असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और लघु व्यापारियों के साथ जिला प्रशासन ने एक बैठक का आयोजन किया गया

कोरल, पंचकूला, 30 नवंबर-

अंसगठित कामगारों के लिये प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन और लघु व्यापारियों के लिये प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजना का लाभ पंहुचाने के लिये असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और लघु व्यापारियों के साथ जिला प्रशासन ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की।

बैठक में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के लिये इस सामाजिक पेंशन योजना में अभी तक पंचकूला जिला से 19 हजार लोगों को रजिस्ट्रड किया जा चुका है। इस वर्ष तक अभियान चलाकर हमें 40 हजार पात्रों को इस सामाजिक पेंशन योजना के अंतर्गत शामिल करना है। इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की आयु वाले रिक्शा चालक, फेरीवाला, घरेलू कामगार, दर्जी, पानवाले, छोटी दुकानों वाले और 15 हजार रुपये प्रतिमाह से कम कमाने वाले इसी तरह के अन्य कामगार इसके लिये आवेदन कर सकते है। इसके लिये आधार कार्ड के साथ अपने जन-धन खाते के बैंक अकाउंट और बैंक अकाउंट के साथ रजिस्ट्रड मोबाईल नंबर लेकर निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर पर आवेदन किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों को इसके लिये हिदायतें जारी की जा चुकी है। इतना ही नहीं कॉमन सर्विस सेंटरों पर ऑपरेटरों को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने पर इनसेंटिव दिया जायेगा और जो ऑपरेटर इसमें ज्यादा रजिस्ट्रेशन करेंगा, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।

  उन्होंने बताया कि सरकार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और लघु व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिये कटिबद्ध है। इन्हीं मेहनती लोगों की वजह से देश और प्रदेश की आर्थिक दशा मजबूत होती हैं। अच्छे स्वास्थ्य और 60 साल की उम्र तक कमाने वाले इन लोगों को बुढ़ापें और बीमारियों के समय इस पेंशन से बहुत लाभ होगा। सामाजिक सुरक्षा की दिशा में यह एक बड़ा क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पात्र को 60 साल के बाद आजीवन 3 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि यदि पेेंशन धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को पेंशन का 50 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन के रूप में मिलेगा।

बैठक के दौरान केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने वैब कास्टिंग के माध्यम से श्रमिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के इस अभियान के अंतर्गत अगले पांच वर्षों में दस करोड़ लोगों को इन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक 48 लाख लोग इस योजना से जुड़ चुके है और मार्च 2020 तक एक करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों के लिये अगले छह वर्षों में 3 करोड़ लोगों को इस योजना से जोड़ा जायेगा। 2019-20 तक 50 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति 18 वर्ष की उम्र में आवेदन करता है तो उसे 55 रुपये प्रतिमाह देने पडेंगे। इतना ही पैसा सरकार भी उसकी स्कीम में डालेगी। यदि कोई व्यक्ति 29 वर्ष की आयु में जुड़ता है तो उसे हर माह 100 रुपये 60 वर्ष की उम्र तक जमा करवाने होगें। उन्होंने कहा कि इस पेंशन योजना का लाभ इतना है कि 60 वर्ष की आयु के बाद 30 वर्ष का अंशदान जोकि 36 हजार रुपये पड़ता है, वह एक वर्ष में लाभार्थी का प्राप्त हो जायेगा।

  इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा ने विस्तार से इस योजना के बारे में बताया। बैठक में रेहड़ी फड़ी, पोल्ट्री फार्म, ईंट भट्ठों और लघु व्यापारी संघों के सदस्य भी उपस्थित थे।  

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply