Booklet detailing project ‘Phoenix’ launched

Korel, CHANDIGARH – 27/11

A path breaking initiative in bringing quality improvement in learning levels of children

Chandigarh, 27 November,2019. A Booklet containing details about the Project ‘Phoenix’ which is already implemented in the Government schools of UT, Chandigarh was released by Sh.V.P.Badnore, Administrator UT, Chandigarh and Governor Of Punjab  at Raj Bhawan, UT, Chandigarh. This booklet will be helpful for any institution/teacher/student in any part of the country for understanding the project.

The Project ‘Phoenix’ was conceived, developed and was launched by Secretary Education, Sh. B.L. Sharma on 5th October, 2018 to improve the quality of School Education and to bring necessary improvement in the learning levels of all children studying at Elementary level. Through the Project , the Department is able to track each and every learning outcome in respect of every subject in relation to each student.

The Project is aimed at the application of appropriate and innovative pedagogies during teaching learning process. The experts from the Department of Education devised the Progress Sheet which is the bedrock of the project. Thirty Three handbooks with multiple choice and open ended questions were designed in the month of September, 2018 for all the subjects at Elementary level i.e.  03 books each, for class I & II, 04 books each for class III to V and 05 books each for class VI to VIII to assess the learning levels of the students for classes I to VIII. The Handbooks are helpful for teachers as these handbooks provide detail/illustration of the processes /methodologies that can be followed by the subject teachers for specific topics.

Furthermore, A Web Application has also been developed for leveraging technology in implementation of the project which enables the teachers , Principals and senior functionaries of the department to access and view the learning outcomes of  each and every students, of each and every section/class and of each and every school on the click of the button.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 27.11.2019

03 persons arrested for consuming liquor at public places

        A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against 03 persons who were arrested while consuming liquor at public places near SCO No. 1066, Sector-22/B, Chandigarh on 26.11.2019. Later they were released on bail.

Accident

A case FIR No. 299, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the statement of Ajay Kumar R/o # 1691, Sector-29/B, Chandigarh against unknown driver of unknown vehicle hit to pedestrian person age about 35 years (unidentified) near Kerosene Pump Sector-29, Chandigarh on 26-11-2019. He was lifted to GMCH-32 where duty doctor declared him brought dead. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector-15, Chandigarh reported that unknown person occupant of Scooty (Honda Activa) snatched away purse containing cash Rs. 1200/-, SBI ATM, Aadhar card copy near Market, Sector-15Chandigarh on 20.11.2019. A case FIR No. 232, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Kaaru Sau R/o # 18, Village-Daria, Chandigarh reported that two unknown persons (pedestrian) snatched away cash Rs. 12,700/-, & mobile phone from complainant near Petrol Pump, Park, Sector-27Chandigarh on 26.11.2019. A case FIR No. 270, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Dowry

          A lady resident of Sector-41, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt. Faridabad, (HR) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 158, U/S 406, 498-A has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV theft

          Sandeep Kumar R/o # 157, Karala, Distt. Mohali, (PB) reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. PB65Q7093 parked near Axis Bank, Sector-40/A, Chandigarh on 20-11-2019. A case FIR No. 432, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

PUAA to host First Ever Annual Global Alumni Meet

Korel, CHANDIGARH – 27th Nov.

            Panjab University Alumni Association (PUAA), Chandigarh is
hosting first ever 2 day Annual Global Alumni Meet on 28-29, November,
2019 at PU Law Auditorium.

          The Guest of Honours of the event would be Mr. Sunil Arora, Chief Election Commissioner of India and Mia Yen, Consul General of Canada in Chandigarh. The Chief Guest is PU Alumnus and has shown his interest to visit Hostel No. 1, where he was staying for few months. Similarly, there are other Alumni who would be visiting their hostels for a nostalgic trip. Various distinguished Alumni will be honoured at the event.

           Prof. Deepti Gupta, informed that the main objective behind organizing this event is to revive all alumni chapters spread all over India and the ones established overseas. Already 250 confirmations with families have been received from India and 7 countries including US, UK, Canada, Philippines, Singapore, New Zealand and Afghanistan.

          During the two day event, there will be academic interactions apart from cultural and an award ceremony. A separate session on brand building for higher education institutes is being organized and will have presence of Mr. Sandeep Goyal, Advertising Veteran,  and Mr. Harit Nagpal, CEO, Tata Sky.

          Light, Sight and Sound play ‘Sat Guru Nanak Pargatya’ is also being organized to commemorate 550 years of Guru Nanak Dev Ji at Law Auditorium. Lectures by prominent scholars are being planned on the same which is being coordinated by University Institute of Fashion and Technology, PU.

          To mark 100 years of PU Honours School, a special programme of Lanterns and Lights is being organized in the Campus. Similarly, a panel discussion on ‘My Vision of PU 2025’ will have Professor Emeritus and former VCs of PU.

          A special exhibition of rare International Cartoons and Postal Stamps on Mahatma Gandhi by Dr. Surjit K. Dass is already displayed at Gandhi Bhawan to commemorate 150 years of Mahatma Gandhi. This exhibition will be open till 29th November, 2019.

            PU Alumni House and Gandhi Bhawan are decorated with
lights to welcome the Alumni for Global Alumni Meet.

अजित पवार – शरद के तूणीर का अचूक बाण

शिवसेना नेताओं की बंद कमरे में शरद पवार से मुलाकात हुई. शिवसेना ने अपनी चिंता तो जताई और साथ ही बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कुर्बानी देने का भी ऑफर दिया. अब ये सब साथ-साथ इतने आगे निकल आये हैं कि इस मुद्दे पर गठबंधन तोड़ना शिवसेना-कांग्रेस के लिए जगहंसाई के मौका होता. हाथ मिलाकर शिवसेना-कांग्रेस ने अपने वोट बैंक का पहले ही नुकसान कर लिया है, अब सत्ता से भी दूर रहना एक बेवकूफी होती.

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

 शिवसेना नेताओं की बंद कमरे में शरद पवार से मुलाकात हुई. शिवसेना ने अपनी चिंता तो जताई और साथ ही बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कुर्बानी देने का भी ऑफर दिया. शिवसेना ने अपनी तरफ से कहा कि वह अपनी पांच साल का मुख्यमंत्री पद की मांग छोड़ने को तैयार है. अगर शरद पवार चाहे और कांग्रेस को मंजूर हो तो उसे अजीत पवार को ढाई साल के लिए CM बनाने पर कोई ऐतराज नहीं है. मगर पहले ढाई साल मुख्यमंत्री, शिवसेना का होगा.

शिकार 1 :  क्या इसके जरिये शरद पवार-अजित पवार एक तीर से कई शिकार कर रहे हैं?

ढाई साल के लिए खुद के परिवार का CM. गठबंधन के बीच की बातचीत के बीच अगर सीधे सीधे ये मांग करते तो कांग्रेस-शिवसेना की तरफ से नानुकुर और देरी होती, साथ ही एनसीपी में अजित पवार के प्रतिद्वंदी भी शांत हो गए. अब ये सब साथ-साथ इतने आगे निकल आये हैं कि इस मुद्दे पर गठबंधन तोड़ना शिवसेना-कांग्रेस के लिए जगहंसाई के मौका होता. हाथ मिलाकर शिवसेना-कांग्रेस ने अपने वोट बैंक का पहले ही नुकसान कर लिया है, अब सत्ता से भी दूर रहना एक बेवकूफी होती.

शिकार 2: राष्ट्रपति शासन को तुरंत हटवाना

अगर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन मिलकर दावा पेश करता तब भी पहला काम होता कि राष्ट्रपति शासन हटाना. राष्ट्रपति शासन हटाना अपने आप में एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें   बीजेपी की ‘खुशकिस्मती’ से प्रक्रिया के नाम पर राज्यपाल और केंद्र सरकार हफ्तों या दो महीने तक का वक्त तक खींच सकते थे. इस लम्बे वक्त में बीजेपी बहुत सारे विधायकों को अपनी तरफ कर सकती थी. नामुमकिन को मुमकिन बनाने वाले हालिया राजनीतिक इतिहास को देखते हुए ये कोई असंभव कृत्य नहीं था. बीजेपी की सरकार बन रही थी और एक्सप्रेस गति से काम हुआ. यानी राष्ट्रपति शासन हटाने का रोड़ा अपने आप निकल गया.

शिकार 3: अजित पवार हमलावर नहीं हो पाएगी बीजेपी-शिवसेना

बीजेपी ने अजीत पवार पर भ्रष्टाचार के कई सारे आरोप लगाए थे. बीजेपी शिवसेना की सरकार में उनके खिलाफ मामले भी दर्ज हुए. मगर, बीजेपी के अजीत पवार के साथ हाथ मिलाने और उपमुख्यमंत्री बनाने के बाद, अब आगे बीजेपी ने अजीत पवार को भ्रष्टाचारी बताकर हमला करने का नैतिक अधिकार लगभग खो दिया है. यही हाल शिवसेना के साथ होगा जो कभी अजित पवार को भ्रष्टाचारी बताती थी, उसके लिए अब अजित पवार स्वीकार योग्य हो गए.

शिकार 4 : ​एनसीपी में बढ़ा अजित पवार का रुतबा

अजित पवार इस मास्टर स्ट्रोक के बाद एनसीपी में निर्विरोध नेता बन गए. एनसीपी के अंदर भी अजित पवार को कई सारे अन्य नेता जैसे छगन भुजबल, जयंत पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल जैसे नेताओं से कड़ी चुनौती मिल रही थी. अजित पवार का कद बढ़ा और पार्टी में प्रभाव. शरद पवार की इच्छा की केंद्र में बेटी सुप्रिया और राज्य में भतीजा अजित के जरिये सब प्रभुत्व पवार परिवार में ही रहता.

एचईआरसी में मनाया गया संविधान दिवस

कोरल, पंचकूला, 26 नवंबर-

संविधान दिवस के मौके पर हरियाणा बिजली विनियामक आयोग एचईआरसी में बुधवार को विधिवत तौर पर संविधान दिवस मनाया गया। एचईआरसी के सदस्य प्राविन्द्रा सिंह चैहान और सदस्य नरेश सरदाना ने इस अवसर पर एचईआरसी के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान दिवस के मौके पर अपने अधिकारों के साथ.साथ कत्र्तव्य परायणता का भी पाठ पढ़ाया।

उल्लेखनीय है कि सभी सरकारी कार्यालयों और सभी स्वायत्त  संस्थाओं के दफ्तरों में संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। राष्ट्रीय एकता और अखंडता को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एचईआरसी के पंचकूला सेक्टर 4 में स्थित एचईआरसी कार्यालय के सभागार में संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर सबसे पहले राष्ट्रगान गाया गया, उसके बाद एचईआरसी के सदस्य प्राविन्द्रा सिंह चैहान ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। उसके बाद उन्होंने संविधान के निर्माण से लेकर अब तक हुए संशोधनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक 104 संशोधन हुए हैं, हमारा संविधान विश्व में सर्वश्रेष्ठ संविधान है, जिसे बने हुए 70 वर्ष पूरे हो गए हैं। हम सबका कत्र्तव्य है कि हम संविधान को सर्वोंपरि मानते हुए अपना कार्य करंे। प्रस्तावना पढने के बाद राष्ट्रगान गाया गया। वहीं एचईआरसी के सदस्य नरेश सरदाना ने इस मौके पर अधिकारों और कत्र्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कुछ अपने अनुभव सांझा किए। वहीं एचईआरसी के कंसलटेंट रघबीर शरण ने कत्र्तव्य परायणता पर अधिक जोर दिया।

इस अवसर  पर एचईआरसी के डायरेक्टर टेक्रिकल वीरेंद्र सिंह, एडिशनल डायरेक्टर सुरभि जैन सहित तमाम एचईआरसी के सीनियर अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

फड़नवीस और अजित पवार ने दिया इस्तीफा, महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़

महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार फ्लोर टेस्ट कराए जाने को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दोपहर 03.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि यह आदेश मील का पत्थर साबित होगा. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि आज संविधान दिवस के मौके पर संविधान की जीत हुई है. मैं मांग करता हूं कि देवेंद्र फडणवीस तुरंत अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपे.

नई दिल्ली: 

महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने इस्‍तीफे की घोषणा कर दी. उन्‍होंने साफ कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं है, इसलिए इस्‍तीफा देता हूं.

बता दें कि बुधवार फ्लोर टेस्ट कराए जाने को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोपहर 03.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ऐलान किया था और चर्चा थी कि वे अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं.

वहीं दूसरी तरफ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना अहम फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की एक संयुक्त याचिका पर आदेश दिया है कि कल (बुधवार) शाम 5 बजे से पहले विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हो. सुप्रीम कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति करने का भी आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि फ्लोर टेस्ट गुप्त मतदान के जरिए ना हो इसका लाइव प्रसारण भी हो.

जस्टिस रमना ने आज मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि कोर्ट और विधायिका के अधिकार पर लंबे समय से बहस चली आ रही है. लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा होनी चाहिए और लोगों को अच्छे शासन का अधिकार है. इस मामले ने राज्यपाल की शक्तियों को लेकर बहुत अहम संवैधानिक मुद्दे को उठाया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कर्नाटक और उत्तराखंड के मामलों को भी जिक्र किया. कल सुबह 11 बजे विधायकों का शपथ ग्रहण हो, शाम 5 बजे तक बहुमत परीक्षण हो. कोर्ट ने कहा कि विधायकों को शपथ प्रोटेम स्पीकर करवाएंगे. कोर्ट ने कहा कि संसदीय परम्पराओं में कोर्ट का दखल नहीं लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए फ़ैसला सुना रहे है.

सरकार को नीतिगत फ़ैसला लेने से रोकन पर कोर्ट ने कुछ नहीं कहा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तत्काल बाद कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि जब तक फ्लोर टेस्ट नहीं होता, तब तक फडणवीस सरकार को नीतिगत फ़ैसला या कोई बडा फ़ैसला लेने पर रोक लगाई जानी चाहिए. कोर्ट ने इसपर कोई आदेश नहीं पारित किया. सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी और अजीत पवार व सभी पक्षकारों को 8 सप्ताह का समय इस मुद्दे पर  जवाब दायर करने के लिए दिया है कि राज्यपाल के निर्णय की न्यायिक समीक्षा हो सकती है या नहीं. जस्टिस रमना ने कहा कि इस मामले में महाराष्ट्र में बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट का अंतरिम आदेश जारी करना जरूरी है. लोकतांत्रिक मूल्यों को बने रखने के लिए ये जरूरी है, लोगों को अच्छे शासन का अधिकार है.

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि यह आदेश मील का पत्थर साबित होगा. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि आज संविधान दिवस के मौके पर संविधान की जीत हुई है. मैं मांग करता हूं कि देवेंद्र फडणवीस तुरंत अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपे. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के स्वागत करते हैं. हमें पूरा विश्वास है कि देवेंद्र फडणवीस बहुमत हासिल करेंगे और यह सरकार पूरे पांच साल चलेगी.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 25.11.2019

03 persons arrested for consuming liquor at public places

        03 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-03, PS-17, Chandigarh against 03 persons who were arrested while consuming liquor at public places on 25.11.2019. Later they were released on bail.

Accident

A case FIR No. 290, U/S 279 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Narinderjit Singh R/o # 136, Sector-9-B, Chandigarh against Abansh Singh R/o # 713, Sector-11, Chandigarh.  He hit to complainant car No.CH01BA-0410 with his Land Rover car No. CH01AU0020 at Small Chowk, Sector 10, Chandigarh. None injured. Accused arrested and later released on bail. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          A case FIR No. 366, U/S 420, 511, 467, 471, 120-B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Pooja Handa R/o # 1208/1, Sector 43/B, Chandigarh who alleged that Gagan Handa and Sajjan Handa R/o # 1208/1, Sector-43-B, Chandigarh have cheated complainant in the matter of family property. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 367, U/S 420 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Surinder Kumar r/o # 554, Sector 16D, Chandigarh who alleged that Manpreet Singh r/o # Village Bhatauli, SAS Nagar, Mohali, did online fraud of Rs. 3,58, 000/- with complainant from 17.10.2019 to 20.07.2019. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 292, U/S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Capt. Satija, Director INS FIN Mart, IMF Pvt Ltd  R/o # 3608, Sector 32, Chandigarh unknown person who cheated complainant for Payment of Rs. 50,000/- through a fraudulent Email. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

          A lady resident of Chandigarh reported that Vikaram @ Guddu and dinesh Ram, Rahul all R/o # 134, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh, who abducted complainant’s daughter aged 16 years from her residence on 13.10.2019. A case FIR No. 288, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

          A lady resident of Sector 45, Chandigarh reported that unknown person stolen away gold ornaments from her residence after breaking the locks on 25.11.2019. A case FIR No. 290, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

SPG अधिनियम में जिन संशोधनों को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने SPG अधिनियम में जिन संशोधनों को मंजूरी दी है, उनके मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिजनों को अब विशेष सुरक्षा समूह (SPG) के कमांडो सुरक्षा प्रदान नहीं करेंगे.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार लोकसभा में एसपीजी (SPG) सुरक्षा बिल पेश किया है. इस नए बिल के मुताबिक अब पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को एसपीजी सुरक्षा नहीं दी जाएगी.

मौजूदा पीएम के परिवार को एसपीजी सुरक्षा तभी मिलेगी जब वह प्रधानमंत्री के साथ उनके सरकारी आवास पर रहता हो. पूर्व पीएम और उनके परिवार को पांच साल तक एसपीजी सुरक्षा दी जाएगी. लेकिन पूर्व पीएम के परिवार को तभी एसपीजी सुरक्षा दी जाएगी जब वह पूर्व पीएम के साथ रहता हो.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार गांधी परिवार के एसपीजी कवर को वापस ले चुकी है, इसलिए एसपीजी विधेयक हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण है। गांधी परिवार में सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्व प्रधनमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद से एसपीजी सुरक्षा कवर प्राप्त था।

इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी एसपीजी की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन सुरक्षा समीक्षा के बाद सभी से एसपीजी की सुरक्षा वापस ले ली गई। कांग्रेस ने एसपीजी सुरक्षा हटाने का विरोध किया है. कांग्रेस ने यह मुद्दा संसद में भी उठाया था और सड़क पर भी इसे लेकर प्रदर्शन किया था. 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा जेड प्लस सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है, वहीं सरकार के आदेश के अनुसार, गांधी परिवार को भी इसी ग्रेड के तहत सुरक्षा कवर बहुत जल्द प्रदान किया जाएगा. 

अलमारियों के ताले ठीक करने के बहाने चोरी करने वाले काबू

अपराध शाखा सैक्टर 26  पंचकुला की टीम द्वारा लोगों के घरो में अलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने ज्वैलरी चोरी कर फरार हो जाने वाले 5 आरोपियो से रिमांड के दौरान अमृतसर व मोहाली से चोरी की गई सोना व डायमण्ड की ज्वैलरी को बरामद कर लिया हैं। पाँचो आरोपियो को अपराध शाखा सैक्टर 26  की टीम द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है ।अपराध शाखा सैक्टर 26 की टीम को सूचना मिली थी की पंचकूला व चंडीगढ़ मे अलमारियों के लॉक ठीक करने के बहाने अलमारी से ज्वैलरी व कैश चोरी कर ले जाने वाला गिरोह सैैक्टर-4 की मार्र्किट में घुम रहा हैं। जिसके बाद अपराध शाखा की टीम सैक्टर-4 की मार्किट में पहुंची। जहां पर पांच संदिग्ध लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। जब पुलिस वहां पर पहुंची तो दो लोगों के पास बैग थे। जब बैगों की तलाशी ली गई तो बैग से हथोडी,लोहा,पलास,पेचकस,चाबियों का गुछा, व अन्य सामान बरामद हुआ। तलाशी के  दौरान एक व्यक्ति की जेब से सोने की चुडी बरामद हुई। जब पुलिस ने आरोप से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वे लोगों के घरों में अलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने जाते है और ज्वैलरी व कैश चोरी कर फरार हो जाते हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पंचकूला में भी चोरी की वारदात देने आये थे। आरोपियों की पहचान राजू सिंह,सतवंत सिंह,सुलेंदर सिंह,अर्जुन सिंह इंदौर मध्स प्रदेश निवासी व हरमेंद्र सिंह उदयपुर राजस्थान निवासी के रूप में हुई हैं । सभी आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है ।

नया वोटर आईडी कार्ड, और अशुद्धियाँ दूर करने के लिए आवाहन

पंचकूला, 25 नवंबर-

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्रों में फोटो युक्त मतदाता सूचियो के विशेष पुर्ननिरीक्षण को लेकर नगराधीश नवीन कुमार आहूजा की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों एवं अन्य संबंधित विभागो के साथ लघु सचिवालय के सभागार में बैठक हुई। 

बैठक में राजनैतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का अपने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रचार करवाएं। मतदाता सूचियों को त्रुटी रहित बनाने के लिए आयोग द्वारा नियुक्त बीएलओ का इस कार्य में पूर्ण सहयोग लें।

  उन्होंने बताया कि वोट बनवाने के लिए फार्म नं0 6, एनआरआई मतदाता की वोट बनवाने के लिए फार्म नं0 6ए, मतदाता की वोट कटवाने के लिए फार्म नं0 7, मतदाता की बनी हुई वोट में शुद्धि करवाने के लिए फार्म नं0 8, केवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतगर्त मतदाता की वोट का स्थान परिवर्तन करवाने के लिए फार्म नं0 8ए का प्रयोग करें।उन्होंने यह भी बताया कि 11-11-2019 से 20-12-2019 तक बीएलओ के माध्यम से मतदाता सत्यापन घर-घर जाकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मोबाईल ऐप के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान बीएलओ एक ही परिवार के मतदाताओं का फोटो, आयु, नाम, नातेदार के पते का मिलान करेगें। मतदाता एनएसवीपी साईट पर जाकर व एनएसवीपी मोबाईल ऐप से  अपना व अपने परिवार का लिंक संशोधन कर सकता है। बीएलओ मोबाईल ऐप के माध्यम से और बीएलओ माध्यम से अपना व अपने परिवार का लिंक संशोधन करवा सकता है। 

नगराधीश ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए कोई भी पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 01-01-2020 को 18 वर्ष की आयु है या इससे अधिक है, अपना वोट बनवा सकता है।  उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने आम नागरिको के लिए विशेष अभियान के तहत 30-12-2019 से 30-01-2020 के मध्य सभी मतदान केन्द्रों पर प्रत्येक कार्य दिवस के अतिरिक्त अवकाश के दिन भी फार्म प्राप्त करने के लिए विशेष तिथियां निर्धारित की है।

1. 04-01-2020 शनिवार
2. 05-01-2020 रविवार
3. 11-01-2020 शनिवार
4. 12-01-2020 रविवार

उपरोक्त कार्यालयों में सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहेंगें व आम जनता की फार्म भरने में सहायता करेगें । इनके पास मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण व सभी प्रकार के फार्म आम जनता के लिए निशुल्क मिलेगें।इस अवसर पर एसडीएम सुशील कुमार, तहसीलदार पंचकूला व तहसीलदार कालका उपस्थित थे।