Monday, December 23

प्ंाचकूला, 16दिसंबर:

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैैक्टर-6 में आयोजित की गई। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के सौजन्य से करवाई गई जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य ध्येय विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक करना व उनकी विज्ञान विषय में रूचि को बढ़ाना है। इस विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ने अपने कर कमलों द्वारा किया। उन्होंने स्वयं प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करके विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार का यही मकसद है कि विज्ञान व गणित जैसे विषपों में विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ देकर राष्ट्र की तरक्की में योगदान दें।
इस बारे में अधिकारी जानकारी देते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-6 के प्रधानाचार्य रजनीश कुमार सचदेवा ने बताया कि आज चार कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें विज्ञान से जुड़ी प्रदर्शनी, पेटिंग, स्किट व विज्ञान से जुड़ी पेपर रीडिंग करवाई गई। उन्होंने बताया कि स्किट में 9, पेटिंग में 22, पेपर रीडिंग में 19 व 47 माॅडल जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रर्दशित किए गए।
विद्यार्थियों द्वारा सोलर एनर्जी, रेन वाॅटर हारवेसटिंग, सिंचाई, इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट व हैल्थ एंड क्लीनिनेस, ट्रांसपोर्ट एंड कम्नयूकेशन जैसे विषयों में माॅडल व पेटिंग बनाए गए। इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को बहुत सीखने को मिलता है व नए अनुभव प्राप्त होते हैं।
इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को 1500, 1000 व 500 रूपए दिए गए।
पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में संस्कृति माॅडल राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, सैक्टर-20 की काजल ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बसौला की गायत्री ने द्वितीय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पिंजौर की प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्किट प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय, मढ़ावाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मांधना व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बसौला ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
इसी प्रकार पेटिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पिंजौर के प्रशांत, राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,कालका ने अदित्य व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करके अपने-अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
माॅडल मेेकिंग में राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-7 का प्रथम, संस्कृति माॅडल राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, सैक्टर-20 ने द्वितीय व राजकीय उच्च विद्यालय, समलेहड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।