रात तकरीबन सवा 3 बजे भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर को पुलिस अपने साथ लेकर गई. बता दें कि शुक्रवार सुबह ही चन्द्रशेखर जामा मस्ज़िद अपने समर्थकों के साथ पहुंच गया था.
नई दिल्ली:
नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली की जामा मस्जिद में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए 40 लोगों को दिल्ली पुलिस ने आधी रात के बाद छोड़ दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि इन लोगों को शनिवार तड़के छोड़ा गया है. बता दें कि जामा मस्जिद में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद इन लोगों को छोड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय के बाहर लोगों ने धरना दिया. बाद में हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को छोड़ दिया गया.
इसके अलावा प्रदर्शऩ में शामिल होने पहुंचे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर को दिल्ली पुलिस हिरासत में लिया है. रात तकरीबन सवा 3 बजे भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर को पुलिस अपने साथ लेकर गई. बता दें कि शुक्रवार सुबह ही चन्द्रशेखर जामा मस्ज़िद अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. इसके बाद जब जंतर -मंतर मार्च के लिए निकलने पर वह भीड़ से गायब हो गए.
लेकिन शाम को अचानक से चन्द्रशेखर भीड़ में पहुंचकर भाषण देने लगे. इसी दौरान कई बार जामा मस्ज़िद के शाही इमाम लॉडस्पीकर से भीड़ को जाने के लिए कहते हैं. देर रात को पुलिस भी लॉडस्पीकर से प्रदर्शन कर रहे लोगों से घर जाने के लिए आग्रह किया ये धर्मिकस्थल है यहां प्रदर्शन नहीं किया जा सकता.
इसके बाद सवा 3 बजे पुलिस चन्द्रशेखर को अपने साथ लेकर जाती है. क्योंकि जिस तरह से इलाके में शान्ति व्यवस्था को भंग किया गया.पुलिस के मना करने के बावजूद भी प्रदर्शन किया गया. इसी बात को लेकर पुलिस ने चन्द्रशेखर को हिरासत में लिया गया है.