Monday, December 23

जहां एक ओर सारे देश में CAA को जाने बिना, CAA के खिलाफ़ राजनीति से प्रेरित और प्रायोजित हिंसक प्रदर्शन चल रहे हैं, वहीं आज पंचकुला के सरकारी महाविद्यालय सैक्टर 1 की एबीवीपी की छात्र संगठन की इकाई की पहल से पंचकुला में सरकार द्वारा लाये गए इस कानून के समर्थन में छात्रों ने रैली निकाली

आज पंचकूला सेक्टर 1 के राजकीय स्नोतकार महाविद्यालय की विद्यार्थी परिषद यानी कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने #caa (citizenship amendment act) के समर्थन में एक तिरंगा यात्रा निकाली जिसमे शामिल होने के लिए परिषद के प्रदेश मंत्री सुनील भारद्वाज ने भी शिरकत की व परिषद के सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया व यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग भी लिया।

यह यात्रा सेक्टर 1 के महावविद्याल से लेकर पंचकूला सेक्टर 5 के गीता चौक तक चली जिसमे विद्यार्थियों ने हाथ में तिरंगा व #caa के समर्थन से जुड़े पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया, प्रदर्शन में परिषद के जिला संयोजक पँडित पवन दुबे भी मौजूद थे।