नमस्कार दोस्तों, आज सब पत्रकार भाइयो और बहनो के लिए ख़ुशी का दिन है, आप मेसे ज्यादा तर लोग ये बात जानते ही होंगे की पंजाब राज्य के जालंधर शहर में पिछले मार्च के माह से लेके अब तक जालंधर का रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम भरत पूरी है जो अपने आप को वकील कहता है पर पेशे से मेडिकल रीप्रेंसेंटेटिवे है ने जालंधर के कुछ पत्रकारों के खिलाफ पुलिस में झूठी शिकायते और अदालत में झूठे दस्तवेजो के आधार पर कुछ फर्जी केस लगा रखे थे और लगातार पत्रकारिता को दबाने की कोशिश कर रहा था।
जालंधर के ज्यादा तर पत्रकारों ने इसके भय से अपनी कलम और जुबान बंद कर ली थी पर इस लड़ाई में अमृतसर शहर की एक पत्रकार संस्था जिसका नाम शहीद भगत सिंह प्रेस एस्सोसिएशन है के चेयरमैन अमरिंदर सिंह जी और और पंजाब प्रधान रणजीत सिंह मसोन ने दमदार मोर्चा शुरू से लेके आज तक संभाले रखा जिसका नतीजा ये हुआ की आरोपी भरत पूरी पर झूठी शिकायते देने और पत्रकारों को तंग परेशान करने के लिए जालंधर के थाना नंबर-6 में IPC 182 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जिस मामले में 16/12/2019 को भरत पूरी को कोर्ट के सामने पेश होने के हुकम भी मानयोग अदालत की तरफ से जारी कर दिए गए है।
जानिए क्या बोले इस लड़ाई के सबसे बड़े नायक अमरिंदर सिंह:-
जब अमरिंदर, को इस कामयाबी के लिए बधाई देने के लिए फ़ोन किया तो अमरिंदर सिंह ने कहा की इस कामयाबी के असली हक़दार पत्रकार राजीव धामी और जालंधर पुलिस प्रशाशन के साथ पूरे पंजाब का पत्रकार भाई चारा और वो राजनीतिक और समाज सेवी संगठन है जिन्होंने इस लड़ाई में हर पल हमारा साथ दिया, साथ ही अमरिंदर सिंह ने पंजाब से बाहर देश के अन्य राज्यों में काम कर रहे पत्रकार संगठनो का भी दिल से धन्यवाद किया, अमरिंदर सिंह ने कहा की अभी ये लड़ाई ख़त्म नहीं हुई है जब तक भरत पूरी को जेल नहीं भिजवा दिया जाता तब तक चैन से नहीं बैठा जा सकता, अमरिंदर सिंह ने कहा की भरत पूरी ने जालंधर में बहुत सारे गरीब लोगो से वकालत की डिग्री की धौंस देके पैसे ऐंठे है बहुत सारे लोगो की प्रॉपर्टी पर कब्ज़े किये है इन सब पीड़ितों को इन्साफ दिलवाया जायेगा।
इससे आगे बढ़ते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा की भरत पूरी जिस गेस्ट हाउस को गैरकानूनी ढंग से चला रहा उस गेस्ट हाउस में 2018 में हुए मोगा कुरीओर बोम काण्ड का मुख आरोपी 8 से 10 छुपा था और इसी गेस्ट हाउस में बोम और साजिश दोनों तैयार किये गए थे, इस मामले में मोगा पुलिस से जो चूक हुई है उसको ठीक करते हुए मामले की जांच दुबारा खुलवाई जाएगी और अगर भरत पूरी की मामले में कोई भी मिली भुगत मिली तो इसको सख्त सजा दिलवाये बिना चैन से नहीं बैठा जायेगा, साथ ही कहा की जिस ईमारत में भरत पूरी गैरकानूनी गेस्ट हाउस चला रहा है उस पर पत्रकार राजीव धामी ने जो जांच पड़ताल की है को आधार बना के बनती कार्रवाई करवाई जाएगी, बातचीत के अंत में अमरिंदर सिंह ने सहयोग के लिए पंजाब के पुलिस प्रमुख श्री दिनकर गुप्ता, जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, जालंधर DCP बालकर सिंह, ACP मॉडल टाउन श्री धर्मपाल, थाना रामा एमडी के तत्कालीन SHO सरदार सुखजीत सिंह, थाना नंबर 6 के वर्तमान SHO का दिल से धन्यवाद किया।
इस कामयाबी पर क्या बोली राजनीतिक और समाज सेवी संस्थाए:
पठानकोट से समाज सुधारक श्री सम्राट खोसला ने कहा की ये मामला इतना छोटा है नहीं जितना लगता है जरा सोचिये की जब लोकतंत्र में किसी को कही से भी इन्साफ नहीं मिलता तो वो कहा जाता है साफ़ है हर किसी को पत्रकारों से ही उम्मीद दिखती है जब उन पत्रकारों पे ऐसे हमले होने लगे तो लोकतंत्र का क्या होगा ये सोच के भी डर लगता है, श्री सम्राट ने कहा की इस मामले में जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
जब शिव सेना समाजवादी के चर्चित नेता श्री नरिंदर थापर से बात की:-
तो इस मामले पर बेहद सख्त दिखे और उन्होंने कहा की इस मामले में आरोपी भरत पूरी की गहराई से जांच होनी चाहिए और सख्त से सख्त सजा भरत पूरी को मिलनी चाहिए, श्री नरिंदर थापर ने भरत पूरी को बार कौंसिल की तरफ से दी गई सजा पर असंतुष्टि जाहिर की और बार कौंसिल से मांगी की की भरत पूरी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा सुनाई जाये जो दूसरो के लिए सबक बने, साथ ही श्री नरिंदर थापर ने साफ़ किया की एक व्यक्ति जो भरत पूरी को बचाने के लिए अपनी पार्टी के लेटर हेड पे पत्रकारों के खिलाफ झूठी शिकायत और मांग पत्र दे रहा है उसके साथ कोई भी हिन्दू सं…