पंचकूला, 10 दिसम्बर:
हरियाणा पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के रामपाल कालारामना सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए। यह जानकारी देते हुए एसडीओ सुरेंद्र केंदल व एसडीओ आर के रोहिल्ला बताया कि चुनाव एनसी कालेज पानीपत के इसराना में हुआ। जिसमें एचवीपीएन, यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन के पांच – पांच सदस्यों को चुना गया, जिन्होंने यूनियन के अध्यक्ष और जनरल सेक्रेटरी को भी मौके पर ही चुन लिया। तीनों कंपनियों के 15 सदस्यों को चुनने के बाद अध्यक्ष व जनरल सेक्रेटरी के लिए वोटिंग हुई। सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए रामपाल सिंह कालारामना को चुना गया। रामपाल कैथल के गॉव चंदाना के रहने वाले हैं, इस समय बहादुरगढ़ में एक्सईएन के पद पर कार्यरत हैं। वहीं सोनीपत के कृष्ण कुमार मलिक को दोबारा से जनरल सेक्रेटरी चुना गया।