Monday, December 23

विधिवत एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को दिए गए ज़रूरी दिशा निर्देश
20 से 25 दिसंबर तक होंगे सभी बूथ समितियों के चुनाव

पंचकूला 17 दिसंबर:

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला इकाई  द्वारा संगठन चुनाव को लेकर  कार्यशाला का आयोजन किया गया। ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस चुनाव कार्यशाला में मुख्य तौर पर प्रदेश संगठन द्वारा नियुक्त किए गए जिला चुनाव अधिकारी रोजी मलिक एवं सह चुनाव अधिकारी अरुण भान ने शिरकत की। उनके साथ विशेष तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया जिला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा कालका से पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा एवं पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल सेठ पर उपस्थित रहे।भाजपा जिला चुनाव अधिकारी रोज़ी मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस बैठक में संगठन चुनाव के लिए नियुक्त किए गए सभी मंडल चुनाव प्रभारी सह प्रभारी के साथ बूथ स्तर के सभी चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी उपस्थित रहे।भारतीय जनता पार्टी विश्व की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसमें बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराए जाते हैं। चुनाव कार्यशाला में नियुक्त किए गए चुनाव प्रभारियों को विधिवत एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के दिशा निर्देश दिए गए।यह सभी चुनाव अधिकारी आगामी 18 और 19 तारीख को सभी बूथों पर जाकर नए एवं पुराने जुझारू एवं निष्ठावान  कार्यकर्ताओं की सूचियां तैयार करेंगे। कार्यकर्ता के पास पूर्व में संगठन की क्या जिम्मेदारी रही, उसका व्यवसाय क्या है,संगठन के लिए वह कितना समय दे सकता है  के साथ ही भौगोलिक एवं सामाजिक आधार पर  सूचियां तैयार की जाएगी। इस प्रक्रिया के पश्चात इन सभी सूचियों की जांच कर आगामी 20 से 25 दिसंबर तक सभी बूथ समितियों के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।