जहां एक ओर सारे देश में CAA को जाने बिना, CAA के खिलाफ़ राजनीति से प्रेरित और प्रायोजित हिंसक प्रदर्शन चल रहे हैं, वहीं आज पंचकुला के सरकारी महाविद्यालय सैक्टर 1 की एबीवीपी की छात्र संगठन की इकाई की पहल से पंचकुला में सरकार द्वारा लाये गए इस कानून के समर्थन में छात्रों ने रैली निकाली
आज पंचकूला सेक्टर 1 के राजकीय स्नोतकार महाविद्यालय की विद्यार्थी परिषद यानी कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने #caa (citizenship amendment act) के समर्थन में एक तिरंगा यात्रा निकाली जिसमे शामिल होने के लिए परिषद के प्रदेश मंत्री सुनील भारद्वाज ने भी शिरकत की व परिषद के सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया व यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग भी लिया।
यह यात्रा सेक्टर 1 के महावविद्याल से लेकर पंचकूला सेक्टर 5 के गीता चौक तक चली जिसमे विद्यार्थियों ने हाथ में तिरंगा व #caa के समर्थन से जुड़े पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया, प्रदर्शन में परिषद के जिला संयोजक पँडित पवन दुबे भी मौजूद थे।