कोरल, पंचकूला, 23 दिसम्बर
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच ने बताया कि सभी कृषि पंप उपभोक्ता इस सरचार्ज योजना की सुविधा का लाभ उठाने के लिये उपमंडल कार्यालय में संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता इसके लिये 31 दिसम्बर से पहले किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 9.30 से 1.30 बजे तक संपर्क कर सकते है। इसके लिये उपभोक्ताओं को अपने आधार पत्र की प्रति साथ लेकर आनी होगी। उन्होंने बताया कि उपभोगता कृषि ट्यूब बिल साथ ले कर उप-मंडल कार्यालय संपर्क करें। अपना बकाया बिजली बिल जमा करें। योजना से लाभ प्राप्त करें। नियम के अनुसार सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा।