मोदी सरकार द्वारा असंवैधानिक तरीके से नागरिकता (संशोधन) बिल- 2019 लाने के विरोध में सैक्टर 5 पंचकुला के बैलाविस्टा होटल के समीप पार्क में आज धरना हुआ उस धरने मैं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा के राजनैतिक सचिव व पूर्व विधायक राम किशन गुज्जर जी, ने नागरिकता संशोधन बिल को फाड़ा व उन्होंने कहा कुमारी सेलजा जी के नेतृत्व मैं पुरी कांग्रेस पार्टी ईस बिल का विरोध करती है ओर अाज कुमारी सेलजा जी राज्यसभा मैं ईस बिल का विरोध करेंगीं 14 तारीख़ की हमारी भारत बचाओ रेली मैं हम इस बिल का कड़ा विरोध करेंगे यह भारतीय जनता पार्टी कि सरकार देश को बाटने का काम कर रही है लोगों का ध्यान मेहंगाई व बेरोज़गारी की तरफ़ से हटा रही है
पूर्व उप मुख्यमन्त्री भाई चन्द्रमोहन जी अपने परीवारीक काम से अपने पुरे परिवार के साथ पिछले काफ़ी दिनों से बाहर है इस लिय वो नहीं आ सके
कालका विधायक प्रदीप चौधरी जी ने कड़े शब्दों मैं बिल का विरोध किया ओर उनोहोने कहा किसी भी हालत मैं हम बिल पास नहीं होने देगैं
हरीयाणा प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रोहीत जैन जी ने बिल कि कड़े शब्दों मैं निंदा कि ओर कहा पड़े लिखे लोग बेरोज़गार घुम रहै है ओर घर बेठने पर मजबूर है भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर महीने ध्यान भटकाने के लिय कोई न कोई नया शगुफा छोड़ देती है
शैली चौधरी विधायक , जसवीर मलोर पूर्व विधायक,ने भी बिल का कड़ा विरोध जताया, AICC मेम्बर प्रताप चौधरी जी व कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज जी व पूर्व मेयर उपीनदरं आहलुवालीया व पूर्व मेयर मनवीर कोर गिल व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशी शर्मा जी ने बिल कि कड़े शब्दों मैं निंदा की साथ कहा यह जुमलों कि सरकार है
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आर के ककड व पूर्व चेयरमेन कुलदीप चितकारा जी व राष्ट्रीय संयोजक रंजीता मेहता जी ने बिल के कड़े शब्दों मै निदाँ कि ओर रजीतां जी ने कहा जब जब भी पुरे देश मैं जी डी पी पाकिस्तान से निचे जाती है प्याज़ 120/ kg होता है लोगों का ध्यान भटकाने के लिये नया शगुफा छोड़ देते है धार्मिक मुद्दे उछाल कर अपनी राजनेतीक रोटियाँ सेकते है
जिला पचकुला महिला कोंग्रेस की अध्यक्ष सुषमा खन्ना ने बिल कि कड़े शब्दों मैं निंदा कि ओर कहा रोज़ बलात्कार हो रहै है यह सरकार को बने रहने का कोई हक़ नहीं
पूर्व ज़िला पचकुलां कांग्रेस प्रधान मुकेश मल्होत्रा जी ने मचं का संचालन किया व बिल की कड़े शब्दों मैं निंदा कि