जालंधर( ) कल पुडा अधिकारियों द्वारा जालंधर के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में कि गई कार्यवाही पर शिवसेना समाजवादी सवालिया निशान खड़ा करती है , हम पुडा अधिकारियों से पूछना चाहते है। की पुडा विभाग की डिच सिर्फ गरीबों पर ही चलने के लिए बनाई गई है?कल के वाक्य से ये कही बा कही ये साबित भी हो गया है।
में युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी ) पुडा के अधिकारियों को चेतावनी देते है की अगर पुडा के अधिकारी “pick n choose” वाली नीति न अपनाएं क्युकी उक्त हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में तकरीबन 75% रेहाशी इलाके में कमर्शियल यूजज़ हो रहा है मैं पुडा के अधिकारियों से पूछना चाहता हू की उक्त 4 दुकानों के इलावा पुडा अधिकारियों को बाकी की प्रॉपर्टी क्यों नहीं नजर आती बाकी प्रॉपर्टीज पर पुडा की डिच क्यों नहीं चलती?
एक तरफ जालंधर के अलग अलग में पुडा की हद में कई कॉलोनियां है जोकि पुरणरूप से अवैध है परन्तु पुडा अधिकारियों। कि नजर उस और क्यों नहीं जाती और इस में लाखो करोड़ो का लेन देन होता है।
अंत में कहना चाहता हूं अगर पुडा अधिकारियों ने पुनः उक्त बिल्डिंग पर कोई कार्यवाही की तो शिवसेना समाजवादी पुडा दफ्तर का घराव करेगी जिसकी ज़िमेदारी पुडा अधिकारियों और जिला प्रशसन की होगी।