पंचकूला होमगार्ड विभाग व सी टी आई पंचकूला की तरफ से आज केक काटकर 57वा होमगार्ड दिवस मनाया गया।आपको बता दें कि 6 दिसम्बर 1966 को होमगार्ड विभाग की स्थापना की गई थी।होमगार्ड विभाग द्वारा किसी भी नाजूक सिथति मे नागरिकों को सुरक्षा दी जाती है ताकि हर एक नागरिक को बेहतर सुरक्षा दी जा सके।इस दौरान एस के जैन ए.डी.जी.पी होमगार्ड हरियाणा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप मे शिरकत की ।उन्होंने सी टी आई पंचकूला मे स्टेट लेवल की मीटिंग ली।मीटिंग मे उन्होंने विशेष तौर पर बेटी होने पर प्रोत्साहन के तौर पर 81 सो रुपए के नगद राशि दी जाएगी और सभी स्वयं स्वयं सेवी के लिए इलाज के लिए ₹20000 का मेडिकल भुगतान विभाग द्वारा किया जाएगा यह स्कीम 1 जनवरी 2020 से लागू करने की योजना है इसके साथ साथ सीटीआई बे आपातकाल राहत ऑपरेशन के दौरान विशेषज्ञता पाने के लिए रिसर्च सेंटर बनाया गया है होमगार्ड दिवस के मौके पर आज पौधारोपण किया गया इसके साथ रस्साकशी वॉलीबॉल बैडमिंटन की परिती प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया पंचकूला मे सेंटर कमांडेंट के तौर पर तैनात तरसेम लाल ,प्लाटून कमांडर अशोक कुमार, निर्मल सिंह,सुखदीप सिंह व वोलंटियर बिन्दु, प्रेमलता, शरनजीत कौर ,चंदन,जशवंत मौजूद रहे।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान