Tuesday, December 24

नयी दिल्ली में सर-ए-आम दुकानों को लूटा जा रहा है, व्यापारियों की हत्या की जा रही है ठीक वाड्रा परिवार की नाक के नीचे, हैदराबाद में एक जधन्य हत्याकांड पर भी सारा परिवार चुप है। लेकिन सालों से मिली प्रतिष्ठित सुरक्षा घेरा हटते ही इस परिवार को अपनी ही पार्टी के कार्यर्ताओं से डर लगने लग गया है। यह परिवार अपने कार्यर्ताओं को घुसपैठिए मानता है, महिलाओं के प्रति हुई इस भयानक सुरक्षा चूक में परिवार की सुरक्षा में लगे सारे CRPF के जवान सस्पैंड हो जाते हैं और कार्यकर्ताओं को साफ निकल जाने दिया जाता है। जिस दिन से SPG घेरा हटा है उसी दिन से एसी ही किसी दुरडांत घटना की अपेक्षा की जा रह थी। SPG घेरे के लिए गांधी वाड्रा परिवार कुछ भी करेगा, मतलब कुछ भी।

नई दिल्ली(ब्यूरो):

कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रियंका गांधी वाड्रा के घर की सुरक्षा में चूक की घटना पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि सिर्फ गांधी परिवार की सुरक्षा की बात नहीं है, पूरे देश में सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है. उन्होंने हैदराबाद गैंगरेप और हत्या के बाद देशभर में उबल रहे गुस्से पर भी अपनी बात रखी. वाड्रा ने कहा, ‘मैं चाहता हूं बदलाव आए, देश की महिला सुरक्षित रहे. मेरी बेटी भी घर से दूर स्कूल जाती है. मैं भी घबराता हूं. अभी जो माहौल चल रहा है, वह खतरनाक है. तत्काल न्याय मिलना चाहिए. अपराधियों के मन में डर जरूरी है.’

इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट्स में कहा, ‘यह प्रियंका, मेरी बेटी और मेरे बेटे या मैं या गांधी परिवार की सुरक्षा के बारे में नहीं है..यह हमारे नागरिकों विशेष रूप से हमारे देश की महिलाओं को सुरक्षित रखने और उन्हें सुरक्षित महसूस कराने से जुड़ा है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘पूरे देश में सुरक्षा के साथ समझौता किया जा रहा है. लड़कियों के साथ छेड़छाड़/दुष्कर्म हो रहे हैं, हम किस समाज का निर्माण कर रहे हैं..प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है.’

वाड्रा ने नागरिकों की सुरक्षा पर सरकार पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि कोई अपने देश, अपने घर में सुरक्षित नहीं है. सोमवार को फोटो खिंचवाने के बहाने पांच आदमी प्रियंका गांधी के लोधी एस्टेट में स्थित बंगले में पहुंच गए. यह घटना गांधी परिवार के लिए एसपीजी सुरक्षा के हटने के बाद हुई