65 वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में अनिका के लिए कांस्य

कोरल, पंचकूला 23 दिसम्बर:

 पंचकूला एमडीसी सैक्टर 5 स्थित शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल की ताईक्वांण्डों  खिलाडी कु0 अनिका ने 65वें राष्ट्रीय स्कूूल खेलों में कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का गौरव बढाया है। राष्ट्रीय स्तर पर स्कूूल खेलों में ईनाम जीतो तथा पदक पाओ प्रदेश की खेल नीति को चरितार्थ करते हुए खिलाडी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।ताईक्वांण्डों एकेडमी कोच प्रदीप मलिक ने बताया कि यह जिला खेल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी की विशेषकर लड़कियों के प्रति खेल एवं शिक्षा की ओर अग्रसर सकारात्मक सोच का परिणाम है। यह बेटियों को आगे बढने की प्रेरणा देता है। भारतीय स्कूल गेम्स फैडरेशन द्वारा 65वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स 2019 का मध्य प्रदेश के विदिशा में 17 से 22 दिसम्बर तक आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें कु0 अनिका ने कांस्य पदक व दो अन्य खिलाड़ियों ने रजत पदक हासिल किए।  कु0 अनिका ने 38 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच प्रदीप मलिक, अभिभावक एवं प्रदेश की खेल नीति को दिया है। कु0 अनिका का मुख्य ध्येय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पदक हासिल करना है। इसके लिए वह निरंतर अभ्यासरत है। इससे पहले कुरूक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल खेलों एवं चण्डीगढ में आयोजित ओपन टूर्नामंेट में भी कु0 अनिका ने स्वर्ण पदक हासिल किये। इसके अलावा भी ताईक्वाण्डों खिलाड़ी कई प्रतियोगिताओं में रजत पदक एवं स्थान हासिल कर चुकी है।  फोटो कैप्शन-1 कु0 अनिका विदिशा में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल गेम्स 2019 में ट्राफी एवं कास्य पदक प्राप्त किए हुए।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply