Friday, September 19

आज पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में फौजी गुलाब सिंह द्वारा 26 जनवरी पर किए जाने वाले स्टंट दिखाए गए पत्रकारों से रूबरू होकर गुलाब सिंह ने बताया कि मैंने यह प्रैक्टिस कई साल से कर रहा हूं और मैं जम्मू सिटी का रहने वाला हूं और मुझे मेरे सीनियर्स का भी बहुत सहयोग है जिसकी वजह से आज मैंने पंचकूला में स्टंट किए और इसकी प्रैक्टिस भी की जिसके लिए कि अब आने वाली 26 जनवरी को मैं पंचकूला से डीसी साहब को मिलकर इसकी परमिशन लेकर सभी लोगों के सामने रूबरू ये स्टंट करूँगा मेरा जो एक पक्का मिशन है वह नई जनरेशन को तिरंगे के साथ जोड़ने के लिए है।