत्र श्री मामनचंद वासी म0नं0-105, सुनेरिया ब्लॉक अमरावती नाम के व्यक्ति, जो कबाडिया का काम करता है, से पिस्टल की नौक पर 20,000/-रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया है, जिसकी सूचना पाकर पुलिस चौकी मढावाला से उ0नि0 राजेन्द्र कुमार, इन्चार्ज पुलिस चौकी अपने सहकर्मियों सहित मौका पर पहुंचे, तो पुरुषोतम लाल उपरोक्त ने बतलाया कि वारदात में शामिल गाडी मार्का आई0-20 अभी भी वहीं घूम रही थी ।
जिसकों देखकर उ0नि0 राजेन्द्र सिंह, ईन्चार्ज पुलिस चौकी मढावाला ने उस गाडी का पी0सी0आर0 के साथ पीछा किया और पीछा करते हुये जब आरोपी गाडी लेकर मुख्य सडक से गांव रामपुर जंगी एरिया की तरफ मुडे तो उनकी गाडी सडक के किनारे नाली में फंसने के कारण चारों आरोपी अपनी गाडी से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा पैदल आरोपियों का पीछा किया गया तो आरोपी फिर से पुलिस पर फायरिंग करते हुये मौका से भाग गये ।
पुलिस द्वारा आरोपियों की उक्त गाडी आई0-20 को कब्जा पुलिस में लिया गया है, जिसमें से पुलिस को कुछ अहम सुराग प्राप्त हुये है । इस वारदात की सूचना पाकर श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त, पंचकूला, श्री रमेश गुलिया, सहायक पुलिस आयुक्त, कालका व ईन्चार्ज अपराध शाखा सैक्टर-19,26, पंचकूला व प्रबन्धक थाना पिन्जौर व कालका भी मौका पर पहुंचे ।
पुलिस उपायुक्त, पंचकूला द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ मौका घटनास्थल का जायजा लिया और मौका पर उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुये इस घटना के सम्बन्ध में आरोपियान के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये वारदात में संलिप्त आरोपियान को शीघ्र गिरफतार करने का आश्वासन दिया और यह भी विश्वास दिलवाया कि भविष्य में इस प्रकार की वारदात न हो, इसके लिये सुरक्षा के उचित प्रबन्ध किये जायेंगे ।