Monday, December 23

कोरल -पंचकूला,23 दिसम्बर-

हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री संदीप सिंह की 26 दिसंबर को प्रातः 10 बजे लघु सचिवालय के जिला सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसमें रखी गई शिकायतों पर सुनवाई करेंगे। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री संदीप सिंह की 26 दिसंबर को प्रातः 10 बजे लघु सचिवालय के जिला सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और समिति के समक्ष रखी जाने वाली शिकायतों की सुनवाई करेंगे। इन शिकायतों के समाधान के लिए वे संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। उपायुक्त ने सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।